स्वर्ण स्वर भारत के मंच पर कंटेस्टेंट दिवाकर का गाना सुनकर बोले सुरेश वाडकर, ‘‘आपने ये गाना मुझसे बेहतर गाया‘‘

New Update
स्वर्ण स्वर भारत के मंच पर कंटेस्टेंट दिवाकर का गाना सुनकर बोले सुरेश वाडकर, ‘‘आपने ये गाना मुझसे बेहतर गाया‘‘

ज़ी टीवी ने हाल ही में अपनी तरह के पहले भक्ति-गायन रियलिटी शो ‘स्वर्ण स्वर भारत‘ के  प्रीमियर के साथ सभी को चौंका दिया है। यह शो माननीय प्रधानमंत्री की अभिनव पहल ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव - भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ‘ के उपलक्ष्य में एक खास पहल है, जो हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का उत्सव मनाता है। असल में दर्शक भी इस शो का खूब लुत्फ उठा रहे हैं, जो उन्हें दोहों और भावपूर्ण भक्ति संगीत के माध्यम से सुनाई जाने वाली जानी-पहचानी सी कथाओं के जरिए उनकी जड़ों से जोड़ता है।

publive-image

जहां सभी कंटेस्टेंट्स ने अपनी असाधारण और दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस से जजों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है, वहीं इस वीकेंड नई दिल्ली के दिवाकर शर्मा सुरेश वाडकर के सामने उन्हीं का गाया गीत ‘राम तेरी गंगा मैली‘ प्रस्तुत करके सभी का दिल चुरा लेंगे। इस रियलिटी शो के जज सुरेश वाडकर दिवाकर की परफॉर्मेंस से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने इस कंटेस्टेंट की तुलना खुद से कर दी। लेकिन इतना ही नहीं! होस्ट रवि किशन ने सुरेश वाडकर से गुजारिश की कि वो अपना सदाबहार गीत ‘राम तेरी गंगा मैली हो गई‘ गाकर सुनाएं, जिसके बाद स्वर्ण स्वर भारत का सेट सुरेश वाडकर के स्वरों से गूंज उठा।

दिवाकर शर्मा की परफॉर्मेंस से प्रभावित होकर सुरेश वाडकर ने कहा, ‘‘मैंने आपके बचपन से ही आपकी आवाज पर ध्यान दिया और उसे सुना है, और आज आपने ये गाना मुझसे बेहतर गाया है। मेरा मानना है कि आप अपने अंदर से संगीत का रियाज़ करते हैं। जब आप गाते हैं, तो संगीत के प्रति आपका समर्पण सामने आता है। आप इसी तरह संगीत का अभ्यास करते रहिए और फिर आपकी मंजिल धीरे-धीरे आपके पास आ जाएगी।‘‘

publive-image

जहां दिवाकर की परफॉर्मेंस दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगी, वहीं आप भी थोड़ा इंतजार कीजिए और इस शो के बाकी टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स की खूबसूरत परफॉर्मेंस देखने के लिए तैयार हो जाइए।

हमारी समृद्ध भारतीय संस्कृति की बेहतरीन ऑडियो-विजुअल प्रस्तुति के साथ-साथ सभी टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स की करिश्माई परफॉर्मेंस का मजा लेने के लिए देखिए स्वर्ण स्वर भारत, इस शनिवार रात 8 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर।

Latest Stories