/mayapuri/media/post_banners/31a79605f828e03ed2fbc8b71f0f13adbd0db8fbba0a6e0fe414243e7a647edc.jpg)
पिछले 2 वर्षों से ज़ी टीवी के शो ‘भाग्य लक्ष्मी’ ने अपनी दिलचस्प कहानी और लक्ष्मी (ऐश्वर्या खरे) और ऋषि (रोहित सुचंती) की जिंदगी में आने वाले नए-नए मोड़ के साथ दर्शकों के बीच दिलचस्प जगाए रखी है। इस शो के बड़ी संख्या में दर्शक बन गए हैं और ऐसे में रुरिश्मी के फैंस भी दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में दर्शकों ने देखा कि किस तरह लक्ष्मी को बचाने की ऋषि की तमाम कोशिशों के बावजूद लक्ष्मी को पागलखाने ले जाया गया। जहां ऋषि लक्ष्मी को पागलखाने से निकालने की जद्दोजहद कर रहा है, वहीं असल ज़िंदगी में रोहित खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि उन्हें ऐसा किरदार निभाने का मौका मिला जो एक्टर के रूप में उन्हें चैलेंज करता है, साथ ही मानसिक विकार से जूझ रहे लोगों के साथ संयम और संवेदनशीलता के साथ पेश आने का महत्व बताता है।
इस शो के दौरान हमने देखा है कि लक्ष्मी ने कितनी समझदारी से ऋषि का ख्याल रखा और अब ऋषि की बारी है कि वो मानसिक रूप से बीमार लक्ष्मी का ख्याल रखे, जो एक भयानक एक्सीडेंट के बाद अपनी याददाश्त खो चुकी है। रोहित सुचंती अपनी इस भूमिका को बखूबी निभा रहे हैं, जहां उन्होंने ऐसे संवेदनशील रोल को निभाने के बाद खुद में आए बदलाव के बारे में चर्चा की।
रोहित कहते हैं, ‘‘इस शो का वर्तमान ट्रैक बड़ा दिलचस्प है और मैं इसका पूरा मजा ले रहा हूं क्योंकि ऋषि के किरदार में पूरी तरह से बदलाव आ चुका है। कोई नहीं जानता कि आखिर लक्ष्मी बच्चों की तरह बर्ताव क्यों कर रही है और सभी उसे पागल कहकर बुला रहे हैं लेकिन ऋषि लक्ष्मी पर विश्वास करता है और उसका ख्याल रख रहा है। इसकी शूटिंग से पहले मेरी टीम ने मुझे रिफरेंस के तौर पर फिल्म ‘सदमा‘ में कमल हासन के किरदार के बारे में बताया और हम सभी जानते हैं कि वो फिल्म कितनी बेहतरीन है। मैंने वो फिल्म देखी और उस बदलाव को समझा, जिससे ऋषि का किरदार गुजर रहा था।”
वो आगे कहते हैं, ‘‘ऐसा कई बार होता है, जब असल जिंदगी में भी इस तरह के हालात बनते हैं जहां लोग मानसिक दिक्कतों से गुजर रहे लोगों के प्रति इतने संवेदनशील नहीं होते। लेकिन ऋषि के किरदार में आए इस बदलाव को निभाने के बाद मैंने महसूस किया कि मनोविकारों का सामना कर रहे लोगों के प्रति संयम बरतना और संवेदनशील रहना कितना जरूरी है। इस सीक्वेंस के जरिए हम अपने दर्शकों को एक संदेश देना चाहते हैं कि ऐसे लोगों के लिए के लिए थोड़ी-सी मदद भी उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव ला सकती है। मैं बताना चाहूंगा कि ऐश्वर्या इस ट्रैक में शानदार काम कर रही हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि दर्शक भी हमें अपना ढेर सारा प्यार देंगे।”
जहां रोहित का यह जज़्बाती अंदाज़ आपके दिलों को छू लेगा, वहीं इस शो में आने वाला ड्रामा देखने के लिए तैयार हो जाइए जहां बलविंदर (अंकित भाटिया) लक्ष्मी को अगवा करने की योजना बनाता है और अपनी शातिर योजना को अंजाम देता है। क्या ऋषि लक्ष्मी को ढूंढकर उसे वक्त रहते बचा पाएगा? या फिर वो लक्ष्मी को हमेशा के लिए खो देगा?
आगे क्या होगा, जानने के लिए देखिए ‘भाग्य लक्ष्मी’, रोज रात 8:30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!