Advertisment

‘स्वर्ण स्वर भारत‘ में विशेष अतिथि बनकर पहुंचे अरुण गोविल ने लिया कुछ मनमोहक और भक्तिमय परफॉर्मेंस का आनंद

New Update
‘स्वर्ण स्वर भारत‘ में विशेष अतिथि बनकर पहुंचे अरुण गोविल ने लिया कुछ मनमोहक और भक्तिमय परफॉर्मेंस का आनंद

ज़ी टीवी ने हाल ही में अपनी तरह के पहले भक्ति-गायन रियलिटी शो ‘स्वर्ण स्वर भारत‘ के  प्रीमियर के साथ सबको मंत्रमुग्ध कर दिया है। यह शो माननीय प्रधानमंत्री की अभिनव पहल ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव - भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ‘ के उपलक्ष्य में एक खास पहल है, जो हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का अभूतपूर्व उत्सव मनाता है। असल में दर्शक भी इस शो का काफी आनंद ले रहे हैं, जो उन्हें दोहों और भावपूर्ण भक्ति संगीत के माध्यम से सुनाई जाने वाली जानी-पहचानी सी कथाओं के जरिए अपनी जड़ों से जोड़ता है।

स्वर्ण स्वर भारत के मंच पर प्रेरणादायक एवं आध्यात्मिक प्रस्तुतियों के जरिए यह चैनल अपने दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। पहले भी इस शो ने मंच पर कुछ प्रसिद्ध गुरुओं को आमंत्रित करके इस मंच की शोभा बढ़ाई और प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया है। ऐसे में यह वीकेंड भी अलग नहीं होगा, जहां टीवी जगत में जाने-माने नाम और रामानंद सागर की ‘रामायण‘ में राम की भूमिका के लिए मशहूर कलाकर अरुण गोविल इस शो में नजर आएंगे।

publive-image

स्वर्ण स्वर भारत की शूटिंग के दौरान अरुण गोविल ने इस शो के टैलेंटेड प्रतिभागियों की भक्ति-भाव से परिपूर्ण प्रस्तुतियों का आनंद लिया। हालांकि ‘सुमति सीताराम‘ गीत पर सर्वश्रेष्ठ मिश्रा की मर्मस्पर्शी प्रस्तुति ने उन्हें इतना प्रभावित किया कि वो उन्हें आशीर्वाद देने और उनकी आवाज और इस शो की तारीफ करने से खुद को रोक ना सके।

अरुण गोविल ने सर्वश्रेष्ठ से कहा, 'आपकी आवाज में भगवान के प्रति जिस तरह की भक्ति है, मैं वाकई उसकी सराहना करता हूं। आपने बहुत सुंदर गाया। सबकुछ सुर में था। यह गाना सुनने में इतना हृदयस्पर्शी था कि मेरी अंतरात्मा में ‘बोलो राम सीताराम‘ ही गूंज रहा था।'

इस शो के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मध्यम उम्र की पीढ़ी अनजाने में हमारी संस्कृति से भटक गई थी, जिसका प्रभाव हमारे युवाओं पर पड़ा है। ऐसे में स्वर्ण स्वर भारत एक अद्भुत पहल है। आज मुझे लगता है कि इस शो के विचार की हमारे देश को बहुत जरूरत है। मैं वाकई यह मानता हूं कि यह शो भारत की दूरदृष्टि बनेगा और लोगों के जीवन में एक दिव्य परिवर्तन लाएगा। मुझे खुशी है कि इस मंच पर कथाओं और भक्ति संगीत के जरिए हमें अपनी भारतीय परंपराओं और सांस्कृतिक मूल्यों का ज्ञान प्राप्त हो रहा है।'

publive-image

जहां सर्वश्रेष्ठ का एक्ट निश्चित तौर पर आपका मनोरंजन और मार्गदर्शन करेगा, वही थोड़ा इंतजार कीजिए और इस शो के टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स की खूबसूरत परफॉर्मेंस देखने के लिए तैयार हो जाइए। हमारी समृद्ध भारतीय संस्कृति की बेहतरीन ऑडियो-विजुअल प्रस्तुति के साथ-साथ सभी टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स की करिश्माई परफॉर्मेंस का आनंद लेने के लिए देखिए स्वर्ण स्वर भारत, इस रविवार शाम 7 बजे से 9 बजे तक, सिर्फ ज़ी टीवी पर।

Advertisment
Latest Stories