बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी को लेकर काफी सुर्खियों में छाई हुई है। इसी के साथ फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज से पहले इस पर काफी विवाद खड़े हो गए थे। इस फिल्म के काठियावाड़ी टाइटल को हटाने की याचिका बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर की गई थी। जिसका फैसला सामने आ गया है।
आपको बता दें कि, बॉम्बे हाईकोर्ट ने गंगूबाड़ी काठियावाड़ी फिल्म के खिलाफ दायर सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है। वहीं अदालत के इस फैसले से फिल्म से जुड़े सभी लोगों को राहत मिली है। इसी के साथ कोर्ट में दोनों पक्षों को सुना गया जिसके बाद ये फैसला लिया गया है।
?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1496426879938871298%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.newsnationtv.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fbombay-high-court-dismisses-2-petitions-against-film-gangubai-kathiawadi-253394.html
इस फिल्म को जानें-माने फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली ने बनाया है। वहीं फिल्म में एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने गंगूबाई का किरदार निभाया है। फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इस पर विवाद खड़ा होना शुरू हो गया था, जो कि कोर्ट कर ले जाया गया और इससे पहले गंगूबाई के परिवार ने फिल्म के खिलाफ आवाज उठाई थी। जिसके बाद मुंबई के कमाठीपुरा के लोगों ने भी इस फिल्म में कमाठीपुरा के नाम का इस्तेमाल होने के साथ ही उसे गलत तरह से पेश करने पर आपत्ति जताई थी।