/mayapuri/media/post_banners/e152846f1e498609fc95b45489fc2a50b3b647075c41ce5e803698ef21fca89c.png)
भूषण कुमार और शैलेश आर सिंह द्वारा निर्मित और अजय बहल द्वारा निर्देशित अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म 'द लेडी किलर' ने अपनी शूटिंग को आज से शुरू कर दी गई है। फिल्म के लीड स्टार्स ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए एक साथ यात्रा की और आज से इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गयी है। आज हिमाचल प्रदेश के मनाली में इस फिल्म का मुहूर्त शॉट दिया गया।
/mayapuri/media/post_attachments/72eaac7e8c38993a829e819d496fe147036af07a7daed3dada7d26a1c7471fe3.jpg)
सस्पेंस ड्रामा दर्शकों को एक छोटे शहर के प्लेबॉय की कहानी से रूबरू कराएगा, जिसे सेल्फ-डेसट्रक्टिव ब्यूटी से उनके जबरदस्त रोमांस के दौरान प्यार हो जाता है। रोमांचकारी ट्विस्ट और नर्व रैंकिंग सस्पेंस से भरपूर, 'द लेडी किलर' अप्रत्याशितता और मनोरंजन का एक स्वादिष्ट मिश्रण होने का वादा करती है।
/mayapuri/media/post_attachments/2ba750ccf36bf6d60da338a6f56669fef0a8f39abf38e09e2a8bee4757c7bd09.jpg)
अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर अभिनीत द लेडी किलर इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और शैलेश आर सिंह द्वारा निर्मित किया जायेगा। अजय बहल निर्देशित इस फिल्म को गुलशन कुमार और टी-सीरीज ने कर्मा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के सहयोग से प्रस्तुत करेगा।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)