'बोमन रिश्तों की अहमियत को समझते है' राजकुमार हिरानी By Mayapuri Desk 27 Jan 2022 in गपशप New Update Follow Us शेयर मल्टीटैलेंटेड अभिनेता बोमन ईरानी जितने शानदार कलाकार है उतने ही कमाल के इंसान भी है जो रिश्ते निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ते है। उनकी प्रोडक्शन हॉउस 'ईरानी मूवीटोन' अपनी तीसरी वर्षगाँठ मना रहा है, जिसके उत्साह मैं एक वर्चुवल (विडिओ के माध्यम से) जश्न आयोजित किया गया, जिसमें कई जानेमाने हस्तियां शामिल हुए और जश्न का हिस्सा निर्देशक राजकुमार हिरानी भी बने। इस दौरान राजकुमार हिरानी ने बोमन के साथ के कुछ यादगार पलों को याद करके ख़ुशी जताई, हिरानी द्वारा निर्मित सुपरहिट फिल्म 'मुन्ना भाई एम बी बी एस' में निभाए डॉ. जगदीश चंद्रा यानि चिंकी के पापा के किरदार को कोई नहीं भूल सकता जो की अभिनेता बोमन ईरानी द्वारा निभाया गया है। इस फिल्म की कहानी और सभी कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों का पूर्णरूप से दिल जित लिया। 'न्यू यॉर्क' उस फिल्म के स्क्रीइंग के दौरान निर्देशक राजकुमार हिरानी ने बोमन के रिश्ते निभाने के व्यवहार को देखकर आश्चर्य में पड़ गए। इस पर बात करते हुए राज कुमार हिरानी कहते है कि 'बोमन अपने काम के प्रति बहुत अधिक समर्पित है, जिसके वजह से आज यह संभव हो पाया है कि उनके प्रोडक्शन हाउस 'ईरानी मूवीटोन' के तीन साल पुरे की ख़ुशी में इतने सारे लोग वर्चुवल उत्सव मना रहे है। बोमन का काम के प्रति डेडिकेशन और रिश्तों की अहमियत को कायम रखने की मैं तारीफ़ करता हूँ। मुझे याद है मैंने 'न्यू यॉर्क' में फिल्म 'मुन्नाभाई एम बी बी एस' की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया था और एक दिन पहले बोमन ने मझे फ़ोन किया कि आप कहा है, आपसे मिलना था। मैंने उनसे कहा फिलहाल मैं 'न्यू यॉर्क' में 'मुन्नाभाई एम बी बी एस' की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए आया हूँ, बोमन ने तुरंत मुझसे पूछा कि आपने मुझे नहीं बुलाया और कब है स्क्रीइंग इत्यादि। मैंने उनसे कहा कि जल्दबाजी में सब प्लान हुआ इसलिए नहीं बुला पाया , ऐसा करो तुम अब जावो मगर बोमन बोले अभी तो मैं मुंबई हूँ और कल 'न्यू यॉर्क' आ पाना मेरे लिए मुश्किल है। सच मानिए अगली सुबह मैं आश्चर्यचकित रह गया जैसे ही दरवाजा खोला बोमन खड़े थे। इतना सब कुछ प्लान करना और सही समय पर पहुंचना उनके परफैक्शन की जितनी तारीफ़ करे कम है।' #Rajkumar Hirani #Boman हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article