गणपति बप्पा मोरया!
पूरा बॉलीवुड बदल रहा है.. सितारों की और सिनेमा घरों की रौनक बदल उठी है. पिछले कई साल की मंदी और नाकामी के बाद इस साल 2023 के गणपति पर्व का उत्साह अलग ही है.इसलिए लगता है बॉलीवुड इनदिनों गणपतिमय हो गया है. पर्दे के सभी छोटे बड़े कलाकार, निर्माता, निर्देशक, लेखक, संगीतकार, गायक हों या जूनियर कलाकार, तकनीशियन या स्पॉटबॉय...सभी मे एक समरसता है वो है- भगवान गणेश के प्रति भाव प्रदर्शन का ! गणपति उत्सव में फ़िल्म इंडस्ट्री में सभी की चाल एक हो जाती है. सभी चाहते हैं गणेश की मूर्ति अपने घर मे बैठाएं और दूसरों के घर भी दर्शन के लिए पहुच पाएं. मुम्बई में भगवान गजानन का एक लब्ध प्रतिष्ठित रूप है 'लालबाग चा राजा'... यहां गणपति के दौरान हर सितारा दर्शन के लिए जाने की चाहत रखता है. मानते हैं कि यहां मांगी गई मुराद पूरी होती है.
अमिताभ बच्चन (सपरिवार) शाहरुख खान, अक्षय कुमार, सलमान खान, गोविंदा, माधुरी दीक्षित, दीपिका पादुकोण, नाना पाटेकर, हृतिक रोशन, सोनू सूद, अनन्या पांडे, आलिया भट्ट , कियारा आडवाणी सभी "लालबाग के राजा" के दर्शन करने पिछले वर्षों में पहुच चुके हैं और इस साल के दर्शनाइच्छुकों में से हैं.कौन कौन पहुचेगा बप्पा के परेल (मुम्बई) स्थित पंडाल तक, यह इस साल की सुरक्षा व्यवस्था पर निर्भर करती है.पोलिस प्रशाशन क्या कहता है. भले बड़ी भीड़ और प्रधाशनिक कारणों से वे वहां ना भी पहुचें, पर हर सितारा बप्पा के दर्शन के लिए किसी न किसी गणपति पंडाल की भीड़ में इजाफा करने वाला है.
जहां देखो धूम है बप्पा की! अपने घरों में बॉलीवुड के सितारे प्रायः डेढ़ दिन की गणपति रखा करते हैं. वे वैसे ही मूर्ति स्थापित करते हैं जैसे देश के दूसरे लोग अपने अपने घरों में किया करते हैं डेढ़ दिन, पांच दिन सात दिन या दस दिनों की गणपति. राज कपूर के आर के स्टूडियो और व्ही. शांताराम के राज कमल स्टूडियो की गणपति कभी गणपति-भक्तों को आनंदित करती थी.इन स्टूडियोज के विसर्जन पर शैलाब उमड़ता था.अब हालात बदल गए हैं. अब सलमान खान के घर 'ग्लैक्सी' अपार्टमेंट और शाहरुख के बंगले 'मन्नत' पर भीड़ जमा होती है कि वे कब विसर्जन करेंगे? अमिताभ बच्चन के 'जलसा' सहित सभी सितारों ने जबसे 'ईको फ्रेंडली' गणपति लाने और विसर्जित करने का प्रचार शुरू किया है, दर्शक इनकी गणपति मुश्किल से ही देख पाते हैं क्योंकि वे घर मे बने पानी के टब में अन्तर्धान कर दिए जाते हैं.बेशक नाना पाटेकर, भूमि पेडनेकर, रितेश देशमुख के घरों से गणपति बप्पा विसर्जन के लिए प्रस्थान करते हैं और समुद्र के किनारे तक वे कान फाडू अंदाज़ में गाते हुए लेकर जाए जाते हैं " गणपति बप्पा मोरया, बरचा बुरची लोकरया...अगले बरस तू जल्दी आ!"
बॉलीवुड इनदिनों फॉर्म में है. कई फिल्में ('पठान , 'गदर2', 'जेलर',और 'जवान') जबरदस्त हिट हुई हैं.लोगों में उत्साह है. बप्पा अपनी कृपा बॉलीवुड पर बनाए रखें सभी के मन की चाहत यही है. उसी उत्साह में लोगों की जुबान पर एक वाक्य आता है 'गणपति बप्पा मोरिया' ! और चाहत में सबके यही है कि बप्पा के दर्शन करने "लालबाग चा राजा" के पास तक पहुच पाएं.