Advertisment

दंगल टीवी के शो "नथ ज़ेवर या जंजीर" के 200 एपिसोड्स पूरे, शानदार केक काटकर टीम ने मनाया जश्न

New Update
दंगल टीवी के शो "नथ ज़ेवर या जंजीर" के 200 एपिसोड्स पूरे, शानदार केक काटकर टीम ने मनाया जश्न

दंगल टीवी के चर्चित शो 'नथ ज़ेवर या जंजीर' ने डबल सेंचुरी बना ली है। जी हां, इस यूनिक स्टोरी वाले शो नथ के 200 एपिसोड्स पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर धारावाहिक के सेट पर शानदार केक काटकर पूरी स्टार कास्ट और टीम ने सफलता का जश्न मनाया। लोगों को यह सीरियल काफी पसन्द आ रहा है। देखते देखते ही इसके दो सौ एपिसोड पूरे हो गए। दंगल टीवी पर इसकी टीआरपी बहुत ही कमाल की आ रही है। हर एपिसोड में नया ट्विस्ट, नया टर्न आता है और इन रोचक मोड़ की वजह से यह सीरियल खूब धमाल मचा रहा है।

publive-image

चाहत पाण्डेय द्वारा निभाया जा रहा महुआ का किरदार दर्शकों के दिलों पे छा गया है। चाहत पाण्डेय इस 200 एपिसोड के सफर से बेहद खुश और एक्साइटेड हैं। उन्होंने इस मौके पर अपने साथी कलाकारों के साथ जमकर डांस किया। महुआ ने बताया कि नथ हम सब के लिए बहुत ही स्पेशल शो है। मैं दंगल टीवी और पूरी टीम को बधाई और थैंक्यू कहना चाहूंगी कि मुझे महुआ का रोल प्ले करने का मौका मिला। इतनी जल्दी इसके 200 एपिसोड कम्प्लीट हो गए, अभी तो हमने 100 एपिसोड का जश्न मनाया था। दर्शकों के बेपनाह प्यार की वजह से हमारे शो नथ के 200 एपीसोड्स पूरे हुए हैं, सभी दर्शकों का दिल से शुक्रिया। खुशी है कि शो में कई नए किरदार आए हैं। आर्यन के रूप में अविनाश मिश्रा और आर्यन के पिता के रूप में शाहबाज खान जैसे दिग्गज अभिनेता की एंट्री हुई है।

publive-image

अविनाश मिश्रा ने बताया कि मैं बेहद खुश हूं और लक्की महसूस कर रहा हूँ कि जब 200 एपिसोड पूरे हो गए हैं, तब मैं इस शो का हिस्सा हूँ। हालांकि मेरी एंट्री बहुत बाद में हुई है चाहत ,वैभवी, प्रतिमा कनन जी इस शो में शुरू से हैं उन सबको इस कामयाबी का ज्यादा क्रेडिट जाता है। इस धारावाहिक के डायरेक्टर श्रवण जी शो को बहुत ही स्मूथली लेकर जा रहे हैं। हर सीन को वह लार्जर दैन लाइफ बना देते हैं। मैं भाग्यशाली हूँ कि मुझे शाहबाज खान जैसे सीनियर और ग्रेट एक्टर के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। आर्यन के पिता का रोल कर रहे शाहबाज खान ने बताया कि दंगल टीवी के तमाम दर्शकों का शुक्रिया कि नथ ज़ेवर या जंजीर को 200 एपिसोड तक पहुंचाया। चाहत पाण्डेय तो मेहनत की मूर्ति हैं, जिस तरह वह अपने सीन पर एनर्जी के साथ मेहनत करती हैं वो बेमिसाल है। दंगल टीवी के लिए मैं पहली बार काम कर रहा हूँ, मगर कमाल का अनुभव रहा है। उत्तर भारत की सभ्यता संस्कृति को यह चैनल अपने शोज़ के माध्यम से बखूबी पेश करता आ रहा है।

publive-image

अम्माँ जी (दादी) के रोल में प्रतिमा कनन को दंगल टीवी के दर्शक खूब लाइक कर रहे हैं। उनकी दमदार भूमिका और उनकी जानदार डायलॉग डिलीवरी दर्शकों के लिए मनोरजंन का तड़का होता है। प्रतिमा कनन ने शो के निर्देशक की तारीफ करते हुए कहा कि मैं डायरेक्टर श्रवण को शुक्रिया कहना चाहती हूं कि इन्होंने बड़ी मेहनत और शिद्दत के साथ काम किया है, हम कलाकारों से बेहतरीन परफॉर्मेंस निकलवाई है। निर्देशक श्रवण ने कहा कि शो की कामयाबी में किसी एक आदमी का योगदान नहीं है यह पूरी टीम की मेहनत का नतीजा है। राईटर से लेकर टेक्नीशियन तक, मंझे हुए कलाकारों से लेकर दर्शकों तक सब का योगदान है तभी हम इस माइलस्टोन तक पहुंचे हैं।

publive-image

बूंदी का रोल कर रही वैभवी कपूर ने बताया कि 200 एपिसोड के सफर को लेकर हम सब को बेहद खुशी है, इसी तरह हम 500 एपिसोड का केक काटेंगे। बूंदी फिलहाल जेल में है और वहां से निकलने के लिए कुछ न कुछ करेगी। उर्वशी परदेशी जो झेलम का किरदार कर रही हैं ,उन्होंने बताया कि सभी को नथ के 200 एपिसोड पूरे होने पर दिल से बधाई। मेरा किरदार काफी रियलिस्टिक है, वह आर्यन से बेइंतेहा प्यार करती है और जब उसका दिल टूटता है तो वह खुद भी एकदम बिखर जाती है। मेरा पिछला शो तारा फ्रॉम सतारा था जो डांस बेस्ड था और मैं खुद कत्थक डांसर हूँ। मैंने अपने पिता से डांस सीखा और इस इंडस्ट्री में आई हूं। शो में आर्यन की माँ का रोल रोमा नवानी कर रही हैं। वह ठकुराईन बनी हैं और 200 एपिसोड के पूरे होने पर एक्साइटेड हैं।

publive-image

publive-image

दंगल टीवी पर नथ ज़ेवर या जंजीर हर सोमवार से शनिवार रात 8 बजे देखा जा सकता है।

publive-image

Advertisment
Latest Stories