Advertisment

बांग्लादेशी एक्ट्रेस राइमा इस्लाम शिमू की बोरी में मिली लाश

New Update
बांग्लादेशी एक्ट्रेस राइमा इस्लाम शिमू की बोरी में मिली लाश

बांग्लादेश की बेहद मशहूर और टैलेंटेड अभिनेत्री राइमा इस्लाम शिमू कुछ दिन पहले लापता हो गई थी। वहीं उनके लापता होने के बाद काफी छानबीन की गयी थी जिसके बाद एक्ट्रेस का शव मिला है। ढाका के केरानीगंज ब्रिज के पास एक बोरी में एक्ट्रेस राइमा इस्लाम शिमू की बॉडी मिली है। वही इसके बाद लोगों ने इस घटना की सूचना वहां की स्थानीय पुलिस को दी है।

Advertisment

publive-image

आपको बता दें कि, पुलिस जांच के मुताबिक सोमवार की सुबह कदम टोली इलाके में अलीपुर के पास कुछ स्थानीय लोगों को राइमा इस्लाम शिमू का शव मिला है। इस मामले पर पुलिस का कहना है कि, एक्ट्रेस राइमा इस्लाम शिमू के शरीर पर कई चोट के निशान है और उन्हें इस बात का शक है कि, अपराधियों ने रविवार के दिन राइमा की हत्या की और शव को पुल के पास फेंक दिया।

publive-image

वहीं एक्ट्रेस राइमा के शव को पोस्टमार्टम के लिए वहां के मिटफोर्ट अस्पताल के मुर्दाघर भेज दिया गया है और स्थानीय पुलिस स्टेशन में एक अननैचुरल डेथ की सूचना दी है। जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस राइमा के पति शखावत अली नोबेल और उनके ड्राइवर को इस हत्या के मामले में पूछताछ के लिए पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

Advertisment
Latest Stories