बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर और एक्टर सतीश कौशिक आज अपना 66वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। उन्होंने बॉलीवुड में अपनी कॉमेडी से लोगों का दिल जीता और अपने किरदारों से खास पहचान बनाई है। एक समय में उन्होंने कई फिल्मों में काम किया था और लगभग हर फिल्म में उन्होंने कॉमेडी रोल ही किया। तो आइए आज उनके जन्मदिन पर आपको बतात हैं उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें...
सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को मोहिन्द्र्गड़ हरियाण में हुआ थ। बॉलीवुड फिल्मों में सतीश को अक्सर उनके कॉमिक रोल्स के लिए जाना जाता है। सतीश जी ने अपने स्कूल की शुरूआती पढ़ाई करोलबाग से पूरी की थी। कॉलेज की पढ़ाई सतीश ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज के पूरी की जहां से वह ग्रेजुएट होकर निकले।
बचपन से ही सतीश की रूचि थिएटर में थी। कॉलेज की पढ़ाई के बाद सतीश ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया और ड्रामे को और बेहतर तरीके से सीखा। यहां से पास आउट होने के बाद सतीश की ड्रामे की ओर रुची बढ़ गई फिर उन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीयूट ऑफ़ इंडिया में दाखिला लिया और वहीं से पढ़ाई पूरी की।
डायरेक्टर शेखर कपूर के साथ सतीश ने अपने करियर की शुरुआत की थी. यहां उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया और साथ ही फिल्म में एक्टिंग भी की। फिल्म 'रूप की रानी चोरों का राजा' से सतीश ने बतौर निर्देशक बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया। यह फिल्म इतनी ख़ास नहीं चल पाई, लेकिन इस फिल्म से सतीश को काफी कुछ सीखने को मिला। इसके बाद सतीश फिल्में बनाते चले गए और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सतीश कौशिक आखिरी बार फिल्म कागज का निर्देशन करते हए नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने एक्टिंग भी की थी। उनके वकील के किरदार को लोगों ने काफी पंसद भी किया था। हाल ही में रिलीज हुई ऋषि कपूर की अंतिम फिल्म शर्माजी नमकीन में भी वह दिखे थे। यह फिल्म अमेजन प्राइम पर रिलीज की गई थी।