बॉलीवुड की वो कंट्रोवर्शियल फाइट्स जिन्होंने बनाई थी सुर्खियां

author-image
By Mayapuri Desk
बॉलीवुड की वो कंट्रोवर्शियल फाइट्स जिन्होंने बनाई थी सुर्खियां
New Update

बॉलीवुड में जितनी दोस्ती की ख़बरें छाई रहती है उससे ज्यादा झगड़ों को की खबरे छाई रहती है। बॉलीवुड में होने वाली घटनाओं का असर सितारों के फैंस पर भी पड़ता। उनके चहेते एक्टर या एक्ट्रेस की फाइट का असर सीधा उनके फैंस पर पड़ता नजर आता है। जी हाँ हम बात कर रहे बॉलीवुड की कंट्रोवर्शियल फाइट्स की जिन्होंने मीडिया में खलबली मचा दी थी यही नहीं बल्कि इन कंट्रोवर्शियल फाइट्स ने बॉलीवुड में हंगामा मचा दिया था जिसका असर फैंस के साथ साथ बॉलीवुड पर भी पड़ा चलिए जानते है उन कंट्रोवर्शियल फाइट्स के बारे में.

कंगना रनोट और रितिक रोशन

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड रितिक रोशन और क्वीन कंगना रनोट के बीच का विवाद 2016 की सबसे चर्चित फाइट में से एक था। इसकी चर्चा हर तरफ थी की दोनो एक रिलेशनशिप में थे। दरअसल कंगना और रितिक का यह झगड़ा कंगना द्वारा कही गयी यह बात थी की रितिक उनके साथ रिलेशनशिप में है इस दौरान इन दोनों सितारों की इंटिमेट सीन वाली तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। दोनों ने एक दूसरे को लीगल नोटिस तक भेजेकर इस विवाद को और बडा दिया। इस विवाद मे उनके रिलेशानशिप को लेकर कई बाते सामने आई थी और उनके कुछ ईमेल  भी लिक हुए थे आपको बता दें की इस झगडे में कईं बॉलीवुड स्टार भी उतरे थे जिसमे विद्या बालन ने कंगना का साथ दिया थाpublive-image

अरिजीत सिंह और सलमान खान

सलमान और अरिजीत की नोक झोक के बारे मे तो सभी जानते है यदि अगर आपको याद ना हो तो हम फिर से याद दिला देते है की सलमान अरिजीत के झगड़े की वजह क्या थी एक अवॉर्ड फंक्शन के दोरान जब अरिजीत को अवॉर्ड लेने के लिए बुलाया गया तो वो सो गए थे। ऐसे में मंच पर पहुचे अरिजीत से सलमान ने जब पूछा कि, “सो गए थे क्या” तो उन्होंने जवाब दिया कि आप लोगों ने सुला दिया था। उनका यह जवाब शायद सलमान के दिल को चुभ गया और तब से ही सलमान की फिल्मों में अरिजीत की एंट्री बंद हो गई। और ऐसा कहा जाता है कि यही कारण था कि सलमान की फिल्म ‘सुल्तान’ में अरजीत सिंह के गाने ‘जग घूमेया’ को हटा दिया गया और इसकी जगह राहत फतेह अली खान की आवाज़ दी गयी। लेकिन इस सब के बाद 2016 में अरिजीत ने फेसबुक पर सलमान से माफी अपने बर्ताव के लिए सलमान से माफी मांगी थी। लेकिन लगता है ये मामला अभी भी चल रहा है क्योकि हाल ही मे रिलीज हुई फिल्म “वेलकम टू न्यू यॉर्क” में भी अरीजीत का एक गीत बदल दिया गया है क्योकि इस फिल्म में सलमाम का कैमिया रोल था।publive-image

करण जौहर और कंगना रनोट

डायरेक्टर करण जौहर और क्वीन कंगना के बीच का विवाद नेपोटिसिम को लेकर था। उनका यह विवाद चैट  शो, कॉफी विद करण से शुरू हुआ जहाँ कंगना ने करण जौहर को को नेपोटिसिम को बढ़ावा देते है। वैसे यह बॉलीवुड मे आम बात हो गई है फिलहाल लगता है दोनो के बीच यह झगड़ा ख़त्म हो गया है क्योकि हाल ही मे कंगना और करण को एक शो में साथ देखा गया थाpublive-image

