सिंगर अरिजित सिंह की दिखी दरियादिली, डायरेक्टर हिमांशु मालिक की सिर्फ दोस्ती के खातिर उनकी आनेवाली फिल्म ‘चित्रकूट’ में गाया ये प्यार भरा गाना

New Update
सिंगर अरिजित सिंह की दिखी दरियादिली, डायरेक्टर हिमांशु मालिक की सिर्फ दोस्ती के खातिर उनकी आनेवाली फिल्म ‘चित्रकूट’ में गाया ये प्यार भरा गाना

कहते हैं सच्चा कलाकार वही हैं जो कोई भी परिस्थिति में अपनी कला को सबसे ऊपर रखे। और सच्ची इंसानियत वही हैं जो हर मुश्किलों में दूसरों के लिए खड़ा रहे। जी हां कुछ ऐसे ही हैं, बॉलीवुड के सबसे चहेते गायक अरिजित सिंह। जो आज के दौर के सबसे व्यस्त रहनेवाले गायक हैं। जिनकी मुंह मांगी फीस दे पाना, नए प्रोड्यूसर और नए डायरेक्टर के लिए आसान नहीं हैं।ऐसे में सिर्फ दोस्ती और नेकी की खातिर अरिजित जी दिखी दरियादिली।

publive-image

जी हा , फिल्म चित्रकूट से निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे एक्टर हिमांशु मालिक की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म चित्रकूट का गाना ‘मान ले’, अरिजित ने हिमांशु के खातिर ही गाया। नाम मात्र एक दोस्ती के टोकन के तरह अरिजित ने इस गाने के लिए बहुत कम पैसे लिए। अरिजित के साथ अपने यादों को ताजा करते हुए हिमांशु कहते हैं, 'मुझे याद हैं जब मैं 2007–8 में मुंबई आया था तब मेरी अरिजित से मुलाकात हुई थी उस समय वो नए–नए मुंबई आए हुए थे। मैं उस समय फिल्मों में अच्छा काम कर रहा था,वो किसी फिल्म के सेट या स्टूडियो में काम ढूंढने के लिए आए हुए था।हमारी मुलाकात तभी हुई और एक अच्छी दोस्ती बन गई। वो हमेशा से एक शानदार म्यूजिशियन रहे हैं।मैं उनके कुछ राग सुनता था और मुझे बहुत आनंद आता था। ये कुछ ऐसी यादगार शामें हैं जो मैंने उस अविस्मरणीय कलाकार के साथ बिताई थी , उसके बाद फिर मैं उनसे एक रियालिटी शो के बैक स्टेज मिला जहा मैं अपनी एक फिल्म प्रमोट करने आया था। मुझे याद हैं उस शाम भी मैंने उनके गाने को बहुत ही दिलचस्पी से सुना और मुझे बड़ा मजा आया और उसके बाद साल बीतते गए और वो आज एक मशहूर गायक के रूप में बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं।

publive-image

हिमांशु कहते हैं, 'जब मैं अपनी फिल्म चित्रकूट के थीम ट्रैक के लिए प्लेबैक सिंगर ढूंढ रहा था, मुझे सभी ने कहा कि अरिजित गाना गाने के मामले में काफी सेलेक्टिव हैं ,और ज्यातर ट्रैक्स को वो मना कर देते हैं जो उनको एप्रोच की जाती हैं। मैं थोड़ा संकोच करते हुए उनके मैनेजमेंट टीम तक पहुंचा और उन्हें ट्रैक भेजा और इसके साथ मैने अपना थोड़ा बैक ग्राउंड भेजा ताकि उसे देख कर अरिजित को पिछली बातें याद आ जाए।फिर क्या, कुछ घंटों के अंदर ही मुझे संदेश आया कि अरिजित ने गाना गाने के लिए हामी भर दी हैं।'

publive-image

आपको बता दे की ‘मान ले’ गाना तेजी से चार्ट में अपनी जगह बना रहा हैं। इस गाने को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं। गाने को 25 अप्रैल को अरिजित के जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया। गाने को कंपोज किया हैं सोमेश साहा ने और गीतकार हैं, दिव्या उन्नी और सोमेश साहा।

publive-image

अपनी फिल्म के बारे में बताते हुए हिमांशु कहते हैं, 'यह प्यार और बारीकियों के बारे में एक ध्यान है जो रिश्तों की अनिश्चित दुनिया के लिए बनाता है। यह भी प्यार पाने और खोने की एक साधारण सी कहानी है। 'चित्रकूट' वह स्थान है जहाँ राम और सीता ने वनवास के अपने शुरुवाती वर्ष बिताए थे, कुछ ग्रंथों में वे एक-दूसरे के साथ आनंद में रहने के लिए जाने जाते थे। चित्रकूट में रहने के बाद कभी नहीं, बल्कि उनके अपहरण के बाद उनका बंधन टूट गया था। वे अयोध्या में पुत्र, राजा, भाई थे- क्या वे उतने ही खुश थे जितने चित्रकूट में थे। जीवन और प्रेम का यही रूपक चित्र मेरे फिल्म का आधार बना।”

चित्रकूट अकबर अरेबियन मोजदेह और मोजतबा मूवीज द्वारा प्रस्तुत किया गया है और अकबर अरेबियन, हिमांशु मलिक द्वारा निर्मित है। हिमांशु मलिक द्वारा लिखित और निर्देशित, कलाकारों में औरित्रा घोष, विभोर मयंक, नैना त्रिवेदी, किरण श्रीनिवास, श्रुति बापना शामिल हैं।

Latest Stories