Advertisment

बर्थडे स्पेशल भाग्यश्री: Salman Khan ने ऐसा क्या कर दिया था, कि एक सीन के बाद फूटफूट कर रोने लगीं थीं Bhagyashree?

author-image
By Chhavi Sharma
बर्थडे स्पेशल भाग्यश्री: Salman Khan ने ऐसा क्या कर दिया था, कि एक सीन के बाद फूटफूट कर रोने लगीं थीं Bhagyashree?
New Update

'मैंने प्यार किया' के इस सीन के बाद क्यों रोने लगीं थीं भाग्यश्री ? (Salman Khan and Bhagyashree)

publive-image बॉलीवुड में फिल्म 'मैंने प्यार किया' से एंट्री करने वाली अभिनेत्री भाग्यश्री आज 54 वर्ष की हो गई हैं। भाग्यश्री ने बॉलीवुड में चुलबुली अदाओं से दर्शको को अपना दीवाना बनाया है। भाग्यश्री ने अपने अभिनय जीवन की शुरुआत वर्ष 1987 में टीवी पर प्रसारित अमोल पालेकर की 'कच्ची धूप' से की। इसके बाद भाग्यश्री ने बॉलीवुड में अपना करियर 1989 में फिल्म 'मैने प्यार किया' से शुरू किया। सूरज बडज़ात्या निर्देशित इस फिल्म में सलमान खान और भाग्यश्री की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। 19 साल की उम्र में में भाग्यश्री ने अपने बचपन के दोस्त हिमालय दासानी से शादी की थी। शादी के बाद भाग्यश्री की 'कैद में है बुलबुल', 'त्यागी', 'पायल' और 'घर आया मेरा परदेसी' जैसी कुछ फिल्मों में आई। साथ ही भाग्यश्री ने भोजपुरी, मराठी और तेलगु फिल्मों में भी अभिनय किया। publive-image

लेकिन क्या आप जानते है कि सलमान खान के साथ हिट फिल्म 'मैंने प्यार किया' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री ने साल 1990 में अपने दोस्त हिमालय दासानी से शादी की थी। शादी के कई साल बाद उन्होंने ये खुलासा किया था कि वो अपने पति से डेढ़ साल तक अलग भी रही थीं। लेकिन, यहां हम आपको भाग्यश्री और सलमान (Salman Khan and Bhagyashree) की फिल्म 'मैनें प्यार किया' से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं...

सीन के बाद सलमान ने क्या पूछा ?

publive-image

साल 1989 में आई फिल्म 'मैंने प्यार किया' का गाना 'कबूतर जा-जा' उस समय काफी हिट हुआ था। ऐसा बताया जाता है कि इस गाने में सलमान खान को उनके साथ बाहों में भरने वाला एक सीन करना था। जैसे गाने के इस सीन को शूट किया गया, तो सीन शूट होने के तुरंत बाद ही भाग्यश्री फूट-फूट कर रोने लगीं। भाग्यश्री को रोता हुआ देखकर सलमान खान बहुत घबरा गए (Salman Khan and Bhagyashree), और उन्होंने तुंरत ही भाग्यश्री से पूछा- क्या मैंने कुछ गलत कर दिया ?

डायरेक्टर ने दी मन मुताबिक सीन करने की इजाज़त

publive-image

सलमान के पूछने पर भाग्यश्री (Salman Khan and Bhagyashree) ने उनकी बात का जवाब न में दिया। गाने का ये सीन शूट हो जाने के बाद फिल्म 'मैंने प्यार किया' के डायरेक्टर ने भाग्यश्री से उनके रोने की वजह पूछी। तो उन्होंने बताया कि वो एक रुढ़िवादी परिवार से हैं। उनके परिवार ने आजतक उन्हें चूड़ीदार के अलावा कोई भी एक्पोज करने वाली ड्रेस पहनने की इजाज़त नहीं दी। इसी वजह से बाहों में भरने वाला सीन करने से वो घबरा गईं और रोने लगीं।

राजघराने से हैं भाग्यश्री

publive-image

यहां तक कि इसके बाद तो डायरेक्टर ने भाग्यश्री (Salman Khan and Bhagyashree) को अपनी मर्जी के मुताबिक सीन करने की इजाजत दे दी थी। बता दें, कि भाग्यश्री का जन्म महाराष्ट्र के सांगली में पटवर्धन राजघराने में हुआ था। उनके पिता विजय सिंहराव माधवराव पटवर्दन सांगली के राजा माने जाते हैं। तीन बहनों में भाग्यश्री सबसे बड़ी हैं। अपनी पहली फिल्म यानी 'मैंने प्यार किया' के बाद ही भाग्यश्री ने शादी करने का फैसला कर लिया था।

शादी के बाद खत्म हो गया करियर

publive-image

पहली फिल्म से भाग्यश्री ने इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना ली थी। फिल्म में सलमान खान (Salman Khan and Bhagyashree) के साथ उनकी केमेस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया। उस समय तो ऐसा भी माना जाने लगा था कि आगे चलकर भाग्यश्री उस दौर की बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर देंगी, लेकिन उन्होंने हिमालय दासानी से शादी कर ली। और शादी के बाद उनका करियर पूरी तरह से खत्म हो गया था।

साल 2022 कि इस फिल्म में नज़र आई थी भाग्यश्री

publive-image लेकिन कई सालों बाद भाग्यश्री ने अभिनेत्री कंगना रनौत कि फिल्म थलाइवी से बॉलीवुड में कमबैक किया इससे पहले वह तमिल तेलगु फिल्मों में नज़र आई हैं इसके बाद वह  2022 कि फिल्म 'राधे श्याम' में भी नज़र आई थी

