/mayapuri/media/post_banners/ab5335995400a5d68ee427d32633e200f268def40bb6289e90560371bf69b8d8.jpg)
भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर हमें हमेशा के लिए अलविदा कह गई है। उनके जाने से देश को गहरा सदमा पहुंचा है। लता मंगेशकर ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली है। वहीं लता मंगेशकर की बहन और जानी-मानी सिंगर आषा भोसले ने अपनी दीदी की याद में एक पोस्ट शेयर की है।
/mayapuri/media/post_attachments/7bd206fdb6b1575841f47891aa28cb21a421dfc9f997dd9b764c2f6f9f709046.jpg)
आपको बता दें कि, बेहद मशहूर सिंगर और लता मंगेशकर की छोटी बहन आशा भोसले ने बचपन की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- बचपन के दिन भी क्या दिन थे, दीदी और मैं...। वहीं इस तस्वीर में आशा भोसले और लता मंगेशकर दोनों ही कैमरे को देखकर पोज देती हुई नजर आ रही है। इस तस्वीर को देखने के बाद लोग काफी भावुक हो रहे है साथ ही तस्वीर को काफी प्यार भी दे रहे है।
वहीं लता मंगेशकर करीब एक महीने से अस्पताल में आईसीयू में थी। उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था। इसी बीच वो 6 फरवरी की सुबह अपनी जिंदगी की जंग हार गई और उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस लीं। लता मंगेशकर के निधन के बाद पूरा देश शोक में डूबा हुआ दिखाई दिया। वहीं लता मंगेशकर और आशा भोसले की बॉन्डिंग काफी पसंद की जाती थी। कई शोज़ में दोनों बहनों को साथ में परफॉर्म करते भी देखा गया है।
/mayapuri/media/post_attachments/ab924247620a3ec0ccb756ca994608bd9a8dff87b6321125245d095d4f73bc63.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)