Advertisment

अपारशक्ति खुराना ने  'बर्लिन' का अंतिम शेड्यूल पूरा किया

New Update
अपारशक्ति खुराना ने  'बर्लिन' का अंतिम शेड्यूल पूरा किया

-सुलेना मजुमदार अरोरा

बॉलीवुड अभिनेता अपारशक्ति खुराना ने अपनी अगली एक्शन थ्रिलर 'बर्लिन' की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म में अपारशक्ति के अलावा राहुल बोस और इश्वाक सिंह भी अहम भूमिका में हैं। अतुल सभरवाल के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दिल्ली, भोपाल, आगरा और मुंबई में सारे शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है। अपारशक्ति ने इस बारे में बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें निर्देशक अतुल के निर्देशन प्रक्रिया में इतना मजा आया कि अब वह अतुल के साथ एक कॉमेडी फिल्म करना चाहते हैं। अपारशक्ति कहते हैं, 'मुझे लगता है कि अतुल सर का सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा है, जिससे लोग बिल्कुल अनजान हैं। उनके इसी खूबी के कारण सेट पर सब कुछ आसानी से चलता रहा। एक तो उनका सेंस ऑफ ह्यूमर और दूसरा टीम वर्क। हम सब इसमें हमेशा साथ थे।'

Advertisment

publive-image

अपार शक्ति आगे कहते हैं, 'यहां कभी मैं शब्द का इस्तेमाल नहीं होता, क्योंकि हमेशा सर्वश्रेष्ठ टीम का साथ होता है यहां  तब जाकर हम शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। इस वज़ह से सबसे खूबसूरत टीम को अलविदा कहना और बर्लिन के सेट से कुछ यादगार यादें अपने साथ ले जाना एक अतुलनीय अनुभव था। पूरी टीम के साथ काम करने और अतुल सर के शानदार बुद्धिमत्ता को करीब से देखने में मजा आया। मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं कि कब आप सब लोग उनकी रची उस दुनिया को देख पाएंगे। ऑन टू द नेक्स्ट वन फ्रॉम हियर।'

publive-image

फिल्म का निर्माण ज़ी स्टूडियोज, सभरवाल और मानव श्रीवास्तव द्वारायिप्पी की याय मोशन पिक्चर्सके तहत किया जाएगा।

Advertisment
Latest Stories