'मैंने प्यार किया' के इस सीन के बाद क्यों रोने लगीं थीं भाग्यश्री ? (Salman Khan and Bhagyashree)

publive-image बॉलीवुड में फिल्म 'मैंने प्यार किया' से एंट्री करने वाली अभिनेत्री भाग्यश्री आज 54 वर्ष की हो गई हैं। भाग्यश्री ने बॉलीवुड में चुलबुली अदाओं से दर्शको को अपना दीवाना बनाया है। भाग्यश्री ने अपने अभिनय जीवन की शुरुआत वर्ष 1987 में टीवी पर प्रसारित अमोल पालेकर की 'कच्ची धूप' से की। इसके बाद भाग्यश्री ने बॉलीवुड में अपना करियर 1989 में फिल्म 'मैने प्यार किया' से शुरू किया। सूरज बडज़ात्या निर्देशित इस फिल्म में सलमान खान और भाग्यश्री की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। 19 साल की उम्र में में भाग्यश्री ने अपने बचपन के दोस्त हिमालय दासानी से शादी की थी। शादी के बाद भाग्यश्री की 'कैद में है बुलबुल', 'त्यागी', 'पायल' और 'घर आया मेरा परदेसी' जैसी कुछ फिल्मों में आई। साथ ही भाग्यश्री ने भोजपुरी, मराठी और तेलगु फिल्मों में भी अभिनय किया। publive-image

लेकिन क्या आप जानते है कि सलमान खान के साथ हिट फिल्म 'मैंने प्यार किया' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री ने साल 1990 में अपने दोस्त हिमालय दासानी से शादी की थी। शादी के कई साल बाद उन्होंने ये खुलासा किया था कि वो अपने पति से डेढ़ साल तक अलग भी रही थीं। लेकिन, यहां हम आपको भाग्यश्री और सलमान (Salman Khan and Bhagyashree) की फिल्म 'मैनें प्यार किया' से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं...

सीन के बाद सलमान ने क्या पूछा ?

publive-image

साल 1989 में आई फिल्म 'मैंने प्यार किया' का गाना 'कबूतर जा-जा' उस समय काफी हिट हुआ था। ऐसा बताया जाता है कि इस गाने में सलमान खान को उनके साथ बाहों में भरने वाला एक सीन करना था। जैसे गाने के इस सीन को शूट किया गया, तो सीन शूट होने के तुरंत बाद ही भाग्यश्री फूट-फूट कर रोने लगीं। भाग्यश्री को रोता हुआ देखकर सलमान खान बहुत घबरा गए (Salman Khan and Bhagyashree), और उन्होंने तुंरत ही भाग्यश्री से पूछा- क्या मैंने कुछ गलत कर दिया ?

डायरेक्टर ने दी मन मुताबिक सीन करने की इजाज़त

publive-image

सलमान के पूछने पर भाग्यश्री (Salman Khan and Bhagyashree) ने उनकी बात का जवाब न में दिया। गाने का ये सीन शूट हो जाने के बाद फिल्म 'मैंने प्यार किया' के डायरेक्टर ने भाग्यश्री से उनके रोने की वजह पूछी। तो उन्होंने बताया कि वो एक रुढ़िवादी परिवार से हैं। उनके परिवार ने आजतक उन्हें चूड़ीदार के अलावा कोई भी एक्पोज करने वाली ड्रेस पहनने की इजाज़त नहीं दी। इसी वजह से बाहों में भरने वाला सीन करने से वो घबरा गईं और रोने लगीं।

राजघराने से हैं भाग्यश्री

publive-image

यहां तक कि इसके बाद तो डायरेक्टर ने भाग्यश्री (Salman Khan and Bhagyashree) को अपनी मर्जी के मुताबिक सीन करने की इजाजत दे दी थी। बता दें, कि भाग्यश्री का जन्म महाराष्ट्र के सांगली में पटवर्धन राजघराने में हुआ था। उनके पिता विजय सिंहराव माधवराव पटवर्दन सांगली के राजा माने जाते हैं। तीन बहनों में भाग्यश्री सबसे बड़ी हैं। अपनी पहली फिल्म यानी 'मैंने प्यार किया' के बाद ही भाग्यश्री ने शादी करने का फैसला कर लिया था।

शादी के बाद खत्म हो गया करियर

publive-image

पहली फिल्म से भाग्यश्री ने इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना ली थी। फिल्म में सलमान खान (Salman Khan and Bhagyashree) के साथ उनकी केमेस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया। उस समय तो ऐसा भी माना जाने लगा था कि आगे चलकर भाग्यश्री उस दौर की बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर देंगी, लेकिन उन्होंने हिमालय दासानी से शादी कर ली। और शादी के बाद उनका करियर पूरी तरह से खत्म हो गया था।

साल 2022 कि इस फिल्म में नज़र आई थी भाग्यश्री

publive-image लेकिन कई सालों बाद भाग्यश्री ने अभिनेत्री कंगना रनौत कि फिल्म थलाइवी से बॉलीवुड में कमबैक किया इससे पहले वह तमिल तेलगु फिल्मों में नज़र आई हैं इसके बाद वह  2022 कि फिल्म 'राधे श्याम' में भी नज़र आई थी

#Salman Khan #Bhagyashree #Maine Pyar kiya #Bhagyashree Comeback #Himalaya Dasani #Bhagyashree birthday #Bhagyashree birthday special
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe