Advertisment

एण्डटीवी के 'और भई क्या चल रहा है?' में बाॅलीवुड ट्विस्ट

New Update
एण्डटीवी के 'और भई क्या चल रहा है?' में बाॅलीवुड ट्विस्ट

एण्डटीवी का ‘और भई क्या चल रहा है?‘ अपने जाने-पहचाने किरदारों और गुदगुदाने वाले हास्य के साथ दर्शकों का पसंदीदा काॅमेडी शो बना हुआ है। इसमें लखनऊ के दो परिवारों- मिश्रा और मिर्जा को दिखाया गया है, जो एक पुरानी नवाबी हवेली में एकसाथ रहते हैं। इन परिवारों के जरिये इस शो की कहानी में गंगा-जमुनी तहज़ीब को दर्शाया गया है। इस बार शो की कहानी 18वीं सदी के मध्यकाल का रुख करने जा रही है, जोकि दरअसल मुगलों का काल रहा है। इस कहानी में शो के किरदारों के साथ ही नवाबी हवेली भी एक बिल्कुल नये अवतार में नजर आयेगी। इस शो में अब तक कई हास्यप्रद और आनंददायक कहानियों को दिखाया गया है। इस बार की कहानी मुगल-ए-आज़म, जोधा अकबर और मंगल पांडे जैसे मशहूर बाॅलीवुड फिल्मों से प्रेरित है, जिसमें बाॅलीवुड का जादू तो चलेगा ही साथ ही यह दर्शकों का पहले से कहीं ज्यादा मनोरंजन भी करेगा। इस शो के लीड कलाकारों अंबरीश बाॅबी (रमेश प्रसाद मिश्रा), फरहाना फातेमा (शांति मिश्रा), पवन सिंह (जफर अली मिर्जा) और अकांशा शर्मा (सकीना मिर्जा) ने शो की आगामी कहानी के बारे में बताया, जो बाॅलीवुड ट्विस्ट्स से भरपूर है।

publive-image

अंबरीश बाॅबी, जोकि रमेश प्रसाद मिश्रा का किरदार निभा रहे हैं, ने कहा, ‘‘यह कहानी मुझे बहुत ज्यादा पसंद है, क्योंकि मैंने इसका भरपूर मजा लिया। एक अलग किरदार निभाने से लेकर इसका लुक, फील, डायलाॅग्स, काॅस्ट्यूम और ज्वेलरी तक, इसमें हर चीज कमाल की थी। इसमें मैं मुगल काल के एक राजा के रूप में नजर आऊंगा। इसलिये मेरा आउटफिट राजसी होगा और साथ ही मेरे सिर पर एक रत्नजड़ित मुकुट भी होगा। मैंने जब पहली बार अपना पूरा लुक देखा तो मुझे सच में ऐसा लग रहा था कि मैं असली में एक राजा ही हूं। (हंसते हैं) कई ऐतिहासिक फिल्मों जैसे कि अशोका और जोधा अकबर में इस तरह का राजसी लुक नजर आया है। हास्य अंदाज में महाराजा का किरदार निभाना वाकई मजेदार था। मुझे इसमें अपने एक नये पहलू का पता चला, जिसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। मैं बाॅलीवुड में जाने के अपने सपनों को जी रहा हूं। इस शो के राइटर्स और डायरेक्टर्स का शुक्रिया, जिन्होंने हमें अपनी कला के अनछुए पहलुओं को सामने लाने का मौका दिया। यह एक कमाल का अनुभव था और मुझे इसमें पूरा आनंद आया।

