/mayapuri/media/post_banners/6e46ad08290bb802d7220501f9313bc4293f96e747852bc928329b80cd80cb73.jpg)
हम अक्सर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को लेकर कई सारे सवाल अपने मन में रखते हैं जैसे वो क्या करते हैं क्या खातें है कब नहाते है कब सोते हैं किसे डेट करते हैं वगैरह लेकिन हम यह भूल जाते है की सेलिब्रिटीज भी हमारी ही तरह एक इंसान हैं, हम अपनी लाइफ के बारे में अलग सोचते हैं और इन्हें आम लोगो से अच्छा समझते हैं. हलाकि जैसे हम सब में कई अलग चीजें या बुरी आदत है उसी प्रकार सेलिब्रिटीज में कुछ अच्छी आदतें होती हैं तो कुछ बुरी आदतें होती हैं आइए हम आपको बॉलीवुड सेलेब्स की कुछ अच्छी और बुरी आदतों के बारे में बताते हैं।
करीना कपूर खान
बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर को नाख़ून चबाने की बुरी आदत हैं, यह अपने आप को नाख़ून चबाने से रोक नहीं पाती।
Kareena Kapoorजॉन अब्राहम
हैंडसम हंक जॉन अब्राहम के अंदर अपने पैरो को लगातार हिलाने की आदत हैं, जिसकी वजह से उनके परिवार और दोस्त उनके इस बर्ताव से नाराज हो जाते हैं।
John Abrahamविद्या बालन
बेगम जान विद्या बालन को सेट पर फ़ोन का इस्तेमाल करना पसंद नहीं हैं, जिसके चलते वह अपना फ़ोन चेक नहीं कर पति और कई जरुरी काम जैसे इवेंट्स मिस कर देती है।
Vidya Balanअमिताभ बच्चन
महानयाक अमिताभ बच्चन दो घड़िया पहनते हैं, क्योंकी उनके परिवार के कुछ सदस्य बाहर रहते हैं जिससे उन्हें पता रहता हैं की वहां क्या समय हो रहा हैं।
Amitabh Bachchanप्रियंका चोपड़ा
कुछ देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को सब कुछ सही ढंग से साफ सुथरा अपनी जगह पर रखा होना पसंद हैं। वह अक्सर अपना कमरा छोड़ देती है अगर उनकी चीजें सही जगह न रखी हो और गन्दी हो।
Priyanka Chopraसुष्मिता सेन
बॉलीवुड की मिस वर्ल्ड सुष्मिता सेन को खुले में तारों की छाव में नहाना पसंद हैं, जिसके चलते वह अपना बाथटब भी अपनी छत पर रखा करती हैं।
Sushmita Senशाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को साधारण जीन्सो से प्यार है, आप यह सोच रहे होगें की इसमें स्पेशल क्या हैं? हम सभी को जीन्स प्रिय हैं, पर किंग खान के पास 1500 की जीन्स भी हैं यह सच में अश्चर्यजनक हैं।
Shah Rukh Khanप्रीति जिंटा
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा सफाई के मामलें में थोड़ी क्रेजी है. खास कर बाथरूम के मामले में यहाँ तक की जब वह किसी होटल में रूकती हैं तो वहां का बाथरूम जरुर चेक करती हैं।
Preity Zintaसैफ अली खान
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान की आदतें भी नवाबी हैं, वह हमेशा अपने बाथरूम को पुस्तकों से सजा हुआ और फोन लाइन एक्सटेंशन लगा हुआ पसंद करते हैं, जहा वह अपना एकांत समय बिता सके।
Saif Ali Khanआयुष्मान खुराना
बॉलीवुड सिंगर आयुष्मान खुराना अपनी डेंटल किट के बिना कुछ नहीं करते, वह समय समय पर ब्रश करते रहते है. वह ओरल सफाई का पूरा धयान रखते है।
Ayushmann Khurranaशाहिद कपूर
बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय शाहिद कपूर कैफीन के आदी है जिसके चलते वह कॉफ़ी पीना नहीं छोड़ सकते, वह एक दिन के भीतर करीब 10 कप कॉफ़ी पी जाते हैं. पर हाल ही में ऐसी खबरें थीं कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'पद्मावत' के लिए अपनी कैफीन की आदत को छोड़ दिया था।
Shahid Kapoorसनी लियोन
बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोन हर पंद्रह मिनट में अपने पैरों को साफ करती हैं। 'जिस्म 2' की शूटिंग कर रही थी तब हमें पता चला की वह हर 15 मिनट में अपने पैरो को साफ करती हैं. वह अपने पैरो को धोने लग जाती थी चाहे शूटिंग के लिए लेट हो जाए।
Sunny Leone➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, TwitterऔरInstagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)