/mayapuri/media/post_banners/872fba1de49f806a16b1e47a8aba4862cd0a2e3cdde439c58ddf306c08a46517.jpg)
-सुलेना मजुमदार अरोरा
हालांकि कोरोना का प्रकोप अब कम नज़र आ रहा है लेकिन फिर भी अब वो पहले वाले दिन क्या वापस आएँगे जब होली की मस्ती में अनजानों के साथ भी लोग गले मिलकर होली मनाते थे? इस प्रश्न पर बॉलीवुड के सुपर स्टार, हर दिल अजीज, सलमान खान का कहना है, 'जो है सो है, इस सिचुएशन को बदलना हमारे हाथ में तो नहीं है, हम सिर्फ सेफ्टी रख सकते है। इसी स्थिति में हम सबको हर त्यौहार मनाना है। लास्ट ईयर डिस्टेंस वाली होली थी, इस वर्ष सावधानी के साथ आनन्द मनाने की बात हो रही है। 'होली के शुभ अवसर पर अपने फैंस, फॉलोअर्स को ढेरों बधाईयाँ देते हुए सलमान कहते हैं,'पिछले साल की तुलना में इस साल कोरोना कंट्रोल में है, ज्यादातर लोगों ने वैक्सीनेशन ले लिया है, तो अब प्रत्येक त्यौहार के प्रति लोगों का उत्साह बढ़ गया है, बहुत समय तक दोस्तों, रिश्तेदारों से दूर रहने के बाद अब फिर साथ मिलकर हर पर्व मनाने का जोश सबमें नजर आ रहा है। लेकिन फिर भी हमे सावधान तो रहना ही चाहिए और सेफ होली खेलना चाहिए।'
बचपन में खेली गई होली त्योहार को याद करते हुए सलमान खान ने कहा था,'बचपन के दिन बड़े मस्त मौले वाले थे। कोई भी त्योहार हो, हम बच्चों के लिए मस्ती करने और एंजॉय करने का एक अवसर होता था, जैसा कि सबको पता है कि हमारे घर में सभी त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता रहा है, जब से होश सम्भाला है तब से देखता रहा हूँ कि हर त्यौहार पर हमारे घर में रौनक लग जाती थी, इंडस्ट्री के बड़े बड़े दिग्गज से लेकर इंडस्ट्री के बाहर के लेजेंड्स सब घर पर मिलने आते और हम लोग भी उनसे मिलने जाते थे। मौका पाते ही हम सब भाई लोग होली की मस्ती में डूबने के लिए घर से निकल पड़ते थे और फिर दोस्तों की टोलियों के साथ रंगों का खेल शुरु होता था, शाम तक सर से पांव तक रंग में भीग कर फिर समुद्र के पानी से उसे उतारा जाता था, घर पर तरह तरह के पकवान बनते थे। खूब मस्ती करते थे। आज भी होली का त्योहार हमारे घर पर मनाई जाती है। आज की स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हर त्यौहार मनाना एक न्यू नॉर्मल होता जा रहा है। हम सब अपने घर पर, अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ हर त्यौहार मनाते है। हां यह सही है कि अब पहले की तरह रंग में सराबोर होकर होली मनाने वाले दिन नहीं रहे, फिर भी अपने भाई बहनों के बच्चों के साथ होली का भरपूर आनन्द लेता हूं। पूरा फैमिली साथ में लंच डिनर करते है और सबको विश करते हुए यह स्पेशल दिन हम मानते है।'