Advertisment

Brahmastra : mouni roy ने शेयर किया फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के सेट से फोटोज, और कहा “मैं सच में खुद को आभारी महसूस कर रही हूं”

author-image
By Richa Mishra
mouni_roy_
New Update

Brahmastra actress mouni roy bollywood news in hindi:मौनी रॉय  (mouni roy) इन दिनों अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस फिल्म में वह जुनून का किरदार निभा रही हैं, जो अंधेरे के देवता को पूजती है और वह फिल्म में विलेन का रोल में निभाती हुई नजर आ रही हैं. फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को रिलीज के बाद फैन्स उनकी तारीफ कर रहे हैं. tv सीरियल में कईं बेहतरीन रोल कर अब वह बॉलीवुड में अपने कदम जमाने वाली मौनी रॉय अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. लेकिन इस बार मौनी ने अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की फोटोज शेयर की हैं. इस फोटोज में मौनी रॉय पहाड़ों पर खड़ी नजर आ रही हैं. पहली दो फोटो में मौनी ने वही ड्रेस पहन रखी है, जो उन्होंने ब्रह्मास्त्र फिल्म में पहनी हुई थी. 

https://www.instagram.com/p/CieRydyJg9h/?utm_source=ig_web_copy_link

तीसरी फोटो  में वह अयान के साथ शॉल ओढ़े दिखाई दे रही हैं. मौनी और अयान  ( Ayan) के कपड़े और तस्वीरों की शूटिंग लोकेशन देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक हिल स्टेशन की तस्वीरें हैं. मौनी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मनाली, सिरसा 2019' यानी यह  तस्वीरें साल 2019 में हुए फिल्म के शूट की हैं, जो मनाली में हुई थी.  

इसी बीच अभिनेत्री ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मौनी रॉय ने कहा, “मैं सच में खुद को आभारी महसूस कर रही हूं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि, मेरे द्वारा निभाए गए किरदार जुनून को इतना प्यार और सम्मान मिलेगा.” अभिनेत्री मौनी रॉय ने कहा कि वह इस सफलता को सेलिब्रेट करना चाहती है लेकिन वह जर्नी पर है और नॉन स्टॉप शूटिंग कर रहे हैं. मौनी रॉय ने कहा कि, “मैं अमिताभ बच्चन और नागार्जुन ( Nagarjuna) जैसे बड़े अभिनेताओं के साथ काम करने में थोड़ा नर्वस थी. लेकिन जब उन्होंने हैदराबाद इवेंट में मेरी प्रशंसा की तो मैं हैरान रह गई मैं नागार्जुन का बहुत सम्मान करती हूं उनसे अपनी तारीफ सुनकर मुझे आश्चर्य हुआ.”
 मौनी रॉय ने शाहरुख खान के बारे में कहा वह सबसे बुद्धिमान और सहज अभिनेता है. अमिताभ बच्चन के साथ काम करने को लेकर मौनी रॉय ने आगे कहा, “जब मैं बच्चा सर के साथ सूट कर रही थी तो मैं एक बच्चे की तरह व्यवहार कर रही थी.क्योंकि मैं बहुत ज्यादा उत्साहित थी और मुझे नहीं पता था कि क्या करना है”

बायकाट कल्चर पर मौनी रॉय ने बताया, “मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता लेकिन मुझे आश्चर्य है कि कोई बिना फिल्म देखे ही ऐसी बातें कैसे लिख सकता है.” अगर हम बात करें फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की तो इसमे मौनी राय के अलावा रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट  (Alia Bhatt), शाहरुख खान (Shahrukh Khan), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), नागार्जुन (Nagarjuna) और डिंपल कपाडि़या  (Dimple Kapadia) जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आए है. इसका निर्देशन अयान मुखर्जी  (Ayan Mukerji) ने किया है.

#bollywood latest news in hindi #bollywood news #alia bhatt #bollywood #Mouni Roy #Ranbir Kapoor #Shahrukh Khan #Ayan Mukerji #Brahmastra #Amitabh Bachchan Brahmastra Movie #bollywood latest news in hindi mayapuri #Nagarjuna #Bollywood latest latest news #bollywood latest and spotted news #bollywood latest in hindi #dimple Kapadia #sets of Brahmastra
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe