Advertisment

एक्टर सिम्बा नागपाल की एक और छलांग, बिग बॉस 15 के बाद अब सिम्बा नजर आएंगे इस शॉर्ट फिल्म में

New Update
एक्टर सिम्बा नागपाल की एक और छलांग, बिग बॉस 15 के बाद अब सिम्बा नजर आएंगे इस शॉर्ट फिल्म में

टेलीविज़न की दुनिया का एक उभरता हुआ सितारा जिसकी हैं लाखों की फैन फोल्लोविंग, जिसकी क्यूटनेस पर लड़कियां आहे भरती हैं और जिसकी पर्सनालिटी में शेर-सी दहाड़ हैं। जी हा, सिम्बा नागपाल, जिनकी चर्चा हर तरफ हैं, करियर की शुरुवात में अब सिम्बा लंबी से लंबी छलांग ले रहे हैं और अब बहुत ही जल्द सिम्बा नजर आनेवाले हैं मेड इन इंडिया पिक्चर्स और स्काई 247 के बैनर तले बनी शार्ट फ़िल्म 'स्मार्टर मेड' में।

Advertisment

publive-image

बिग बॉस 15 में एकदम शांत रहकर और बड़े ही प्यार और खूबसूरती से, अपने उम्दा खेल से लाखो दिलो की चाहत बन  चुके सिम्बा नागपाल, शार्ट फ़िल्म स्मार्टर मेड में एक माचो मैन का किरदार निभा रहे हैं। जिनके घर की मेड की खटपट उनका सर दर्द बन जाती हैं लेकिन बाद में उसी मेड  की तालमेल से बन जाता हैं सिम्बा का बिगड़ा काम। आपको बता दे कि सिम्बा नागपाल इसके पहले फिल्म 'भयम' और सीरियल 'शक्ति : आस्तित्व के अहसास ' में अहम रोल कर चुके हैं।

इस शार्ट फ़िल्म की डायरेक्टर हैं रोशन गैरी और प्रोड्यूसर हैं संतोष गुप्ता। सौम्या श्रीनाथ इसकी राइटर हैं। राम तिवारी द्वारा छायांकन किया गया हैं। संदीप बॉम्बले और अंकित पेडनेकर द्वारा संपादन, कार्यकारी निर्माता हैं पूजा अवधेश सिंह और मार्केटिंग हेड अभिषेक शर्मा हैं।

publive-image

इस शार्ट फ़िल्म में सिम्बा के साथ लीड में हैं एक्ट्रेस माही देशपांडे  जो एक मॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं जिनकी लाखो की फैन फोल्लोविंग हैं। इसके अलावा प्रियंका तिवारी क्राइम पेट्रोल शो में लीड करने के अलावा सीरियल लाल इश्क़, बड़े अच्छे लगते हैं के साथ-साथ दो से तीन फिल्मो में नजर आ चुकी हैं।

Advertisment
Latest Stories