Advertisment

17 जून को रिलीज होगी 'भिरकीट'

New Update
17 जून को रिलीज होगी 'भिरकीट'

इन दिनों सोशल मीडिया पर अनूप जगदाले के निर्देशन में बनी फिल्म 'भिरकीट' की चर्चा हो रही है. कुछ दिनों पहले फिल्म का एक पोस्टर फ्लैश किया गया था, जिसमें गिरीश कुलकर्णी, ऋषिकेश जोशी और तानाजी गलगुंडे एक ही स्कूटर पर नजर आ रहे थे। इस धमाकेदार पोस्टर से इस फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है. आखिरकार 17 जून को दर्शकों के सामने 'भिरकीट' आ रही है।

publive-image

इस संदर्भ में निर्देशक अनूप जगदाले ने कहा कि आज के युग में पैसा, शोहरत और भौतिक समृद्धि सबकी पीठ पीछे हाथ धो रही है. इसमें आपको एक शख्सियत नजर आएगी, जो अपने आप में एक 'भिरकीट' है। उस व्यक्ति के जीवन में ऐसी घटना घटती है और वह कैसे उसमें फंस जाता है, यह 'भिरकीट' में देखने को मिलेगा। यहीं से हास्य का फव्वारा बहने लगता है। यह फिल्म ब्लैक कॉमेडी है, अभिनेता भी उतने ही दमदार हैं। फिल्म में गिरीश कुलकर्णी, ऋषिकेश जोशी, मोनालिसा बागल, कुशल बद्रीके, सागर करांडे, सैराट फेम तानाजी गलगुंडे, कैलास वाघमारे, उषा नाइक और याकूब सैयद हैं।

publive-image

क्लासिक एंटरप्राइज द्वारा प्रस्तुत, फिल्म सुरेश जामताराज ओसवाल और भाग्यवंती ओसवाल द्वारा निर्मित है। अनूप जगदाले की कहानी, प्रताप गंगवणे की पटकथा, मीर द्वारा कैमरा और फैजल महादिक द्वारा संकलन। हिंदी जोड़ी शैल-प्रीतेश ने संगीत दिया है।

Advertisment
Latest Stories