/mayapuri/media/post_banners/b872e3b21eff289f491e1b7edf3597e880505ab1f4470de7b2357c6f547cf80f.jpg)
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन अपनी एक्टिंग और जबरदस्त डांस के साथ-साथ अपनी शानदार लाइफस्टाइल के लिए भी लोगों के बीच बहुत फेमस हैं। जुहू में उनका बेहतरीन सी-फेसिंग अपार्टमेंट है। ये अपार्टमेट आलीशान और रॉयल नहीं बल्कि बेहद क्लासी है। जिस बिल्डिंग में ऋतिक रोशन रहते हैं वहां अक्षय कुमार और फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला का घर भी है।
ऋतिक के घर को जिस इंटीरियर डिजाइनर ने सजाया है उसी ने कैटरीना कैफ के घर को भी डैकोरेट किया है। कैटरीना के घर को देखकर ही ऋतिक रोशन ने अपने घर को ये लुक देने के बारे में सोचा था। ऋतिक का 4BHK घर करीब 3 हजार स्क्वेयर फीट में बना है, जिसमें दो बेडरूम हैं। तो आइए हम आपको उनके स्टाइलिश और क्लासी घर की कुछ तस्वीरे दिखाते हैं।
लिविंग रूम
/mayapuri/media/post_attachments/5cc0218678d6fc269b46ae566cdfea923cd08a553d84a3cdc635e1560355aa50.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/1be9e055d970beafbc0f7507e427a96e3b88702674aa5d322b7ce50202391848.jpg)
ऋतिक ने अपने लिविंग एरिया की दीवारों को क्रीम कलर करवाया है। उनके साथ मैच करते ही सोफे भी वहां पर लगवाएं हैं। इसके अलावा ऋतिक रोशन ने अपने दोनों बेटों रेहान और ऋदान की काफी प्यारी-प्यारी तस्वीरें लगा रखी हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/0ac968c787a3793ef0ca9aabd68242f036d0df8c9646bb1be3aaea25c5dee892.jpg)
बालकनी
/mayapuri/media/post_attachments/52f649b6b95964c6d359afb3b59f88f0500da6f4912f164ab11c05f011a2bf4a.jpg)
ऋतिक रोशन की बालकनी भी बेहद स्टाइलिश अंदाज से सजी है। बालकनी में आर्टिफिशल घास भी लगाया है। अब किसी घर का अगर बालकनी ही इतना शानदार हो तो और कोई क्या बोल सकता है।
/mayapuri/media/post_attachments/826bc050c87a0f5bb7662c86a3f4bdeb9cafecb014feee94eafc62cefffc849f.jpg)
इसके अलावा अलग-अलग देशों में वेकेशन पर गए ऋतिक ने अपनी पसंद के हिसाब से घर के सामान खरीदे हैं। घर की दीवारों पर कोटेशन्स लगाए हैं, इनमें से कुछ ऋतिक ने ही लिखे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/f2d1b91e0185a0ac89772c52099acb2e6c4d7967bc3eb7caed93d6a8afa4987c.jpeg)
बच्चों का कमरा
/mayapuri/media/post_attachments/fffee8a93a2d039434e8ac6c2fb6c0a84ee30adb65361dd7cde0ba10a64fc8be.jpg)
बच्चों के लिए भी अलग से कमरा बनवाया गया है। उनकी उम्र को ध्यान में रखकर ही डैकोरेट किया गया है। ऋतिक चाहते थे कि इस घर को उनके और बेटों ऋहान और ऋदान के हिसाब से तैयार किया जाए। घर के फर्नीचर की शॉपिंग दुबई और ऋतिक की सिस्टर-इन-लॉ के स्टोर से की गई है।
/mayapuri/media/post_attachments/1f69c088052c067eb4bbac6a71a70a475c03ab3d2b5a64a764123d523c3f8d0f.jpg)
ऑफिस
/mayapuri/media/post_attachments/8999b1dbcf6ff5fb1d8cd388b348b2af72c1baaee8acc55f08b916b4d73357db.jpg)
अपने घर में काम करने के लिए उन्होंने एक ऑफिस भी बनाया है। वह ऑफिस पेटिंग और वुडन मटेरियल से डेकोरेट किया गया है। इसके अलावा उनके घर में कई सारे कलरफुल पत्थर का डेकोरेशन भी किया गया है, जिनपर मोटिवेशनल कोटेशन लिखे हुए हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/88916b4e40273837dc8a19f174778ba734f402ca63d3d64f9af7df9a919cd171.jpg)
घर को सजाने के लिए सारा सामान विदेशों से मंगवाया गया है। जो उनके घर को भी स्टाइलिश दिखाता है।
/mayapuri/media/post_attachments/38a311572f55fbf09deeea3f1233ca3518e66257bea82527b08bbcfc5e5fe8a6.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/57371428f2c60c3d4fb1449ac79e37f0fc5058ffc07990a502b2102898a8aa18.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)