New Update
/mayapuri/media/post_banners/9c20457e253d6d9c26d7ff8e9195fd0d8ee3f9469805e24155603fb6208e2164.jpg)
साल 2007 में आई सुपरहिट फिल्म“लाइफ इन ए मेट्रो”का सीक्वल बनने की खबरें आ रही हैं। इस फिल्म में अर्जुन कपूर और करीना कपूर खान को कास्ट किया जाएगा।
फिल्मकार अनुराग बसु अपनी इस फिल्म का सीक्वल
दरअसल बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार अनुराग बसु अपनी इस फिल्म का सीक्वल बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है की अनुराग बसु ने इस फिल्म के सीक्वल की स्क्रिप्टिंग का काम पूरा कर लिया है और फिल्म की शूटिंग भी जल्द ही शुरु कर दी जाएगी।
पहले पार्ट “लाइफ इन ए मेट्रो” में
बता दें की इस फिल्म के पहले पार्ट “लाइफ इन ए मेट्रो” में चार कहानियां दिखाई गई थी जो कि शहर में रहने वाले चार अलग अलग लोगों की जिंदगी को बयां करती थी। इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी, शाइनी आहूजा, इरफान खान, शरमन जोशी, कंगना रनौत, कोंकणा सेन, धर्मेंद्र जैसे सुपरस्टार्स ने एक साथ काम किया था।
Latest Stories