/mayapuri/media/post_banners/f7e0e9c21544d2f04bf849e25afccf70361d82938f122219d270d7640d1c8f2a.jpg)
बॉलीवुड की वर्सेटाइल अदाकाराओं में गिनी जाने वाली तब्बू का चार्म उनके फैंस के बीच आज भी कम नहीं हुआ है. तब्बू का जन्म 4 नवंबर 1971 को हैदराबाद में हुआ था. फिल्म इंडस्ट्री में लंबा वक्त बिता देने के बाद भी 46 साल की तब्बू का जलवा आज भी वैसा ही है. तब्बू की रील लाइफ जितनी इंट्रेस्टिंग रही है, उससे कहीं ज्यादा उनकी रीयल लाइफ कॉन्ट्रोवर्शियल रही है. हम आपको बताने जा रहे हैं तब्बू की उन 10 दस फिल्मों के बारे में जिनमें तब्बू ने अलग-अलग किरदार निभाए. और जिसकी वजह से तब्बू को फिल्म इंडस्ट्री में एक खास पहचान मिली. जिनमें सबसे पहले है।
विशाल भारद्वाज की फिल्म हैदर
2014 में इस फिल्म में तब्बू ने शाहिद कपूर की मां का किरदार निभाया. जिसके लिए उनको काफी तारीफ मिली।
/mayapuri/media/post_attachments/699efda0633964e4b711723fa48f29993e910ec81bd7c2f1bf41aed67903e82b.jpg)
चांदनी बार में बार डांसर बनी
मधुर भंडारकर की फिल्म चांदनी बार में तब्बू ने एक बार डांसर का रोल प्ले किया. फिल्म में दिखाया गया कि कैसे एक गरीब परिवार की लड़की अपनी परेशानियों से जूझते हुए बार डांसर बन जाती है।
/mayapuri/media/post_attachments/5b5a6f1738807beaa365a53a19aef00fb9fbf77652dcd3768bf8ff0531caf61c.jpg)
मकबूल में एक डॉन की मिस्ट्रेस
विशाल भारद्वाज की फिल्म मकबूल में तब्बू एक डॉन की मिस्ट्रेस के किरदार में नजर आईं.
/mayapuri/media/post_attachments/209c1e0bb36f4659f6b3f3217351f29625854851bba625a547bc1cfd4d7268b0.jpg)
चीनी कम में अमिनाभ से लड़ाया इश्क
फिल्म चीनी कम में तब्बू बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ रोमांस करते हुए नजर आईं. फिल्म में तब्बू को अपने पिता की उम्र के बुजुर्ग आदमी यानी अमिताभ बच्चन से प्यार हो जाता है.
/mayapuri/media/post_attachments/9c66111d4a7643150db5a5988af71b53bed66c29f2f1ef4765135cb1e658c415.jpg)
मीरा नायर की फिल्म द नेमसेक
तब्बू ने मीरा नायर की फिल्म द नेमसेक में आशिमा गांगुली के नाम से इरफान खान की पत्नी का किरदार निभाया।
/mayapuri/media/post_attachments/8aa1c090b3aa9ad56529a03f9af87ec4d94a427d823022e622de3465a0a2fe09.jpg)
फिल्म विरासत में तब्बू ने एक सीधी साधी गांव की लड़की गहना का किरदार निभाया.
अस्तित्व में पति से परेशान बीवी का किरदार
फिल्म अस्तित्व में तब्बू ने एक शादीशुदा औरत का किरदार निभाया. जो हमेशा काम में बिजी रहने वाले अपने पति से परेशान रहती है।
/mayapuri/media/post_attachments/4649cd36b904ecd761b6321bf777d86337d8a17b59105d2a7271a2ead5dd71e9.jpg)
टॉमबॉय भी बनी तब्बू
फिल्म हु तु तु एक ऐसी फिल्म है जिसमें तब्बू ने पहली बार ब्वॉयकट बालों वाली एक टॉमब्वाइश लड़की का किरदार निभाया. 1984 के दंगों के कहानी पर आधारित।
/mayapuri/media/post_attachments/c02454150dcf52efb34a2a9dcb598e49bfbcfb20a315e8006737ebe4a591c355.jpg)
माचिस में क्रांतिकारी की मंगेतर
फिल्म माचिस में तब्बू ने एक क्रांतिकारी की मंगेतर का रोल प्ले किया।
/mayapuri/media/post_attachments/c7f0fbe4197c3f4d9b166176c522d564397f966d674bf45d24663cb0c9195076.jpg)
लाइफ ऑफ पाई में भी छोड़ी अपनी छाप
तब्बू ने ऑस्कर विनिंग फिल्म लाइफ ऑफ पाई में भी एक छोटा सा रोल किया, जिसने लोगों को काफी प्रभावित।
/mayapuri/media/post_attachments/911213362caebf3b53631d10bd5c0cb09a4a7080b286de74df7a679df72ab53e.jpg)
साउथ में भी है तब्बू का जलवा
इसी तरह बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में भी तब्बू के कई ऐसे किरदार हैं, जिनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. जिससे पता चलता है कि तब्बू एक ऐसी ऐक्ट्रेस हैं जो किसी भी तरह के किरदार में खुद को ढाल लेती हैं और हर किरदार को बखूबी निभाने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं.