Advertisment

चौंका देने वाले ट्विस्ट इस हफ्ते एण्डटीवी पर!

New Update
चौंका देने वाले ट्विस्ट इस हफ्ते एण्डटीवी पर!

आने वाले सप्ताह में एण्डटीवी अपने शोज ‘बाल शिव’, ‘घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की’, ‘और भई क्या चल रहा है?’, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ और ‘भाबीजी घर पर हैं’ में ढेरों चैंकाने वाले ट्विस्ट्स लेकर आयेगा।

एण्डटीवी के ‘बाल शिव’ की देवी पार्वती (शिव्या पठानिया) ने कहा, “देवी पार्वती बाल शिव को शिव और सती की कहानी सुना रही है, जोकि सती के स्वयंवर के बारे में है। सती के पिता दक्ष (तेज सप्रू) उसके लिये स्वयंवर का आयोजन करते हैं ताकि शिव और सती एक नहीं हो सकें। स्वयंवर के दौरान, सती अपने मन में शिव का ध्यान करती है और जयमाल को हवा में फेंक देती है, जो सीधे जाकर शिव के गले में गिरता है और इस तरह उनका विवाह हो जाता है। इस बीच, बाल शिव को महासती अनुसुइया (मौली गांगुली) के व्रत की याद आ जाती है और कहानी सुनने के बीच में ही वे उन्हें भोजन कराने के लिये वापस चले जाते हैं।”

publive-image

एण्डटीवी के ‘घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की’ में संध्या गुप्ता (इशिता गुप्ता) ने कहा, “संध्या विक्रांत के साथ अपनी शादी तोड़ने में कामयाब हो जाती है, जिससे ढेरों कंफ्यूजन, हंगामा और अनापेक्षित ट्विस्ट आयेंगे। अपने प्लान को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद, संध्या एक होटल में शराब पीती है और वरूण को काॅल करके उसके लिये अपने प्यार और उसे वापस पाने की अपनी साजिश के बारे में बताती है। उसकी बात सुनकर वरूण परेशान हो जाता है और गलतफहमियों को दूर करने के लिए गेंदा से संपर्क करता है। इस बीच घटनायें अनापेक्षित मोड़ लेती हैं, मनीष (विशाल नायक) जो खुद शराब के नशे में है, संध्या को दिलासा देने के बहाने में उस पर जबर्दस्ती गिरने की कोशिश करता है। और उसी समय गेंदा होटल में कदम रखती है। आगे क्या होगा? क्या गेंदा संध्या को बचा पायेगी या किसी गलतफहमी का शिकार हो जायेंगी?”

publive-image

एण्डटीवी के ‘और भई क्या चल रहा है?’ की सकीना मिर्ज़ा (अकांशा शर्मा) ने कहा “अपने ससुराल वालों के बिना शर्त वाले प्यार और फिक्र के लिये आभार जताने के लिये शांति (फरहाना फातेमा) और सकीना बाउजी और अम्मी जान की विश लिस्ट पूरी करने की सोचती हैं। शांति को पता चलता है कि बाउजी अपनी पत्नी की 25वीं पुण्यतिथि को शानदार तरीके से मनाना चाहते हैं, जबकि सकीना को पता है कि अम्मी जान भव्यता से जन्मदिन मनाना चाहती हैं। दोनों परिवार इन इवेंट्स की योजना बनाने लगते हैं। बिट्टू (अन्नू अवस्थी) और पप्पू (संदीप यादव) अपने अपमान का बदला लेने के लिये इन परिवारों को एक-दूसरे के खिलाफ भड़काने की कोषिष करते हैं। क्या बिट्टू की योजना सफल होगी और शांति और सकीना के बीच झगड़ा होगा?”

publive-image

एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन’ से दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) ने कहा, “अपनी पत्नी को इम्प्रेस करने के लिये हप्पू गब्बर की तारीफ करने लगता है, जिससे उसके दिवंगत पिता खोडी को ईष्र्या होती है, और वे गब्बर पर अपनी हत्या का आरोप लगाते हैं! हप्पू की तारीफ बेइज्जती में बदल जाती है, जिससे राजेश (कामना पाठक) और बिमलेश (सपना सिकरवार) नाराज होती हैं और परिवार में बंटवारा हो जाता है। हप्पू अपने दिवंगत पिता का निर्दोष होना कैसे साबित करेगा या वह खोडी के आरोपों का शिकार बनेगा, जिससे परिवार में बड़ा झगड़ा होगा?”

publive-image

एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं’ से मनमोहन तिवारी (रोहिताश्व गौड़) ने कहा, “तिवारी को पता चलता है कि उसकी पत्नी अंगूरी (शुभांगी अत्रे) की जान को खतरा है। वह बाबा खरे खोटेश्वर से सलाह लेता है, जो उसे अपनी पत्नी की जान बचाने के लिये दान करने के लिये कहते हैं। विभूति (आसिफ शेख) यह बातचीत सुन लेता है और चाचा के साथ मिलकर भिखारी बनने का प्लान बनाता है, ताकि तिवारी से 10 लाख रूपये ऐंठ सके। इधर अनीता भाबी (नेहा पेंडसे) कमिश्नर की मदद से कानपुर को भिखारी मुक्त शहर बनाने के लिये एक अभियान शुरू कर देती हैं, क्योंकि एक भिखारी ने उन्हें परेशान किया था। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या विभूति को तिवारी से रूपये ऐंठने में सफलता मिलेगी या उसे शहर से बाहर फेंक दिया जाएगा?”

publive-image

देखिये ‘बाल शिव’ रात 8ः00 बजे, ‘घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की’ रात 9ः00 बजे, ‘और भई क्या चल रहा है?’ रात 9ः30 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं’ रात 10ः30 बजे सिर्फ एण्डटीवी पर!

Advertisment
Latest Stories