/mayapuri/media/post_banners/880b29e93b423da5d1ac786fe92cab2f2fd837e01e8f3f559d8008e3f3f77317.jpg)
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन खान को लेकर पिछले दिनों चर्चा का विषय बने हुए थे। वहीं अब किंग खान की फैमिली में सब कुछ पहले की तरह नॉर्मल हो गया है। आर्यन खान भी काफी सुर्खियों में रहते है और उन्हें अक्सर स्पॉट भी किया जाता है। वहीं आर्यन खान एक एक्टर नही बल्कि प्रोड्यूसर बनना चाहते है, जिसकी शुरुआत उन्होंने कर दी है।
/mayapuri/media/post_attachments/065da798112b8fb061cf2a719137e54e204fbc286ca09887139b0f2bb6e8efe6.jpg)
आपको बता दें कि, आर्यन खान ने हाल ही में मुंबई के एक स्टूडियो में एक वेब सीरीज के लिए टेस्ट शूट किया है और वह इस प्रोजेक्ट को डायरेक्ट भी करने वाले है। वहीं उनका ये टेस्ट शूट शुक्रवार और शनिवार के दिन हुआ था। सूत्रों के मुताबिक, आर्यन खान इस प्रोजेक्ट को लिखने के अलावा इसे डायरेक्ट भी करेंगे, साथ ही आर्यन इस सीरीज की शूटिंग शुरू होने से पहले अपनी पूरी टीम को इसके बारे में समझाना चाहते थे।
/mayapuri/media/post_attachments/02b77c7e94aad1e1eeb95735fa5ca0bb921e6df45ce478609f4f168037716c36.png)
वहीं आर्यन खान इस प्रोजेक्ट पर पहले से ही प्री-प्रोडक्शन काम शुरू कर चुके है और बहुत ही जल्द शूटिंग की तारीखें भी तय कर दी जाएंगी। इसी के साथ शाहरुख की लाडली बेटी सुहाना खान के बारे में बात करें तो, सुहाना जोया अख्तर की वेब सीरीज में एक एक्ट्रेस के रूप में बॉलीवुड में अपना डेब्यू करेंगी।
/mayapuri/media/post_attachments/1487b07fa5c7afef20c1a84daefbe1feed1afb6b3765c4e811acdd68140350c4.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)