publive-image

फरहाना फातेमा, जोकि शांति मिश्रा का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, ‘‘मैं एक महारानी के रूप में नजर आऊंगी। शांति के किरदार में मैं आमतौर पर साड़ी पहनती हूं, लेकिन इस नये लुक में मैं एक राजसी और बेहद खूबसूरत लहंगा एवं चोली पहनूंगी। इसके साथ ही एक मांग टीका एवं नथ के साथ भारी-भरकम गहनें भी पहनने वाली हूं। यह लुक जोधा अकबर फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन के जोधा बाई के किरदार से प्रेरित है। मैं हमेशा ही जोधा की तरह सजना और उस लुक में एक तस्वीर खिंचवाना चाहती थी और इस शो ने मेरे इस सपने को साकार कर दिया। मेरे लिये यह किसी सपने के सच होने जैसा है। इससे ज्यादा मुझे और क्या चाहिये। मुझे यह लुक इतना पसंद आया, कि मेरा तो इससे बाहर आने का मन ही नहीं हो रहा था। मैं आईने के सामने खड़ी होकर खुद अपनी तारीफ कर रही थी। (हंसती हैं)। यह शूटिंग का एक सबसे यादगार पल था, जिसे याद करके मैं सालों तक खुश होती रहूंगी। मैं और इस शो से जुड़े सभी लोग बेहद उत्साहित थे और इस कहानी में पुराने युग में जाकर हमें बहुत मजा आया। मैं बहुत खुश हूं और अपने परिवार वालों, प्रशंसकों एवं दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि लोगों को यह कहानी पसंद आयेगी और उन्हें इसे देखने में उतना ही मजा आयेगा, जितना हमें इसे करने में आया। मुझे पक्का यकीन है कि लोग इस कहानी को पसंद करेंगे, क्योंकि यह अनूठी तो है ही, साथ ही इसमें ढेर सारी काॅमेडी भी है।‘‘

publive-image

पवन सिंह,जोकि जफर अली मिर्जा का किरदार निभा रहे हैं, ने कहा, ‘‘मैंने जब इस इंडस्ट्री में अपना सफर आरंभ किया था, तो मैंने इसी तरह का एक किरदार निभाया था और यह बात इस कहानी को मेरे लिये और भी ज्यादा खास बनाती है। इस कहानी को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं, क्योंकि मेरा लुक ‘मुगल-ए-आज़म‘ फिल्म के दिग्गज अभिनेता स्वर्गीय दिलीप कुमार जी के किरदार से प्रेरित है। इसके लिये मैंने शेरवानी, चूड़ीदार और एक नवाबी टोपी पहनी है। इस लुक में आकर मुझे सचमुच ऐसा लगा कि मैं कोई नवाब हूं। और जब आप इस तरह का कोई रोल करते हैं तो आपकी चाल-ढाल खुद-ब-खुद बदल जाती है। दिलीप कुमार जी, मेरे एक पसंदीदा अभिनेता रहे हैं। यह मेरी खुशकिस्मती है कि मुझे उनकी प्रतिष्ठित फिल्म द्वारा प्रेरित किसी किरदार को निभाने का मौका मिला, लेकिन एक काॅमिक ट्विस्ट के साथ। इस कहानी की सबसे दिलचस्व बात यह है कि हम हवेली के इतिहास को दिखा रहे हैं। इससे भी ज्यादा मजे की बात यह है कि हमने जिस हवेली में शूटिंग की, वह 1935 में बनी थी और लखनऊ में स्थित है। मुझे पूरा भरोसा है कि दर्शकों को यह कहानी पसंद आयेगी, जोकि हास्यप्रद और मनोरंजक दोनों ही है। इसमें हर किरदार की अपनी अहमियत है और वह बेहद मनोरंजक भी है।‘‘

publive-image

अकांशा शर्मा, जोकि सकीना मिर्जा की भूमिका निभा रही हैं, ने कहा, ‘‘मुझे ऐसा लगता है कि इस कहानी में मुझे सबसे ज्यादा मजेदार किरदार निभाने का मौका मिला है। मेरा लुक ‘मुगल-ए-आज़म‘ में मधुबाला के अनारकली के किरदार से प्रेरित है, जबकि मेरे किरदरर के गुण शोले फिल्म की हेमा मालिनी के बसंती की तरह हैं। इसलिये, इन दोनों के बीच सही संतुलन बनाना चुनौतीपूर्ण था और साथ ही रोमांचक भी। मैं इन दोनों ही अभिनेत्रियों की बहुत बड़ी फैन हूं और उन्होंने हमेशा ही मुझे प्रेरणा दी है। मुझे अनारकली का लुक बहुत अच्छा लगा और सभी ने मेरी तारीफ भी की। मुझे बहुत मजा आ रहा था। इस दौरान मुझे काफी कुछ सीखने को भी मिला। मैं इस शो की शुक्रगुजार हूं, जिसने मुझे इतना कुछ एक्सप्लोर करने और अनुभव करने का मौका दिया। मुझे पूरा भरोसा है कि इस कहानी में दर्शकों को बहुत ज्यादा हंसी और मजा आने वाला है।

publive-image

देखिये ‘और भई क्या चल रहा है?‘ हर सोमवार से शुक्रवार, रात 9ः30 बजे सिर्फ एण्डटीवी पर!

Advertisment
Latest Stories