नए साल पर दीपा आनंद के न्यू ईयर एल्बम ने मचाई धुम!

New Update
नए साल पर दीपा आनंद के न्यू ईयर एल्बम ने मचाई धुम!

-माधुरी राय

गायिका दीपा आनंद स्टेज सिंगिंग की दुनिया मे एक जाना नाम है। नए साल पर वह हर साल की तरह कई शोज के कांट्रेक्ट में बंधी थी लेकिन इस साल जब कोरोना की तीसरी लहर आने के डर से और सरकारी प्रतिबंधों की वजह से प्रोग्राम नहीं हो पा रहे हैं, दीपा आनंद भी दूसरे सिंगरों की तरह घर में बैठी हैं। अपने इस खालीपन को देखकर वह न्यू ईयर को ध्यान में रखकर एक नया एल्बम ‘‘न्यू ईयर ब्लिस‘‘ बनाई हैं जो उनके ही यू ट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है।  एल्बम को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। एल्बम की वह गायिका - कम्पोजर हैं।

बतादें कि दीपा एक अलग अंदाज की गायिका हैं। कुछ साल पहले नए साल के अवसर पर ही उनका एक एल्बम आया था-  ‘‘आओ सितारों में ले चलूं‘‘। इस रीमिक्स एल्बम मे दीपा आनंद ने आशा भोसले के गाए हुए पार्टी गीतों को अपनी आवाज में गाया था। यह एक बहुत हिट एल्बम थी, जिसकी सीडी लाखों की संख्या में बिकी थी। इसकी रिलीज के बाद आशा जी ने दीपा को शुभकामनाएं दी थी और कहा था तुम एक दिन जरूर अपना नाम बनाओगी। टी-सीरीज ने उनका गाया सोलो एल्बम ‘‘साई कृपा‘‘ रिलीज किया था। वीनस, टिप्स, विंग्स के लिए एक दौर में वह उनके रीमिक्स एल्बमों में गाती रही हैं। कई संगीत कम्पनियों के लिए एल्बम देने वाली दीपा आनंद इन दिनों बेहद खुश हैं अपने नए एल्बम की तारीफ सुन-सुन कर। ‘‘खुशी तो होती ही है न!‘‘ वह अपनी प्रसन्नता जाहिर करती हैं।

publive-image

दीपा आनंद हिंदी  बंगाली तथा भोजपुरी फिल्मों के लिए भी गाने गाई हैं। ‘‘फिल्म जब हिट होती है तभी सिंगर का महत्व बढ़ता है नहीं तो स्ट्रगल जारी रहता है।‘‘ वह कहती हैं। ‘‘मैंने हिंदी फिल्म ‘लीडर‘ ( अमिताभ बच्चन) के लिए तथा ललित (जतिन) के लिए एक फिल्म का गाना गाया था। मेरी शुरुवात अनूप जलोटा जी के साथ गाकर हुई थी फिर दद्दू ( रवीन्द्र जैन) के कम्पोजिशन में गाया था। मेरे पास तो काम हमेशा ही आता रहा है लेकिन बैडलक कि हिट से दूर रही हूं।‘‘ दीपा बड़ी साफगोई से बताती हैं। ‘‘झूठ बोलकर क्या फायदा! एक सिंगर या कलाकार अगर झूठ बोलता है तो आने वाली नई पीढ़ी के कलाकारों को गुमराह करेगा।‘‘

‘‘नए साल के शोज न हो पाने से सिंगर लड़के- लड़कियां और म्यूजिशियन बहुत  नुकसान में हैं ऐसा कहा जा रहा है,  आप क्या सोचती हो?‘‘

सही बात है। नुकसान तो मेरा भी है। मैंने एक साल- जब मेरा एल्बम ‘सितारों में ले चलूं‘ आया  था, उस साल की 31ेज की नाइट को मैंने 5 जगह परफाॅर्म किया था। उसके बाद मेरे दो शोज पहले हफ्ते में कोलकाता में हुए थे। मैंने मुम्बई और कोलकाता के शोज बहुत किए हैं। देश के दूसरे शहरों में जाकर भी परफाॅर्म करती थी। अब तो कोरोना ने हम सबको घर में बैठा दिया है। नुकसान जो होगा सो होगा, लोग सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें तो गाना बजाना तो होता रहेगा। मायापुरी के सभी पाठकों को मेरी शुभ कामना!‘‘

publive-image

Latest Stories