Birthday Special: पंकज उधास के वो 10 गाने जो आज के यंगस्टर्स को भी हैं बेहद पसंद By Mayapuri Desk 17 May 2023 | एडिट 17 May 2023 05:30 IST in गपशप New Update Follow Us शेयर जाने माने सिंगर और गज़ल गायक पंकज उधास के गानों को आज भी लोग उतना ही पसंद करते हैं, जितना 80 और 90 के दशक में उन्हें पसंद किया जाता था। फिल्मों में गाए हुए उनके गानों और उनकी गजलों का जादू ऐसा होता था कि लोग उसमें खो जाते थे। पंकज उधास का जन्म 17 मई 1951 में गुजरात के राजकोट के पास जेटपुर के एक जमींदार परिवार में हुआ था। उनके बड़े भाई मनहर उधास भी मशहूर प्लेबैक सिंगर हैं। शायद यही वजह है कि घर में संगीत का माहौल होने की वजह से उनकी रुचि भी संगीत की तरफ ही बढ़ती गई। तो आइए आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताते हैं पंकज उधास जी के वो दस गाने जो लोगों के दिलों को तो बेहद सुकून पहुंचाते ही हैं, साथ ही उनके इन गानों को आज के युवा भी बहुत पसंद करते हैं.... 1- आप जिनके करीब होते हैं.... 2- चिट्ठी आई है.... 3- चांदी जैसा रंग है तेरा.... 4- आहिस्ता.... 5- ना कजरे की धार.... 6- जिएं तो जिएं कैसे, बिन आपके.... 7- घुंघरू टूट गए.... 8- दीवारों से मिलकर रोना अच्छा लगता है.... 9- मत कर इतना गरूर... 10- छुपाना भी नहीं आता.... #Pankaj Udhas #Playback singer #Birthday Special Pankaj Udhas #ghazal singer #happy birthday pankaj udhas #Pankaj Udhas Top 10 Songs हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article