/mayapuri/media/post_banners/2081d07b333c28b4031af1a9ea06ee835d3269571a67cb7bd54b1035a799c24c.jpg)
बांग्लादेश की बेहद मशहूर और टैलेंटेड अभिनेत्री राइमा इस्लाम शिमू कुछ दिन पहले लापता हो गई थी। वहीं उनके लापता होने के बाद काफी छानबीन की गयी थी जिसके बाद एक्ट्रेस का शव मिला है। ढाका के केरानीगंज ब्रिज के पास एक बोरी में एक्ट्रेस राइमा इस्लाम शिमू की बॉडी मिली है। वही इसके बाद लोगों ने इस घटना की सूचना वहां की स्थानीय पुलिस को दी है।
आपको बता दें कि, पुलिस जांच के मुताबिक सोमवार की सुबह कदम टोली इलाके में अलीपुर के पास कुछ स्थानीय लोगों को राइमा इस्लाम शिमू का शव मिला है। इस मामले पर पुलिस का कहना है कि, एक्ट्रेस राइमा इस्लाम शिमू के शरीर पर कई चोट के निशान है और उन्हें इस बात का शक है कि, अपराधियों ने रविवार के दिन राइमा की हत्या की और शव को पुल के पास फेंक दिया।
वहीं एक्ट्रेस राइमा के शव को पोस्टमार्टम के लिए वहां के मिटफोर्ट अस्पताल के मुर्दाघर भेज दिया गया है और स्थानीय पुलिस स्टेशन में एक अननैचुरल डेथ की सूचना दी है। जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस राइमा के पति शखावत अली नोबेल और उनके ड्राइवर को इस हत्या के मामले में पूछताछ के लिए पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।