Advertisment

'ZEE बाइस्कोप पर 14 जनवरी को प्रदर्शित होगी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर आधारित फिल्म 'बाबुल

New Update
'ZEE बाइस्कोप पर 14 जनवरी को प्रदर्शित होगी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर आधारित फिल्म 'बाबुल

-सुलेना मजुमदार अरोरा

मकर संक्रांति के शुभावसर पर जी बाइस्कोप पर देखिए बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ पर सामाजिक भोजपुरी फिल्म 'बाबुल'।
वर्ल्डवाइड के बैनर तले निर्मित रत्नाकार कुमार और अवधेश मिश्रा की भोजपुरी फ़िल्म ' बाबुल' का भव्य प्रीमियर पटना,वाराणसी और मुम्बई में शानदार तरीके से संपन्न हुआ है। अब भोजपुरिया दर्शकों की डिमांड पर मकर सक्रांति के शुभावसर यानी कि 14 जनवरी को 'बाबुल' पर चैनल  **ZEE बाइस्कोप** पर प्रदर्शित किया जाएगा। यह फ़िल्म एक मजदूर और लाचार पिता के सपनों और हकीकत के बीच द्वंद की कहानी है। इसमें अवधेश मिश्रा का किरदार ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर का है, जिसकी दो बेटियां हैं और वह उसके लिए बड़े-बड़े सपने संजोता है।

लेकिन हकीकत कुछ और ही है। यह फ़िल्म एक सामाजिक संदेश देती है। फ़िल्म बाबुल के निर्माता रत्नाकर कुमार, निर्देशक अवधेश मिश्रा, प्रस्तुतकर्ता वर्ल्डवाइड के साथ जितेंद्र गुलाटी हैं। म्यूजिक साबिर सुल्तान खान, हितेश सोनिक और साजन मिश्रा का है। लिरिक्स आशुतोष तिवारी, बोद्धव्य, ए एम तुराज़, सिंगर अमीर खान, शवाब साबिर, नाज़िम अली सिद्दीकी, रेखा भारद्वाज, स्निग्धा सरकार व ऐश्वर्या मजूमदार है, एक्टर अवधेश मिश्रा, नीलम गिरी, शशि रंजन, अनिता रावत, देव सिंह, संतोष पहलवान, रोहित सिंह मटरू, हीरा यादव, अम्बिका वाणी, बबलू खान, कमलकांत मिश्रा कमलेश मिश्रा और प्रीति सिंह मुख्य भूमिका में हैं।

यहाँ देखे तस्वीरें:

publive-image

Advertisment
Latest Stories