/mayapuri/media/post_banners/8fac65d30b61559cf71ecd4c50beec77f7c93838c8cf8bf720f748177cf3884f.jpg)
सोनी सब के ‘मैडम सर’ के कलाकारों और तकनीशियनों को मिला है जश्न मनाने का मौका, क्योंकि इस शो ने अपने दो सालों का सफर सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। गुल्की जोशी, युक्ति कपूर, भाविका शर्मा और सोनाली नायक अभिनीत इस शो का प्रीमियर फरवरी 2020 में किया गया था और इस शो ने मामलों को सुलझाने से जुड़ी जज्बाती कहानियों के साथ लगातार दर्शकों का दिल जीता है।
/mayapuri/media/post_attachments/697fd12da27bf0a8d72c2828c910efd1efb351c2d10f6b0a55b7af5fbc6d0852.jpg)
गुल्की जोशी,जोकि एसएचओ हसीना मलिक का किरदारनिभा रही हैं ने कहा, 'मैडम सर का हिस्सा बनकर मुझे बहुत गर्व और खुशी हो रही है। यह शो समस्याओं को सुलझाने के अपने नये-नये तरीकों से खुशियां फैला रहा है। इसके साथ ही, शो में नये अवतारों को धारण कर मुझे एक कलाकार के रूप में अपने दायरे को बढ़ाने का और हर नये किरदार के साथ एक्सपेरिमेंट करने का मौका मिलता है। इस शो ने बतौर कलाकार हमारे अलग-अलग रंगों को प्रदर्शित करने का मंच दिया है। मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे इतने सपोर्ट करने वाले कलाकार एवं तकनीशियन मिले। मैडम सर को 2 साल पूरे करने पर बधाईयां।'
/mayapuri/media/post_attachments/4240d2865706ad39a130981292bcc4b682cb77b29adb9f2d2ad92bafecfcc09e.jpg)
युक्ति कपूर, जोकि करिश्मा सिंह का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, 'हमारे लिये ये दो साल सबसे ज्यादा संतोषप्रद रहे हैं। इस शो को दर्शकों ने बहुत ज्यादा पसंद किया है और मैं अपनी बेहद प्रतिभाशाली टीम का दिल से आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने इसे इतना ज्यादा कामयाब बनाया। एक टीम के रूप में हम हमारे प्रशंसकों और दर्शकों के शुक्रगुजार हैं , जिन्होंने हमें इतना प्यार दिया और इसके लिये मैं उनकी बहुत आभारी रहूंगी।'
/mayapuri/media/post_attachments/b6cc789942669c5bf03cb0cf2c4efbbdbc36d31202c5b24390bf81a01c11846f.jpg)
भाविका शर्मा, जोकि संतोष की भूमिका निभा रही हैं, ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं और मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि हमारे दर्शक शो का लगातार आनंद उठा रहे हैं। ऐसा लगता है कि मैंने कल ही तो मैडम सर की शूटिंग शुरू की थी और इस शो ने आज सफलता के दो वर्ष पूरे कर लिये हैं। मैं फिलहाल बेहद खुश हूं और अपनी खुशी को बयां करने के लिये मेरे पास शब्द ही नहीं थे। यह मेरे लिये और भी रोमांचक है, क्योंकि हर कलाकार का एक सफल शो से जुड़ने का सपना होता है और मैं इस सपने को सच होते हुये देख रही हूं।'
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)