/mayapuri/media/post_banners/03315c95e3aed1dd4c84c1d82416067d9cd33319522ac8143469c9bb7880681e.jpg)
बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर आयुष्मान खुराना इनदिनों अपनी फिल्म ‘अनेक’ के चलते चर्चा का विषय बने हुए है। वहीं मच अवेटेड फिल्म अनेक 13 मई को रिलीज की जानी थी लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई है। फिल्म अनेक अब 27 मई के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
आपको बता दें कि, एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर करके इस बात की जानकारी दी है। वहीं इस फिल्म को जाने-माने निर्देशक अनुभव सिन्हा बना रहे है। जो कि काफी जबरदस्त होने वाली है। इसी के साथ फिल्म अनेक’ पहले रणवीर सिंह की फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' के साथ क्लैश करने वाली थी, लेकिन अब फिल्म ‘अनेक’ की रिलीज डेट बदल दी गई है।
ये दोनों फिल्में अब बॉक्स ऑफिस पर अलग-अलग रिलीज होंगी। साथ ही दोनों फिल्मों के मेकर्स ने ये फैसला इसलिए लिया है ताकि दर्शकों का ध्यान दोनों फिल्मों की ओर आकर्षित हो। वहीं यह एक सोशल-पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म होगी। साथ ही फिल्म 'आर्टिकल 15' के बाद एक्टर आयुष्मान खुराना एक बार फिर से सिरीयस किरदार में नजर आएंगे।