/mayapuri/media/post_banners/b94c7be0abc2f20ab85f8b8b84fdfb4a8d656306e48451b12bd275bccf84b28b.jpg)
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस अथिया शेट्टी अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में छाई रहती है। पिछले काफी समय से क्रिकेटर केएल राहुल और अथिया शेट्टी एक दूसरे को डेट कर रहे है। वहीं कई दिन से इनकी शादी की खबरें भी काफी चर्चा में है साथ ही ये खबर भी आ रही है कपल अपने नए फ्लैट में लिव-इन में रहने वाला है। इसी बीच अब इन सब बातों पर अथिया शेट्टी का बयान सामने आया है।
/mayapuri/media/post_attachments/fc9e145492705dd5c758d64ab68120a9ae716003417b1bd67f94cb05eb4a896a.jpg)
आपको बता दें कि, केएल राहुल संग शादी से पहले लिव-इन की अफवाह पर अथिया शेट्टी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। अथिया ने कहा- मैं किसी के साथ नहीं, बल्कि अपने पैरेंट्स के साथ मूव कर रही हूं। इसे नए घर में मैं और मेरी फैमिली रहेंगे।' वही शादी की अफवाह पर आथिया ने कहा- 'मैं इनमें से किसी भी सवाल का जवाब नहीं दूंगी, मैं इन सब चीजों से थक गई हूं और मुझे अब इन बातों पर हंसी आती है। लोग जो सोचना चाहते है वो सोच सकते है।
/mayapuri/media/post_attachments/9c2304d1c4ed100e111e333698e98cf1df86be3d7705e0e787bc76f30ac4c5d2.jpg)
वहीं एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो, आथिया शेट्टी आखिरी बार फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' में नजर आई थीं। जिसके बाद अब एक्ट्रेस जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी डेब्यू करने जा रही हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/6628d0e7af20df0f4265eeff3bdb9e6255ddecc4ca33cb0f3f3e1811ed093546.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)