/mayapuri/media/post_banners/0c912cfe0e4c69189309d01098015a2cab9011eccb94a268baafd2d8f6109104.jpg)
अभिनेता चंदन रॉय सान्याल भारतीय मनोरंजन जगत में लगभग दो दशकों से कठिन परिश्रम करते हुए सफलता के रास्ते पर चलते जा रहे है और इसी सफलता में अब एक नई कड़ी और जुड़ गई है। जी हाँ, उन्होंने फिल्म बनाने का सपना देखा था और अब उसी सपने को पूरा करने के लिए तैयार है। रॉय सान्याल न सिर्फ अपनी पहली फीचर फिल्म के निर्मता है बल्कि वो निर्देशन और लेखन की भी कमान को सॅभाल रहे है। मल्टीटैलेंटेड अभिनेता ने अपने बैनर 'चंदन रॉय सान्याल पिक्चर्स' को लॉन्च करते हुए, इस बैरन तले अपनी पहली फिल्म सूज़ी क्यू (Suzie Q) जो कि डार्क साइकोलॉजिकल कॉमेडी और थ्रिलर से भरी है उसका निर्माण और निर्देशन किये है l
आश्रम सीरीज में अपने अभिनय का कमाल दिखा चुके अभिनेता चंदन मानते है कि खुद का प्रोडक्शन हाउस स्थापित करने की प्रेरणा उनको सिनेमा के प्रति उनके अपार लगाव से मिली| फ़िल्मी दुनिया से किसी भी तरह का पुराना रिश्ता न होने के बावजूद, इस इंडस्ट्री में सभी को अपने अभिनय से जगाने वाले अभिनेता - निर्माता चंदन अब बड़े पर्दे पर दिलचस्प कहानियाँ परोसने के लिए तैयार है और वे उम्मीद करते है कि इसके माध्यम से अब नए प्रतिभाओं को भी अपना हुनर दिखाने का मौक़ा मिलेगा। उसी दिशा में उनका पहला प्रोडक्शन और डायरेक्टोरियल वेंचर कदम रखा है।
/mayapuri/media/post_attachments/3f47a2c159a24ec6961c2c26ef908a8f7fec385e0260f10d17746da8dc7b1796.jpg)
निर्माता-निर्देशक चंदन रॉय सान्याल कहते है कि “मैं हमेशा से अच्छी सिनेमा बनाना चाहता था जो फिल्म निर्माण के मेरे आदर्शों के अनुरूप हो। मैं अपना खुद का बैनर निर्माण करके बहुत खुश हूं और मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है अपने पहले प्रोडक्शन सूज़ी क्यू (Suzie Q) की घोषणा करते हुए। यह मेरे लिए पहली बार है जब मैं फिल्म का निर्देशन किया और इसकी पटकथा भी लिखी। मैं इसके लिए अपने परिवार और शुभचिंतकों का आशीर्वाद चाहता हूं।'
फिल्म सूज़ी क्यू (Suzie Q) वाइब्रन्ट मीडिया, संजय कुमार पाल, चंदन रॉय सान्याल और अभिजीत सिंह बाघेल द्वारा निर्मित है और इसके सह निर्माता क्रांति शानबग है। इसका निर्देशन चंदन रॉय सान्याल ने किया है तथा पटकथा और संवाद जूही शेखर द्वारा किया गया है। यह फिल्म जल्द ही प्रदर्शित होगी।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)