'स्मार्ट जोड़ी' के मंच पर भाग्यश्री ने बताया कि कैसे शादी के बाद अपनी सास के हाथों का मारवाड़ी खाना सीखकर उन्होने अपने पति हिमालय की नाराज़गी को किया दूर

New Update
'स्मार्ट जोड़ी' के मंच पर भाग्यश्री ने बताया कि कैसे शादी के बाद अपनी सास के हाथों का मारवाड़ी खाना सीखकर उन्होने अपने पति हिमालय की नाराज़गी को किया दूर

अपने बेहतरीन कंटेंट के लिए लोकप्रिय स्टार प्लस हमेशा से अपने बेहतरीन फिक्शन और नॉन- फिक्शन शोज के लिए चर्चित रहा है। ऐसे में हाल ही में लांच हुआ 'स्मार्ट जोड़ी' शो को दर्शकों से बहुत प्यार मिल रहा है साथ ही उन्हें अपने चहीते कलाकारों से जुड़े कई सुने अनसुने सवालों का जवाब भी मिल रहा है जो बहुत रोचक हैं। कुछ ऐसा ही स्मार्ट जोड़ी के नए प्रोमो में देखने को मिल रहा है जहाँ भाग्यश्री और हिमालय मंच पर एकसाथ रोटी बनाते हुए नज़र आ रहे हैं। इस दौरान भाग्यश्री ने अपनी शादी के बाद के कुछ उन पलों को साझा किया जब वे कॉन्टिनेंटल, थाई को छोड़कर रोज़वाला मारवाड़ी खाना बनाना नहीं जानती थी।

publive-image

आपको बता दें कि इस प्रोमो में भाग्यश्री दर्शकों से यह बता रही हैं कि शादी के बाद खाने को लेकर बहुत समय तक उनके पति हिमालय उनसे नाराज़ भी रहे थे क्योंकि वे उनके माँ तरह खाना नहीं पका पाती थी। इस दौरान उन्होंने अपनी नई शादीशुदा जिंदगी से जुड़ी कई ख़ास बातें भी दर्शकों के सामने रखीं। ऐसे में मारवाड़ी खाना बनाना सिखाकर कैसे उनकी दूसरी मम्मी यानि उनकी सास ने उन्हें उनके और हिमालय के रिश्ते को और मजबूत बनाने में मदद की।

publive-image

भाग्यश्री मारवाड़ी खाना सीखने को लेकर और अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताती हैं, 'मैंने शादी से पहले खाना बनाना अपने पापा से सीखा है हालाँकि मेरी मम्मी भी खाना बनाती थी, लेकिन हम बच्चे भी उनका बहुत फायदा उठाते थे और कभी किचन में उनकी मदद करने नहीं गए जबकि पापा की मदद करने मैं  जरूर जाती थी। क्योंकि वे हमेशा फेन्सी डिशेज़ बनाते थे कभी कॉन्टिनेंटल डिश, थाई डिश, चाइनीज़ फ़ूड और बहुत सारे बेक किए हुए डिश ये सब उनके साथ सीखने और करने में बहुत मज़ा आता था क्योंकि पापा खाना बनाते हुए कई बेहतरीन गाने भी गाते थे। लेकिन जो रेग्युलर खाना होता है जैसे चाय बनाना, दाल बघारना, दही जमाना, बेसिक सब्जियां बनाना ये न कभी समझ आता था और न ही कभी मैंने किया था तो ये सब मुझे मेरी सास ने सिखाया। मारवाड़ी खाना तो बहुत अलग होता है जैसे गट्टे की सब्जी, बड़ी का साग, पापड़ मेथी की सब्जी, सांगरी का अचार ये सभी बेसिक चीजें मेरी सास ने सिखाई”।

publive-image

फ्रेम्स प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस शो में 10 सेलिब्रिटी जोड़ियां दर्शकों को एकसाथ देखने को मिल रही हैं, जिनमें से भाग्यश्री और हिमालय की जोड़ी को बहुत पसंद किया जा रहा है। इस मंच से दर्शक टेलीविजन पर पहले कभी नहीं देखे गए इन जोड़ों की निकटता और उनसे  जुड़े भावुक क्षणों का गवाह बन रहे हैं।

ऐसे और कई अद्भुत किस्सों को जानने के लिए बने रहिए और देखिए 'स्मार्ट जोड़ीशो हर रविवाररात 8 बजे केवल स्टार प्लस पर।

Latest Stories