राम गोपाल वर्मा और करण जौहर

एक पुरानी मशहूर कहावत है की रही है कि ‘एक म्यान में दो तलवार नहीं रह सकती’ यह कहावत करण जौहर और राम गोपाल वर्मा पर बिलकुल सही साबित होती है। यह हम उनके बीच हुए विवाद की याद दिलाती है यह विवाद तब शुरू हुआ जब राम गोपाल वर्मा ने बताया कि वह अपनी फिल्म मणि रत्नम के रीमेक वर्जन का नाम ‘माय नाम इज रावण’ रखना चाहते है। लेकिन करण जौहर की 'माई नेम इज खान' उस वक़्त आ चुकी थी। जाहिर है यह करण जौहर कि फिल्म ‘माय नाम इज खान’ की फिल्म पर एक माजक था करण जौहर ने ट्वीट करते हुए कहा की “तुम्हारा सेंस ऑफ़ ह्यूमर काफी अच्छा है लेकिन कभी आपकी फिल्मों में नहीं दिखाता है।“publive-image

करीना कपूर और बिपाशा बासु

बॉलीवुड इंडस्ट्री में दो हीरोइनों का दोस्त होना थोड़ा मुश्किल है और अगर एक फिल्म में दो हीरोइनों एक साथ काम कर रही हो तो कैट फाइट होना जाहिर सी बात है ऐसा ही कुछ 2001 मे फिल्म 'अजनबी'  कि शुटिग के दौरान. हुआ था इस फिल्म में बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर और हॉट ऐक्ट्रस बिपाशा दोनो ही लीड रोल मे थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की शूटिंग के दोरान दोनो मे कॉस्टयूम को लेकर काफी लड़ाई हुई थी। करीना के डिजाइनर ने करीना से बिना पूछे बिपाशा की मदद कर दी थी इस बात पर करीना को बहुत गुस्सा आ गया था। और उन्होने बिपाशा को काली बिल्ली तक कह दिया था और देखते ही देखते माहौल इतना गरम हो गया की शब्दों की लड़ाई के चलते- चलते अचानक करीना ने बिपाशा को थप्पड़ तक जड़ दिया और उन्होने चैट शो “कॉफ़ी विद करण” में बिपाशा बसु के उस दोरान रहे एक्स बॉयफ्रेंड जॉन अब्राहम को एक्सप्रेशनलेस भी कहा थाpublive-image

दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा

दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के बीच का विवाद आइफा अवॉर्ड के दौरान हुआ था जिसको लेकर फैंस काफी मायूस हुए. दरअसल दीपिका ने प्रियंका के साथ मिलकर परफॉरमेंस देने से मना कर दिया. और दीपिका को हॉलीवुड में प्रियंका के नाम से बुलाये जाना भी इनके बीच कोल्ड वॉर का कारण है  हालाँकि कभी इन दोनों ने एक दुसरे के बीच कोल्ड वॉर की ख़बरों से इनकार ही किया है.publive-image

शाहरुख़ खान और सलमान खान

बॉलबुड के सुपरहिट खान शाहरूख और सलमान पहले दोनो एक दुसरे को अपना भाई मानते थे। उन्होंने साथ में कईं हिट फिल्मे भी दी थी करण- अर्जुन से इस दोनों को इसी नाम से पुकारा जाता था लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ की दोनो कि दोसती में दरार आ गई थी दरअसल यह विवाद कैटरीना की बर्थडे की पार्टी में शुरू हुआ था। जब शाहरुख ने मजाक में सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्य राय पर टिप्पणी की थी जिससे इस बात पर सलमान को गुस्सा आ गया और दोनों में हाथापाई तक हो गयी थी जिसके बाद इनदोनो ने कभी एक दुसरे से बात तो क्या एक दुसरे को देखना तक पसंद नहीं करते थे साथ ही एक दुसरे पर मजाक भी बनाते नजर आते थे। लेकिन 2013 में बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी से इन दोनों की दोस्ती फिर से हो गयी जिसके बाद यह दोनों एक साथ नजर आते है।publive-image

➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए  www.bollyy.com पर क्लिक करें.

➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.

➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज  width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>

#karan johar #kareena kapoor #shah rukh khan #Salman Khan #Priyanka Chopra #Deepika Padukone #Hrithik Roshan #Bipasha Basu #Arijit Singh #Kangna Ranaut #Ram Gopal Verama
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe