मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के खिलाफ चार्जशीट दर्ज

New Update
मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के खिलाफ चार्जशीट दर्ज

बॉलीवुड के जाने-माने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य अक्सर सुर्खियों में छाए रहते है। सोशल मीडिया पर भी उन्हें काफी एक्टिव देखा जाता है। इसी के साथ वो अपने डांस की वीडियो भी फैंस के साथ शेयर करते रहते है। इसी बीच गणेश आचार्य को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उन पर मुंबई पुलिस ने चार्जशीट दायर की है।

publive-image

आपको बता दें कि, साल 2020 में कोरियोग्राफर गणेश आचार्य पर यौन उत्पीड़न और पीछा करने के मामले में शिकायत दर्ज की गई थी। वहीं इस मामले की जांच कर रहे ओशिवरा पुलिस ऑफिसर संदीप शिंदे ने हाल ही में इस मामले में अंधेरी के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में चार्जशीट दायर की है। गणेश आचार्य और उनके असिस्टेंट के खिलाफ भारतीय संहिता की धारा 354-ए यौन उत्पीड़न, 354-डी पीछा करना, 509 महिला की मर्यादा का अपमान करना, 323 चोट पहुंचाना, 504 जानबूझकर अपमान करना, 506 आपराधिक धमकी और 34 अपराध करने का इरादा के तहत चार्ज किया गया है।

publive-image

इसी के साथ गणेश आचार्य का इस मामले मे अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है। हालांकि जब ये मामला दर्ज किया गया था तब उन्होंने इन सभी बातों को बेबुनियाद बताया था और कहा था कि ऐसा कुछ नही हुआ था और ये सब झूठ है।

Latest Stories