कुछ मौकों पर जश्न मनाना बनता है, खासकर जब भारतीय टेलीविजन के सबसे प्यारे परिवार ने 300 एपिसोड पूरे कर लिये हों। अपने पूरे सफर में ‘वागले की दुनिया’ ने एक आम आदमी, उसके परिवार की रोजाना की जिन्दगी और वे किस तरह सबसे अनोखे तरीकों से चुनौतियों से उभरते हैं, के इर्द-गिर्द विचारपूर्ण कहानियों को पेश किया है। आर.के. लक्ष्मण द्वारा रचित 80 के दशक की सिचुएशनल कॉमेडी के आधुनिक संस्करण के रूप में लॉन्च हुए इस शो ने दर्शकों को काफी लुभाया है। रोजाना की आपा-धापी को संभालने के लिये राजेश वागले (सुमीत राघवन) की चतुराई भरी युक्तियों से लेकर उसकी प्यारी पत्नी वंदना (परिवा प्रणति) की समझदारी तक और उनके बच्चों सखी (चिन्मयी साल्वी) और अथर्व (शीहान कपाही) के चुलबुलेपन से लेकर सीनियर वागले, श्रीनिवास (अंजन श्रीवास्तव) और राधिका (भारती आचरेकर) तक, इन सभी को रोजाना की जिन्दगी बिताते और एक-दूसरे का सहयोग करते देखने से खुशी मिलती है।
पिछले 300 शानदार एपिसोड्स में ‘वागले की दुनिया’ ने अपने हास्य और बारीकी से कई सामयिक मुद्दों और जीवन के अनुभवों का स्पर्श किया है, जो प्रेरणा और प्रासंगिकता से भरे हुए हैं। इस शो ने पीरियड की वर्जना, अच्छे और बुरे स्पर्श, काम और जिन्दगी के बीच संतुलन, महिला सशक्तिकरण पर बात करने में शर्म महसूस नहीं की है और शो सबसे अनूठे तरीकों से लगातार ऐसा करता जा रहा है। राजेश वागले और उसका परिवार अब हमारी रोजाना की जिन्दगी का हिस्सा हैं और इससे कोई इनकार नहीं कर सकता कि इस शो से हम सभी का लगाव काफी गहरा है। इस शो की टीम 300 एपिसोड पूरे करने का जश्न मना रही है और हम यह देखने के लिये उत्साहित हैं कि भविष्य में यह शो हमारे लिये क्या लाने वाला है।
राजेश वागले की भूमिका निभा रहे सुमीत राघवन ने कहा, “वागले की दुनिया’ हमारे रोजाना के नायकों को सलाम करता है और यह बताता है कि हम अपनी ईमानदारी को कायम रखकर और सकारात्मक रहकर कैसे अपनी आम जिन्दगी को खास बना सकते हैं। मुझे राजेश का किरदार निभाने में मजा आता है, क्योंकि उसके हालात मेरे जैसे हैं और मैंने अपने परिवार में ऐसी ही स्थितियों का सामना किया है, इसलिये मुझे सीखने को बहुत कुछ मिला। मैं राजेश के साथ हंसा और रोया हूँ और मेरे इर्द-गिर्द इतने बेहतरीन एक्टर्स का होना मेरा सौभाग्य था। मैं दर्शकों से आग्रह करता हूँ कि वे वागले परिवार की जिन्दगी से जद्दोजहद में हमारा साथ देते रहें और हम भावनाओं के उतार-चढ़ाव और दमदार बातचीत के साथ अच्छी गुणवत्ता का मनोरंजन देने का वादा करते हैं। यह एक बेहतरीन मौका है और इस तरह के जश्न की शुरूआत भर है।”
वंदना वागले की भूमिका निभा रहीं परिवा प्रणति ने कहा, “वागले की दुनिया’ में मुझे सबसे अच्छी बात यह लगती है कि यह शो कैसे दर्शकों का अपने से जुड़ना आसान बना देता है और हर बात को असली रखता है। यह शो जिन मुद्दों को छूता है, उन पर बातचीत होनी चाहिये और ऐसी प्रस्तुति से कई लोगों के लिये अच्छी आदतें डालना और रोजाना की जिन्दगी में उन्हें अभ्यास में लाना आसान हो जाता है। वंदना वागले एक बॉस लेडी है और जिस लगन से वह अपना घर और बच्चे संभालती है, वह तारीफ के काबिल है। वह हर तरह से राजेश की पूरक है और नये जमाने के उन सभी कपल्स के जैसी है, जो कंधे से कंधा मिलाकर जिन्दगी जी रहे हैं। मुझे बहुत खुशी है कि इस शो ने 300 एपिसोड पूरे कर लिये हैं और यह तो केवल शुरूआत है। हम इस शानदार जश्न में शामिल होने के लिये सभी को आमंत्रित करते हैं।‘’
देखते रहिये ‘वागले की दुनिया- नई पीढ़ी नये किस्से’, सोमवार से शनिवार रात 9 बजे, केवल सोनी सब पर!