/mayapuri/media/post_banners/7a6f085d9a418d863a18cfffa0c132e46d9a29df855226b057816caac368ddc4.jpg)
टीनेजर्स हों या यंगस्टर्स आजकल हर लड़की चाहती है कि वो बॉलीवुड की क्यूट ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट जैसी दिखे। हर लड़की आलिया भट्ट् का स्टाइलिश ड्रैसिंग स्टाइल कॉपी करना चाहती है। आलिया भट्ट अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ स्टाइलिश लुक के लिए भी जानी जाती है। ट्रैडीशनल हो या वेस्टर्न आलिया हर आउटफिट को बड़े ग्रेस के साथ कैरी करती हैं।
आलिया का देसी लुक
/mayapuri/media/post_attachments/1f5407a166ad3d5a5388f25f3a2c21ce8536bdc75d01154b3e14b224de05135f.jpg)
आलिया के फैंशन टिप्स
आलिया भट्ट ऐसे ही बॉलीवुड स्टार्स में से एक हैं जो हर हाल में स्टाइल के साथ कभी कोई समझौता नहीं करती। अगर आप इस फेस्टिव सीजन में आलिया भट्ट की तरह स्टाइलिश और ट्रेंडी दिखना चाहती हैं तो आप उनके देसी लुक देखकर उनसे फैशन टिप्स ले सकती हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/e0259a5a7047d9a2219ee111b8d10ad1642e937ae1a3f90d181b220d27749873.jpg)
फेस्टिव सीजन में करें आलिया को कॉपी
जैसे कि रक्षाबंधन के मौके पर हर लड़की सबसे ज्यादा स्टाइलिश और खूबसूरत दिखता चाहती है। तो ऐसे में अगर आप आपको कुछ समझ न आए तो आपको देसी फैशन कैरी करना चाहिए। इसके लिए आपको आलिया भट्ट के आउटफिट्स को फॉलो करना चाहिए। आलिया अक्सर इवेंट्स और फेस्टिवल के दौरान नए-नए लुक में नजर आती रहती हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/7918a41770d0ed5993e38f864790f6055aae8c0f68781e7303dfb470ef09b8a6.jpg)
अनीता डोंगरे का लूज कुर्ता-पजामा
फेस्टिव सीजन में इस तरह के कपड़े खासकर नॉर्थ इंडिया में ज्यादातर लड़कियां पहनना पसंद करती हैं। फैशन डिज़ाइनर अनीता डोंगरे के इस डिज़ाइनर लूज़ कुर्ते और पजामा में आलिया भट्ट जितनी खूबसूरत दिख रही हैं आप भी उनकी तरह ही इस फेस्टिव सीजन में ये लुक कैरी कर सकती हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/3b793910ae853e59dc310a6ef34c0d0cf9119726be9543202850d1ab8917ce79.jpg)
डीप ब्लू एथनिक ड्रेस
हाउस ऑफ कोटवारा का ये डीप ब्लू एथनिक ड्रेस आलिया भट्ट पर बहुत जच रहा है। ना सिर्फ ये ट्रेडिशनल लुक बल्कि इस हॉल्टर नेकलाइन से इन्सपायर आलिया भट्ट की ये आउटफिट काफी मॉर्डन लुक दे रही है। फेस्टिव सीजन के लिए तो ये आउटफिट बिलकुल परफेक्ट है। आलिया भट्ट ने अपने इस लुक को इन इंडियन जुत्ती वाले फुटवियर पहनकर कम्पलीट किया।
/mayapuri/media/post_attachments/ad97aa78bbde894a9d44e407476ddc76b856f7ff9eb43b0470aee221d4873363.jpeg)
मनीष मल्होत्रा का डिजाइनर सूट
आलिया भट्ट बॉलीवुड की सुपरस्टार बन चुकी हैं और उनका स्टारडम उनकी पहचान है। ऐसे में किसी भी इवेंट पर जाने से पहले वो अपने लुक पर बहुत ध्यान देती हैं। कुछ दिनों पहले अपनी फिल्म राज़ी के प्रमोशन पर आलिया भट्ट मशहूर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के डिज़ाइनर सूट में दिखी।
/mayapuri/media/post_attachments/edac165371a08886eb19857a29cd6d70ed65b3deeb4ee7cedb052bed28ec424e.jpg)
तरुण तिलहानी प्रिटेंड अनारकली सूट
आलिया ने पेस्टल कलर का प्रिटेंड अनारकली सूट वियर किया था,जोकि डिजाइनर तरुण तिलहानी द्वारा डिजाइन किया था। लॉन्ग स्लीवर्स अनारकली सूट के साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा कैरी किया था। ज्वैलरी की बात करें तो आलिया ने सिल्वर ईयररिंग्स पहने थे। फुटवियर में उन्होंने सिल्वर हाई हील्स वियर की थी। सिंपल हेयरस्टाइल और मिनिमम मेकअप आलिया के लुक को पूरा कर रहे थे।
/mayapuri/media/post_attachments/df208a07c4e0efa0ee29b9f42cffd9be47d14d71cc4b05c1fbe9c5cd97698fcd.jpg)
ट्रेडिशनल लुक में आलिया
आलिया भट्ट अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं । आलिया येलो कलर के सूट में काफी सुन्दर लग रही है। आलिया भट्ट का ये कूल लुक काफी अमेजिंग है। पिले रंग के सूट में एक्ट्रेस काफी प्यारी लग रही है और उनका ये देसी लुक काफी ट्रेंडी भी लग रहा है ।
/mayapuri/media/post_attachments/2ff74bce12ef2ac053f777e89954a912145d84d6f7eac36e78bd1452691fd37d.jpg)
पिंक कुर्ते के साथ प्लाजो
पिंक कुर्ते के साथ प्लाजो में भी आलिया भट्ट काफी सिंपल और कूल लग रही हैं। ये ड्रेस आप दिन में किसी छोटे फंक्शन और पार्टी के दौरान कैरी कर सकती हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/2ff07ad9ea9b73ee13db0e8e7672fa4a16e26b4d3af33e7796f03cc8b761420f.jpg)
सब्यसाची मुखर्जी का नियोन ग्रीन लहंगा
सोनम कपूर और आनंनद आहूजा की रिसेप्शन पार्टी में आलिया ने सब्यसाची मुखर्जी का डिजाइन किया हुआ नियोन ग्रीन कलर का लहंगा पहना था। कढ़ाई किया हुआ सिल्वर धागे से बना ये लहंगा बेहद शानदार लग रहा था। जिसे गर्मी के मौसम में आप किसी भी शादी या पार्टी फंक्शन में पहन सकती हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/ef364123211e3eaa6e3c950ed5a31008ade6346e0aa2a2d45f44b3a2e9921143.jpg)
सब्यसाची मुखर्जी का सफेद प्रिंटेड कुर्ता
सब्यसाची मुखर्जी का ही डिजाइन किया हुआ ये प्लाजो के साथ सफेद रंग का प्रिंटेड कुर्ता जिसमें कश्मीरी शॉल्स से लिए गए टिल्ला बॉर्डर दिए गए हैं, चंदेरी दुपट्टे के साथ इसे एक कम्प्लीट लुक देता है।
/mayapuri/media/post_attachments/0b225b4ea2e5efe962538b93e79eb34bea4008090d0854fa1922641225e46ade.jpg)
पीले रंग के कुर्ते और सफेद दुपट्टे के साथ आलिया के ये झुमके उनके लुक बेहद खूबसूरत बना रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/0e1051ca70738e2cb7a8aa68720fd06273196b19a77e74e3b5a3c506d87a29d5.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)