गणतंत्र दिवस के दिन लोगों के सामने दलेर मेहंदी ने देश का पहला मेटावर्स वर्चुअल कॉन्सर्ट पेश किया। खास बात तो ये थी कि कॉन्सर्ट के शुरुआती घंटों में ही तकरीबन 1.5 लाख लोग एक साथ सर्वर पर लॉग इन करने के लिए उतारू थे। चूंकि सर्वर्स इतने बड़े रिस्पांस के लिए तैयार नहीं थे, ऐसे में सर्वर डाउन होना लाजमी था।
इस सारे रिस्पांस का क्रेडिट दलेर मेहंदी को जाता है। उनके चार्म ने न केवल लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया है बल्कि परिणाम स्वरूप कॉन्सर्ट में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग भी लिया है। भारतीय पॉप आइकन दलेर मेहंदी ने इस कॉन्सर्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं लोगों ने उनके प्रदर्शन की काफी सराहना भी की। बता दें कि सर्वर के ठीक हो जाने के बाद दुनिया भर से करीब 2 करोड़ लोगों ने इस कॉन्सर्ट में न केवल भाग लिया बल्कि एक बेहतर अनुभव भी हासिल किया।
गैमिट्रोनिक्स के सीईओ रजत ओझा ने न केवल लोगों की रिस्पांस पर न केवल अपनी खुशी जाहिर की है बल्कि उन्होंने कहा है कि 'मैं धन्यवाद करता हूं कि हमारे आइडिया को आप सभी ने प्यार तो दिया है साथ ही हमारी कंपनी गैमिट्रोनिक्स के प्रोडक्ट पार्टीनाइट (Partynite) को एक नया रूप दिया है।'
वैसे तो देश में कई संगीत से जुड़े कॉन्सर्ट हुए हैं। लेकिन ऐसा पहली बार हुआ जब इंडिया में दिलेर मेहंदी ने पहला मेटावर्स प्लेटफार्म लांच किया। इस गेम में लोग दोस्तों के साथ न केवल हैंगआउट करते नजर आए बल्कि वे कई अवतार जैसे आईलैंड, कैंपफायर, एंफीथियेटर, लाउंज, क्रूज शिप, छोटा भीम से ड्रैगनपुर आदि में भी दिखे। खासतौर पर हैदराबाद स्थित गेम स्टूडियो गैमिट्रोनिक्स ने दलेर मेहंदी की उनके वर्चुअल अवतार के लिए बनाई गई वीडियो से उनके कई व्यवहार और पैटर्न को कैपचर करने के लिए अत्याधुनिक एआई तकनीक का उपयोग किया है।
आपको पता होना चाहिए कि मेटावर्स 3डी की वर्चुअल दुनिया है। बता दें कि यह इंडिया का पहला मेटावर्स गेम है, जिसका नाम है पार्टीनाइट। हालांकि इसका फ्री अल्फा वर्जन पहले ही लॉन्च हो चुका है।