/mayapuri/media/post_banners/5a1973457c91c2c5a957efbe00cc21e639e542a58208bdf8a41452f03a0ef518.jpg)
बॉलीवुड टाउन अक्सर चर्चा का विषय बना रहता है। यहां पर सेलेब्स अपनी फिल्मों से ज्यादा पार्टीस और कंट्रोवर्सी को लेकर सुर्खियों में रहते है। वहीं पिछले साल यानी जुलाई 2021 में टी-सीरीज के जाने-मानें निदेशक और प्रबंधक भूषण कुमार पर रेप केस दायर किया गया था (Bhushan Kumar rape case)। इस मामले पर अब एक नई अपडेट सामने आई है।
/mayapuri/media/post_attachments/d2650110138b5fc8b88c2166881df9151e907e162c233357e55e8ecebb5f3e8f.jpg)
आपको बता दें कि, इस मामले पर कोर्ट ने मुंबई पुलिस को जमकर फटकार लगाई है। जिसकी वजह ये बताई जा रही है कि, मुंबई पुलिस अपनी ओर से इस केस को रफा-दफा करने की कोशिश में थी लेकिन, अब कोर्ट ने मुंबई पुलिस के क्लोजर रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। साथ ही कोर्ट ने क्लोजर रिपोर्ट को खारिज करते हुए ये भी कहा है कि, मुंबई पुलिस ने इस मामले पर पूरी तरह से कानूनी पक्षों की अनदेखी की है।
/mayapuri/media/post_attachments/eeb3141ea1fa4b1c0b458f0616499ad7c7b0fe7889b262c72a135184e5c44f58.jpg)
वहीं ‘बी समरी’ रिपोर्ट तब दायर की जाती है, जब पुलिस किसी मामले को गलत मानती है या जब कोई सबूत नहीं मिलता है। ‘बी समरी’ नोटिस मिलने के बाद शिकायतकर्ता महिला ने अदालत के समक्ष एक हलफनामा दायर कर कहा था कि वो एक एक्ट्रेस है और उसने भूषण कुमार के खिलाफ किसी गलतफहमी के कारण आरोप लगाए थे और वो अब उन्हें वापस ले रही है। जिस पर कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाई है और कहा है कि, शिकायतकर्ता महिला ने बी समरी रिपोर्ट का समर्थन करके कानूनी प्रावधानों का दुरुपयोग किया है जो कि जरूरतमंद लोगों के लिए हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/6732f5bb55ba0fc7a1f2b15f34ac7bb623d2313f8287e0db848ccdcdc8206da7.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)