/mayapuri/media/post_banners/f916555031add5f2b40ce30b737145534dbcd2e847985da5f2b4d9b21eba40f5.jpg)
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के स्लाइस-ऑफ-लाइफ ड्रामा 'जगन्नाथ और पूर्वी की दोस्ती अनोखी' ने दर्शकों के बीच उत्साह जगा किया है। शो का वर्तमान ट्रैक एक बुजुर्ग व्यक्ति जगन्नाथ मिश्रा और जोशीली लड़की पूर्वी के बीच एक अनोखी और मासूम दोस्ती को दर्शाता है। इस ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि जगन्नाथ अपनी बेटी की तरह पूर्वी की देखभाल करते हैं। यह जानने के बाद कि कैसे पूर्वी को बाबू ने शादी के लिए धोखा दिया है, जगन्नाथ पूर्वी को खुश रखने के लिए हर संभव कोशिश में जुट जाते हैं। वो पूर्वी से गुजारिश करते हैं कि अपने अतीत को भुलाकर एक उज्जवल भविष्य की ओर देखे। लेकिन घटनाओं के एक अप्रत्याशित मोड़ में, जगन्नाथ सदमे में आ जाते हैं क्योंकि उनकी बेटी दीपा अज्ञात कारणों से घर वापस आ जाती है। जानी-मानी टेलीविजन अभिनेत्री चित्रा बनर्जी दीपा की भूमिका निभाएंगी।
/mayapuri/media/post_attachments/26fc3c96a74e44e2ef8ffd2e6cb0105915f696592e2e7efb5a8e2c49ac722333.jpg)
दीपा, जगन्नाथ की इकलौती बेटी हैं, और उनके पिता के साथ उनका बड़ा सुंदर रिश्ता था, लेकिन दीपा ने जब भागकर शादी करने का फैसला किया था, तब से उनका रिश्ता खराब हो गया। अब, दीपा एक अकेली मां हैं, जो खुद को अपने मां-बाप को चोट पहुंचाने के लिए दोषी मानती हैं और वो उनसे सुलह की कोशिश करते-करते हार गई है। हालांकि पूर्वी के लिए जगन्नाथ का प्यार देखकर क्या दीपा के मन में असुरक्षा की भावना आ जाएगी? अब ऐसे में अपनी सगी बेटी के इतने साल बाद मिश्रा परिवार में वापस आने पर जगन्नाथ की क्या प्रतिक्रिया होगी?
/mayapuri/media/post_attachments/d01d2a9c113130b965b6795a13ea9b94e2eed2f8aa3474bb5d5cc8a418ea3a0c.jpg)
अपने किरदार के बारे में बताते हुए चित्रा बनर्जी ने कहा, 'दीपा एक जिद्दी किरदार है और एक सिंगल मदर के रूप में अपनी बेटी की परवरिश करती है। उसने अपने मां-बाप की इच्छा के खिलाफ जाकर अपनी पसंद के लड़के से शादी की थी और अब खुद को दोषी मानती है, क्योंकि इससे उसके माता-पिता के साथ उसके रिश्तों पर असर पड़ा है। मेरे किरदार में कई परतें होंगी, जो शो के आगे बढ़ने के साथ खुलेंगी। मैं जगन्नाथ और पूर्वी की दोस्ती अनोखी जैसे शो का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। दीपा के किरदार को जिस तरह से लिखा गया, इससे प्रेरित होकर मैंने इस रोल के लिए हां की।'
वो आगे कहती हैं, 'मैं राजेंद्र जी और सुष्मिता जी जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर करके वाकई बहुत खुश हूं। मुझे बतौर एक्टर ये दोनों ही बहुत पसंद हैं। उन्हें देखकर ही मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। इससे मुझे अभिनय की बारीकियों को समझने में मदद मिली है। मैं उनसे जितना हो सकता है, उतना सीखने की कोशिश करती हूं। मैं भी अपने किरदार दीपा से दर्शकों को प्रभावित करना चाहती हूं। मुझे उम्मीद है कि दर्शक दीपा को उतना ही पसंद करेंगे, जितना यह मुझे पहली बार कहानी सुनते समय पसंद आया था।'
/mayapuri/media/post_attachments/59ca1d5128147570f791d8accbc18ce5007f6b47e37cd01653f87b10d73fbe28.jpg)
देखिए जगन्नाथ और पूर्वी की दोस्ती अनोखी, हर सोमवार से शुक्रवार रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)