बर्थडे स्पेशल: जब प्रीती जिंटा ने 600 करोड़ की जायदाद लेने से कर दिया था इनकार

New Update
बर्थडे स्पेशल: जब प्रीती जिंटा ने 600 करोड़ की जायदाद लेने से कर दिया था इनकार

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा आज 47 साल की हो गयी हैं. इन दिनों वैसे वो फिल्मों से दूर हैं. लेकिन आईपीएल के दौरान वह अक्सर अपनी क्रिकेट टीम किंग्स इलेवन पंजाब का उत्साह बढ़ाते हुए नजर आ जाती हैं. कम ही लोग जानते हैं कि एक्टिंग और बिजनेस के अलावा प्रीति जिंटा बीबीसी के लिए आर्टिकल्स भी लिखा करती थीं. यहीं नहीं एक बार उन्होंने 600 करोड़ रुपये भी छोड़ दिए थे.

जब शानदार अमरोही ने दुनिया को अलविदा कहा तो प्रीति जिंटा के पास 600 करोड़ रुपये पाने का मौका आया. दरअसल प्रीति जिंटा को शानदार अमरोही की गोद ली हुई बेटी बताया जाता है. निधन के वक्त शानदार अमरोही 600 करोड़ की संपत्ति के मालिक थे और वह अपना पूरा शेयर प्रीति जिंटा के नाम कर देना चाहते थे. हालांकि प्रीति जिंटा ने संपत्ति लेने से इनकार कर दिया था.

34 बच्चों की मां हैं प्रीति जिंटा

साल 2009 में प्रीति जिंटा ने ऋषिकेश के एक अनाथाश्रम की 34 लड़कियों को गोद लिया था. इन 34 लड़कियों की परवरिश की पूरी जिम्मेदारी प्रीति ने ले रखी है.

मिल चुकी है डॉक्टरेट की उपाधि

प्रीति जिंटा एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई में भी काफी तेज हैं. साल 2010 में प्रीति को ईस्‍ट लंदन यूनिवर्सिटी की ओर से कला के क्षेत्र में डॉक्‍टरेट की मानद उपाधि से सम्‍मानित किया गया था. यहीं नहीं प्रीति हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की छात्रा भी रह चुकी हैं. यहां से इन्‍होंने एक महीने का डील मेकिंग और नेगोशिएटिंग का कोर्स पूरा किया था.

अंडरवर्ल्‍ड कनेक्शन की मिली थी खबर

पुलिस को खबर मिली कि इस फिल्‍म में अंडरवर्ल्‍ड डॉन छोटा शकील का पैसा लगा है. पीछे से पैसा अंडरवर्ल्‍ड का था, लेकिन कागज पर फिल्‍म को फिल्‍म को फायनेंस कर रहा था मुंबई का जाना-माना हीरा कारोबारी भरत शाह. पुलिस ने भरत शाह को गिरफ्तार कर लिया और फिल्‍म के सारे प्रिंट सील कर दिए. यह मुकदमा उस समय काफी सुर्खियों में रहा था. गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस को जरूरत थी गवाहों की. शाहरुख खान इसके पहले पुलिस में शिकायत कर चुके थे कि उन्‍हें अंडरवर्ल्‍ड से फोन पर धमकियां मिल रही हैं. लेकिन जब पुलिस ने शाहरुख खान से कोर्ट में गवाही देने के लिए कहा तो वो साफ मुकर गए.

बड़े सितारों के बीच आगे आई प्रीती

फिल्‍म चोरी-चोरी चुपके-चुपके में सलमान खान, रानी मुखर्जी जैसे बड़े सितारे थे, लेकिन कोई भी कोर्ट में गवाही देने के लिए आगे नहीं आया. आगे आई तो 26 साल की सुंदर, शोख, चुलबुली और बला की हिम्‍मती वो लड़की, जिसका नाम प्रीति जिंटा था. उस गवाही ने एक तरह से बॉलीवुड को भी सकते में डाल दिया था. सब उसकी हिम्‍मत पर चकित थे. क्‍योंकि फिल्‍मी पर्दे पर 20 गुंडों को अकेले मार गिराने और जमीर पर लंबा भाषण झाड़ने वाले किसी भी हीरो को जमीर असल जिंदगी में नहीं जागा था.

