सीएम केजरीवाल ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर दिया बड़ा बयान By Muskan Manchanda 25 Mar 2022 in गपशप New Update Follow Us शेयर फिल्म द कश्मीर फाइल्स को रिलीज हुए लगभग तीन हफ्ते चुके है और ये फिल्म दर्शकों का दिल छूने में कामयाब हुई है। यह फिल्म सत्य घटना पर आधारित है और इसे देखने के बाद हर कोई काफी इमोशनल नजर आया है। वहीं इस फिल्म को लेकर हर कोई अपना बयान दे रहा है, साथ ही इस फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री भी कर दिया गया है। इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के फिल्म को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। आपको बता दें कि, दिल्ली विधानसभा में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री करने की मांग पर सीएम केजरीवाल ने कहा- ' फिल्म को टैक्स फ्री क्यों करवा रहे हो? अरे इसे यूट्यूब पर डाल दो फ्री ही फ्री हो जाएगी, इतना ही तुमको शौक है तो विवेक अग्निहोत्री को बोलो वो फिल्म को यूट्यूब पर डाल देगें, सारी पिक्चर फ्री है, सारे लोग देखेंगे, टैक्स फ्री करने की क्या जरूरत है। इसी के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल के इस बयान से विधानसभा में एक अलग माहौल बनता नजर आया है। वही अब तक इस फिल्म को हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, गोवा, त्रिपुरा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लोग लगातार अब भी देखने पहुंच रहे है। साथ ही अब तक ये फिल्म 200 करोड़ से उपर का बिजनेस कर चुकी है। #the kashmir files #CM Kejriwal हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article