Advertisment

फेस्टिव सीजन के लिए आलिया भट्ट के 10 देसी लुक्स, जिन्हें आप भी कर सकते हैं कॉपी

author-image
By Sangya Singh
New Update
फेस्टिव सीजन के लिए आलिया भट्ट के 10 देसी लुक्स, जिन्हें आप भी कर सकते हैं कॉपी

टीनेजर्स हों या यंगस्टर्स आजकल हर लड़की चाहती है कि वो बॉलीवुड की क्यूट ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट जैसी दिखे। हर लड़की आलिया भट्ट् का स्टाइलिश ड्रैसिंग स्टाइल कॉपी करना चाहती है। आलिया भट्ट अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ स्टाइलिश लुक के लिए भी जानी जाती है। ट्रैडीशनल हो या वेस्टर्न आलिया हर आउटफिट को बड़े ग्रेस के साथ कैरी करती हैं।

आलिया का देसी लुक

publive-image

आलिया के फैंशन टिप्स

आलिया भट्ट ऐसे ही बॉलीवुड स्टार्स में से एक हैं जो हर हाल में स्टाइल के साथ कभी कोई समझौता नहीं करती। अगर आप इस फेस्टिव सीजन में आलिया भट्ट की तरह स्टाइलिश और ट्रेंडी दिखना चाहती हैं तो आप उनके देसी लुक देखकर उनसे फैशन टिप्स ले सकती हैं।

publive-image

फेस्टिव सीजन में करें आलिया को कॉपी

जैसे कि रक्षाबंधन के मौके पर हर लड़की सबसे ज्यादा स्टाइलिश और खूबसूरत दिखता चाहती है। तो ऐसे में अगर आप आपको कुछ समझ न आए तो आपको देसी फैशन कैरी करना चाहिए। इसके लिए आपको आलिया भट्ट के आउटफिट्स को फॉलो करना चाहिए। आलिया अक्सर इवेंट्स और फेस्टिवल के दौरान नए-नए लुक में नजर आती रहती हैं।

publive-image

अनीता डोंगरे का लूज कुर्ता-पजामा

फेस्टिव सीजन में इस तरह के कपड़े खासकर नॉर्थ इंडिया में ज्यादातर लड़कियां पहनना पसंद करती हैं। फैशन डिज़ाइनर अनीता डोंगरे के इस डिज़ाइनर लूज़ कुर्ते और पजामा में आलिया भट्ट जितनी खूबसूरत दिख रही हैं आप भी उनकी तरह ही इस फेस्टिव सीजन में ये लुक कैरी कर सकती हैं।

publive-image

डीप ब्लू एथनिक ड्रेस

हाउस ऑफ कोटवारा का ये डीप ब्लू एथनिक ड्रेस आलिया भट्ट पर बहुत जच रहा है। ना सिर्फ ये ट्रेडिशनल लुक बल्कि इस हॉल्टर नेकलाइन से इन्सपायर आलिया भट्ट की ये आउटफिट काफी मॉर्डन लुक दे रही है। फेस्टिव सीजन के लिए तो ये आउटफिट बिलकुल परफेक्ट है। आलिया भट्ट ने अपने इस लुक को इन इंडियन जुत्ती वाले फुटवियर पहनकर कम्पलीट किया।

publive-image

मनीष मल्होत्रा का डिजाइनर सूट

आलिया भट्ट बॉलीवुड की सुपरस्टार बन चुकी हैं और उनका स्टारडम उनकी पहचान है। ऐसे में किसी भी इवेंट पर जाने से पहले वो अपने लुक पर बहुत ध्यान देती हैं। कुछ दिनों पहले अपनी फिल्म राज़ी के प्रमोशन पर आलिया भट्ट मशहूर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के डिज़ाइनर सूट में दिखी।

publive-image

तरुण तिलहानी प्रिटेंड अनारकली सूट

आलिया ने पेस्टल कलर का प्रिटेंड अनारकली सूट वियर किया था,जोकि डिजाइनर तरुण तिलहानी द्वारा डिजाइन किया था। लॉन्ग स्लीवर्स अनारकली सूट के साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा कैरी किया था। ज्वैलरी की बात करें तो आलिया ने सिल्वर ईयररिंग्स पहने थे। फुटवियर में उन्होंने सिल्वर हाई हील्स वियर की थी। सिंपल हेयरस्टाइल और मिनिमम मेकअप आलिया के लुक को पूरा कर रहे थे।

publive-image

ट्रेडिशनल लुक में आलिया

आलिया भट्ट अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं । आलिया येलो कलर के सूट में काफी सुन्दर लग रही है। आलिया भट्ट का ये कूल लुक काफी अमेजिंग है। पिले रंग के सूट में एक्ट्रेस काफी प्यारी लग रही है और उनका ये देसी लुक काफी ट्रेंडी भी लग रहा है ।

publive-image

पिंक कुर्ते के साथ प्लाजो

पिंक कुर्ते के साथ प्लाजो में भी आलिया भट्ट काफी सिंपल और कूल लग रही हैं। ये ड्रेस आप दिन में किसी छोटे फंक्शन और पार्टी के दौरान कैरी कर सकती हैं।

publive-image

सब्यसाची मुखर्जी का नियोन ग्रीन लहंगा

सोनम कपूर और आनंनद आहूजा की रिसेप्शन पार्टी में आलिया ने सब्यसाची मुखर्जी का डिजाइन किया हुआ नियोन ग्रीन कलर का लहंगा पहना था। कढ़ाई किया हुआ सिल्वर धागे से बना ये लहंगा बेहद शानदार लग रहा था। जिसे गर्मी के मौसम में आप किसी भी शादी या पार्टी फंक्शन में पहन सकती हैं।

publive-image

सब्यसाची मुखर्जी का सफेद प्रिंटेड कुर्ता

सब्यसाची मुखर्जी का ही डिजाइन किया हुआ ये प्लाजो के साथ सफेद रंग का प्रिंटेड कुर्ता जिसमें कश्मीरी शॉल्स से लिए गए टिल्ला बॉर्डर दिए गए हैं, चंदेरी दुपट्टे के साथ इसे एक कम्प्लीट लुक देता है।

publive-image

पीले रंग के कुर्ते और सफेद दुपट्टे के साथ आलिया के ये झुमके उनके लुक बेहद खूबसूरत बना रहे हैं।

publive-image

Advertisment
Latest Stories