Advertisment

Sa Re Ga Ma Pa में बप्पी लहरी को याद करते हुए कुमार सानू ने कहा, “बप्पी दा एक खूबसूरत याद बनकर हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे”

Sa Re Ga Ma Pa में बप्पी लहरी को याद करते हुए कुमार सानू ने कहा, “बप्पी दा एक खूबसूरत याद बनकर हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे”
New Update

ज़ी टीवी हाल ही में अपना सबसे प्रतिष्ठित और सबसे लंबे समय तक चलने वाला रियलिटी शो सारेगामापा 2021 लेकर आया, जो आज भी देश के संगीतप्रेमियों के दिलों में बसता है। जहां इस शो की जोरदार शुरुआत हुई, वहीं इसके टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स ने दर्शकों को खासा इम्प्रेस कर लिया है। अब इस रविवार दर्शकों को एक ट्रीट मिलने वाली है, जहां कुमार सानू इस शो में ‘इंडिया की फरमाइश, फिनाले की आज़माइश‘ थीम पर जजों के साथ मंच की शोभा बढ़ाएंगे।

publive-image

जहां इस शो में फिनाले की रेस शुरू हो चुकी है और कंटेस्टेंट्स अपना बेस्ट देने में जुटे हैं, वहीं इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स और जजों ने एक ब्रेक लेकर बप्पी दा के संगीतमय सफर को सेलिब्रेट करने का फैसला किया। हाल ही में इस लेजेंडरी सिंगर का निधन हो गया। जहां वो हम सभी के दिलों में एक बड़ा-सा खालीपन छोड़ गए, वहीं उनका सदाबहार संगीत हमेशा अमर रहेगा। उनकी विरासत को सेलिब्रेट करने के लिए कुमार सानू ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए इस लेजेंडरी सिंगर का दिल छू लेने वाला सदाबहार गीत ‘चिरौदिनी तुमि जे आमार‘ गाया। उस एक पल में ज्यूरी मेंबर्स, जज और सभी पार्टिसिपेंट्स उनके साथ शामिल हो गए और गाने के अंत में सभी की आंखों में आंसू थे। इस पूरी टीम ने लेजेंडरी ‘किंग ऑफ डिस्को‘ को अपने म्यूज़िकल अंदाज़ में एक दिल छू लेने वाली श्रद्धांजलि दी।

publive-image

सारेगामापा के सेट पर कुमार सानू ने कहा, “बप्पी दा हमेशा एक खुशमिजाज इंसान के तौर पर याद रखे जाएंगे। मैंने उनके साथ बहुत-से गाने गाए हैं। उन्होंने म्यूज़िक इंडस्ट्री को कई सदाबहार गाने दिए हैं और कुछ म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट्स भी पेश किए हैं। वो एक बेहतरीन गायक होने के अलावा दिल से एक खूबसूरत इंसान भी थे। दुर्भाग्य से वो पिछले कुछ महीनों से बीमार थे और ऐसे में हम सिर्फ उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर सकते हैं। भले ही आज वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन फिर भी वो एक खूबसूरत याद बनकर हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे।”

publive-image

शंकर महादेवन ने आगे कहा, “अभी कुछ एपिसोड्स पहले ही बप्पी दा सारेगामापा के मंच पर आए थे। यकीनन वो हमेशा से एक बढ़िया सिंगर थे और भले ही उनकी कमी कभी पूरी नहीं हो सकती, हम उनके सदाबहार गानों के जरिए उन्हें हमेशा याद रखेंगे।”

कुमार सानू के इस हृदयस्पर्शी ट्रिब्यूट के गवाह बनने के लिए देखिए सारेगामापा, इस रविवार रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!

#kumar Sanu #Sa Re Ga Ma Pa #Bappi Da #Bappi Lahiri on Sa Re Ga Ma Pa
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe