बर्थडे स्पेशल: तब्बू के टॉप 10 ऑफबीट रोल

author-image
By Sangya Singh
New Update
बर्थडे स्पेशल: तब्बू के टॉप 10 ऑफबीट रोल

बॉलीवुड की वर्सेटाइल अदाकाराओं में गिनी जाने वाली तब्बू का चार्म उनके फैंस के बीच आज भी कम नहीं हुआ है. तब्बू का जन्म 4 नवंबर 1971 को हैदराबाद में हुआ था. फिल्म इंडस्ट्री में लंबा वक्त बिता देने के बाद भी 46 साल की तब्बू का जलवा आज भी वैसा ही है. तब्बू की रील लाइफ जितनी इंट्रेस्टिंग रही है, उससे कहीं ज्यादा उनकी रीयल लाइफ कॉन्ट्रोवर्शियल रही है. हम आपको बताने जा रहे हैं तब्बू की उन 10 दस फिल्मों के बारे में जिनमें तब्बू ने अलग-अलग किरदार निभाए. और जिसकी वजह से तब्बू को फिल्म इंडस्ट्री में एक खास पहचान मिली. जिनमें सबसे पहले है।

विशाल भारद्वाज की फिल्म हैदर

2014 में इस फिल्म में तब्बू ने शाहिद कपूर की मां का किरदार निभाया. जिसके लिए उनको काफी तारीफ मिली।

publive-image Haider

चांदनी बार में बार डांसर बनी

मधुर भंडारकर की फिल्म चांदनी बार में तब्बू ने एक बार डांसर का रोल प्ले किया. फिल्म में दिखाया गया कि कैसे एक गरीब परिवार की लड़की अपनी परेशानियों से जूझते हुए बार डांसर बन जाती है।

publive-image Chandni Bar

मकबूल में एक डॉन की मिस्ट्रेस

विशाल भारद्वाज की फिल्म मकबूल में तब्बू एक डॉन की मिस्ट्रेस के किरदार में नजर आईं.

publive-image Maqbool

चीनी कम में अमिनाभ से लड़ाया इश्क

फिल्म चीनी कम में तब्बू बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ रोमांस करते हुए नजर आईं. फिल्म में तब्बू को अपने पिता की उम्र के बुजुर्ग आदमी यानी अमिताभ बच्चन से प्यार हो जाता है.

publive-image Cheeni Kum

मीरा नायर की फिल्म द नेमसेक

तब्बू ने मीरा नायर की फिल्म द नेमसेक में आशिमा गांगुली के नाम से इरफान खान की पत्नी का किरदार निभाया।

publive-image The Namesake

फिल्म विरासत में तब्बू ने एक सीधी साधी गांव की लड़की गहना का किरदार निभाया.

अस्तित्व में पति से परेशान बीवी का किरदार

फिल्म अस्तित्व में तब्बू ने एक शादीशुदा औरत का किरदार निभाया. जो हमेशा काम में बिजी रहने वाले अपने पति से परेशान रहती है।

publive-image Viraasat

टॉमबॉय भी बनी तब्बू

फिल्म हु तु तु एक ऐसी फिल्म है जिसमें तब्बू ने पहली बार ब्वॉयकट बालों वाली एक टॉमब्वाइश लड़की का किरदार निभाया. 1984 के दंगों के कहानी पर आधारित।

publive-image Hu Tu Tu

माचिस में क्रांतिकारी की मंगेतर

फिल्म माचिस में तब्बू ने एक क्रांतिकारी की मंगेतर का रोल प्ले किया।

publive-image Machis

लाइफ ऑफ पाई में भी छोड़ी अपनी छाप

तब्बू ने ऑस्कर विनिंग फिल्म लाइफ ऑफ पाई में भी एक छोटा सा रोल किया, जिसने लोगों को काफी प्रभावित।

publive-image Life Of Pi

साउथ में भी है तब्बू का जलवा

इसी तरह बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में भी तब्बू के कई ऐसे किरदार हैं, जिनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. जिससे पता चलता है कि तब्बू एक ऐसी ऐक्ट्रेस हैं जो किसी भी तरह के किरदार में खुद को ढाल लेती हैं और हर किरदार को बखूबी निभाने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं.

Latest Stories