हैप्पी बर्थडे प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा का जन्म 31 जनवरी 1975 को शिमला हिमाचल प्रदेश में हुआ था। उनके पिता दुर्गानंद जिंटा भारतीय थलसेना में अफसर थे। उनकी माँ का नाम नीलप्रभा है, जोकि एक गृहणी हैं।  जब वह महज 13 वर्ष की थी, तब उनके पिता की मृत्यु एक कर दुर्घटना में हो गयी थी। तो वहीं उनकी माँ, निलप्रभा, को गंभीर चोंटें आई जिसके चलते वे दो वर्षों तक बिस्तर पर ही रही।  इस हादसे ने प्रीती के जीवन को बदलकर रख दिया, क्योँकि अब पूरे घर की जिम्मेदारी उनके के कंधो पर आ गयी थी। उनके दो भाई है, दीपांकर और मनीष, एक बड़ा और एक छोटा। दीपांकर भारतीय थलसेना में अफसर है व मनीष कैलिफोर्निया में रहते है।प्रीती जिंटा ने अपनी शुरूआती पढ़ाई शिमला के कॉन्वेंट ऑफ़ जीज़स एंड मेरी बोर्डिंग विद्यालय से की ,स्कूली पढ़ाई खत्म होने के बाद प्रीती ने सेंट बेडेज़ कॉलेज से अंग्रेज़ी ऑनर्स में उपाधी ग्रहण की और मनोविज्ञान में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।प्रीती जिंटा ने 29 फरवरी 2016 को अमेरिका के कारोबारी और अपने ब्यॉयफ्रेंड गुडइनफ से शादी की थी। गुडइनफ प्रीति से 10 साल छोटे हैं। प्रीति पिछले कई सालों से उनके साथ डेट कर रही थीं और फरवरी में अचानक शादी कर ली।

publive-image

प्रीती ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की उसी दौरान उनकी दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में उनकी मुलाकात एक एड निर्देशक से हुई, और उन्होंने उन्हें अपनी एड एजेंसी से एक विज्ञापन करने की सलाह दी। जिसके बाद उन्होंने विज्ञापन की दुनिया में कई विज्ञापन किये जिनमे लिरिल साबुन और परक चॉकलेट प्रमुख है।उसके बाद प्रीती जिंटा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत शेखर कपूर निर्देशित फिल्म तारारपमपम से करनी थी।  इस फिल्म में उनके अपोजिट ऋतिक रोशन थे,लेकिन यह किसी कारण से बन नहीं सकी, उसके बाद कपूर ने निर्देशक मणि रत्नम को उनकी आगामी फिल्म शाहरुख़ खान और मनीषा कोइराला स्टाटर फिल्म 'दिल से' में लेने के लिए आग्रह किया।  फिल्म दिल से में प्रीती सहायक अभिनेत्री के तौर पर नजर आयीं थी।

publive-image

उन्हें इस फिल्म में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ नई अदाकारा के अवार्ड से भी नवाजा गया। उनकी बतौर मुख्य नायिका फिल्म सोल्जर थी।इस फिल्म में उनके अपोजिट बॉबी देओल नजर आये थे। यह फिल्म उस साल की सुपरहिट फिल्म साबित हुई। इसके बाद प्रीती ने फिल्म 'क्या कहना' में एक चैलेंजिंग किरदार निभाया। जिनमे उनका पहला फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार नामांकन शामिल है। फिल्म मिशन कश्मीर में ऋतिक रोशन संग नजर आई।और यह फ़िल्म उस वर्ष की भारत की तीसरी सर्वाधिक कमाई वाली फ़िल्म रही। इसके बाद वह फरहान अख्तर की फिल्म 'दिल चाहता' में आमिर खान के अपोजिट नजर आई।  इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर काफी अच्छा व्यापर किया था। प्रीती ने अपने फ़िल्मी करियर में कई ऐसी भूमिकाये निभाई जिसे शायद कोई और अभिनेत्री करने से पहले बीस बार सोचे लेकिन प्रीती ने कभी ऐसा नहीं किया और हमेशा लीग से हटकर भूमिकाये बड़े पर्दे पर निभायी।

publive-image

ऐसी एक फिल्म है चोरी चोरी चुपके चुपके।  इस फिल्म में प्रीती के अलावा रानी मुखर्जी और सलमान खान मुख्य भूमिका में नजर आये थे।  यह हिंदी सिनेमा की पहली फिल्म थी जिसने विवादस्पद सेरोगेसी-किराए प्रसव के मुद्दे पर बनी थी। इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में अपनी अदायगी से हैरान किया। जैसे फ़र्ज़,ये रास्ते हैं प्यार के,कल हो ना हो,कल हो ना हो, लक्ष्य,वीर-ज़ारा,कभी अलविदा ना कहना,सलाम नमस्ते,ओम शाँति ओम, जानेमन,झूम बराबर झूम, रब ने बना दी जोड़ी,इश्क़ इन पेरिस आदि ।

publive-image

प्रीटी जिंटा ने टीवी में भी हाथ आजमाया और अपने टीवी करियर की शुरुआत कलर्स के रियलिटी शो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड-अब इंडिया तोड़ेगा से की थी।  वह इस शो में बतौर जज की भूमिका में नजर आई थी। वह साल 2015 में डांस बेस्ड रियलिटी शो नच बलिए में बतौर जज नजर आई थी।  इस शो में उनके अलावा चेतन भगत और मर्जी नजर आये थे।

Latest Stories