/mayapuri/media/post_banners/029e7358e14b59ec988b1db69cb7cb62d4de7466dc346fb76e044432d7d5dea5.jpg)
मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह अक्सर सुर्खियों में रहती है। साथ ही उनकी कॉमेडी के स्टाइल के तो सभी दीवाने है। वहीं पिछले कुछ दिन पहले ही भारती ने एक बेटे को जन्म दिया है। वहीं अभी तक भारती ने अपने बेटे का चेहरा नही दिखाया है। इस बीच सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें भारत ने अपने बेटे का चेहरा न दिखाने की वजह बताई है।
आपको बता दें कि, भारती सिंह की एक वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रही है जिसमें भारती अपने बेटे को गोद लिए हुए नजर आ रही है, लेकिन वीडियो में उन्होंने अपने बेटे का चेहरा नही दिखाया है। वीडियो में भारती ये कहती हुई नजर आ रही है, मैं प्रॉमिस करती हूं कि मैं आप सबको बहुत ही जल्द गोला दिखाऊंगी। घरवाले बोलते हैं कि अभी 40-50 दिन बेटे का चेहरा मत दिखाना। मेरा बस चले तो मैं अभी चेहरा दिखा दूं। गोला भी आप सबको हाय करने के लिए काफी एक्साइटेड है, जल्दी मिलते हैं, मैं कोई वीडियो जरूर बनाऊंगी, जिसमें मैं आप सबके गोला को जरूर दिखाऊंगी।
वहीं इससे पहले भी भारती सिंह की कई फोटो और वीडियो वायरल हुई थी जिसमें भारती की गोद में उनका बेटा नजर आ रहा है लेकिन बेटे का चेहरा नही दिखाया गया है।