/mayapuri/media/post_banners/c2154bbc2b44673b41377073e0dfde9326ffd2e60e9941d4f778d4312bdb434e.jpg)
-माधुरी राय
भोजपुरी फिल्म 'प्रेम की सौगंध'' का ट्रेलर कुछ महिने पहले वर्ल्ड वाईड रिकॉर्ड के चैनल पर अपलोड किया गया था जिसे बहुत बड़ी संख्या में दर्शकों की पसन्दगी मिली है। इस फिल्म को दूसरी भोजपुरी फिल्मों के मुकाबले अत्यधिक व्यूवर्स, शेयर्स और लाइक मिला है।
डीआरएस गीतांजली फिल्म प्रोडक्शन और निर्देशक दिलीप जान ने मिलकर बहुत सरलता से फिल्म प्रेम की सौगंध का मात्र 8 महिनें में ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फिल्म को सिनेमा घर में रिलीज करनें की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।
फिल्म 'प्रेम की सौगंध'
एक अच्छी परिवारीक फिल्म बनी हैं जिसे दर्शक पूरे फैमली के साथ कनेक्ट होकर देख सकते हैं। इस फिल्म में सभी गाने स्वच्छ और सुन्दर हैं जिसे सभी वर्ग के लोग देख व सुन सकते हैं इन सभी गानों मे अभद्र भाषा व व्यवहार का प्रयोग नहीं किया गया है। भोजपुरी फिल्म प्रेम की सौगंध को नई टेक्नोलॉजी और नये एक्शन, कॉमेडी लवस्टोरी मारधाड़ से भरपूर सुसज्जित व महिला प्रधान फिल्म बनी हैं जिसमें नारी जाति को प्रताड़ित होते हुए देखकर डी आर एस गीतांजली फिल्म प्रोडक्शन प्रा लि माध्यम से नई सोच और सिनेमा के माध्यम से दर्शकों के बीच में नये समाज की स्थापना के लिए नारी जाति को बचाने के लिए मानव जाति को जाग्रति करने का प्रयास किया गया है।
'प्रेम की सौगंध' में, मुख्य भूमिका में भोजपुरी सिनेमा के मशहूर गायक व हीरो प्रमोद प्रेमी यादव को डबल रोल में उतारा गया है। अगर एक आदमी बुराईयों को लेकर चलता हैं तो एक व्यक्ति इन्साफ का मसीहा तों बने सके ताकि नारी शक्ति को जागृत करने का काम करता रहें वहीं दूसरी तरफ नारी जाति पर हो रहें जघन्य अपराध को विराम देने के लिए, अभिनेत्री मणिभट्टाचार्य और ऐश्वर्या झा मुख्य भूमिका में हैं। इन दोनों प्यारी हसिनाओं की जोड़ी सुपर स्टार प्रमोद प्रेमी यादव को अपने प्यार इश्क के किस्से से लुभाती है और भोजपुरी समाज के नवयुवक जवानों को अपने खुबसूरती से मनोरंजन कराती नजर आ रही है। बाकी फिल्म की कहानी में चिंगारियां उत्पन्न करने केलिए भोजपुरी सिनेमा के क्रूर खलनायक हीरा यादव, डी के विश्वकर्मा, अयाज खान को मुख्य भूमिका में खलनायक का कहर नारी जाति पर फ़ैलाने के लिए रखा गया है।
फिल्म इन तीनों अवगुणी खलनायक को समाज में विभाजन करनें कूट निति बहाल रखनें के लिए दिखाई दिए है।अंत में सच्चाई की जीत होती है और असत्य पराजित होता है। फिल्म की निर्मात्री हैं गीतांजलि और निर्देशक दिलीप जान। सह निर्माता दीपक सिंह दादा हैं। ''प्रेम की सौगंध' के कलाकारों में प्रमोद प्रेमी यादव, मणिभट्टाचार्य, ऐश्वर्या झा, खुशबू यादव, हीरा यादव, डीके विश्वकर्मा, अयाज़ ख़ान, संतोष श्रीवास्तव, माधव राय, अमित रंजन, टिंकू, अनूज लाल भोजपुरिया, झुगरु बाबा, गुड्डी, शैलेश पाण्डेय, सोनू सिंह, बनारसी बाबा औ प्रचारक अमित आर तिवारी हैं।