/mayapuri/media/post_banners/0bcd1adec185611eaa25f1a67ae354f9f6d79c7a66de8b08b4727302109860e5.jpg)
फटा पोस्टर निकला, Shiv Shastri Balboa.... जी हाँ, एक्टर Anupam Kher की फ़िल्म Shiv Shastri Balboa का एक और पोस्टर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा हैं. पोस्टर के अंदर Anupam Kher का अंदाज देख अच्छे-अच्छो के पसीने छूट रहे हैं. यहाँ तक कि पोस्टर में Anupam Kher की सिक्स पैक बॉडी को देखकर अक्षय कुमार भी सन्न रह गए हैं और सोशल मीडिया पर अपने खास यार Anupam Kher को मस्ती भरे अंदाज़ में बधाई दे रहे हैं.
अक्षय लिखते हैं कि, 'अब बस करो. मैंने आपको बॉडी बनाने को कहा था पर आपने तो कुछ ज्यादा ही सीरियस ले लिया. पोस्टर काफी दिलचस्प लग रहा हैं. #ShivShashtriBalboa को ढेर सारी बधाई.
Dearest @AnupamPKher ! Stop it now! मैंने आपको बॉडी बनाने को कहा था! पर आपने तो कुछ ज़्यादा ही seriously ले लिया l Poster looks interesting. Good luck for #ShivShastriBalboa! Keep Going!💪🏻 pic.twitter.com/VG9CMUZ2X5
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 24, 2023
अक्षय कुमार के अलावा बॉलीवुड सुपरस्टार अनिल कपूर ने भी Anupam Kher के इस पोस्टर लुक की काफी सराहना की ' अपने अंदर के इस हीरो को सेलिब्रेट करने के लिए हम और इंतेजार नही कर सकते. #ShivShastriBalboa, आपके बेल्ट के अंदर का चिन्ह कमाल का हैं @AnupamPKher
Can't wait to celebrate the hero within each of us with #ShivShastriBalboa ! What a fitting notch in your belt @AnupamPKherpic.twitter.com/fcWvUt1oH2
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) January 24, 2023
आपको बता दे कि बॉलीवुड से Anupam Kher के इस लुक को देखकर काफी सितारें अपनी भावना को रोक नही पा रहे हैं और Shiv Shastri Balboa को सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं.
Dear @anupampkher! I have followed your journey as a friend and as a colleague. It is inspiring to see you keep on reinventing yourself at a jet speed. Poster looks interesting. Good luck for #ShivShastriBalboa! Keep Going! 💪 pic.twitter.com/TUudOVQKbh
— Rakesh Roshan (@RakeshRoshan_N) January 24, 2023
Anupam Kher, नीना गुप्ता, जुगल हंसराज, नरगिस फाखरी, शारिब हाशमी अभिनीत असामान्य रोमांच के साथ शिव शास्त्री बाल्बोआ एक आम आदमी की एक प्रेरणादायक फिल्म है. UFI एंटरटेनमेंट, Anupam Kher स्टूडियो और तरुण राठी द्वारा प्रस्तुत जिसके निर्माता हैं आशुतोष वाजपेयी.
इससे पहले मैरी कॉम ने फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया था. जिस कार्यक्रम में Anupam Kher ने मैरी कॉम के साथ एक दोस्ताना रिंग में मुकाबला किया! ऐसा लग रहा है कि यह फ़िल्म Anupam Kher की फिटनेस और लोकप्रियता को दूसरे स्तर पर ले जाएगी!
फ़िल्म 10 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी