दीपा नारायण ,दिलीप सेन ,अरुण बख्शी पहुंचे कैंसर की दवा HK CAN Powder की लॉन्चिंग पर

author-image
By Mayapuri Desk
दीपा नारायण ,दिलीप सेन ,अरुण बख्शी पहुंचे कैंसर की दवा HK CAN Powder की लॉन्चिंग पर
New Update

डॉ.कादरी के H K Herbals से लांच हुआ HK CAN Powder, कैंसर से राहत में कारगर साबित।

मुंबई 23 मई। आयुर्वेद के माध्यम से हर रोग का इलाज करने वाले डॉ.कादरी की मेडिकल कंपनी H K Herbals ने अपना एक नया प्रोडक्ट लांच किया है, जिसका नाम है HK CAN Powder. यह प्रोडक्ट कैंसर के लिए कारगर साबित हो रही है. कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज करने में लोग बेहद ही मुसीबतो का सामना करते है, ऐसे में डॉ कादरी ने अपनी कंपनी से कैंसर से राहत में किफायती और गरीबो के लिए मुक्त सेवा करने के इरादे से इस प्रोडक्ट को लांच किया है। डॉ कादरी ने इस नुक्शा से कई पीड़ति का इलाज कर चुके है जो काफी मात्रा में लोगो को राहत मिली है।

21 मई को मुंबई के अँधेरी में मीडिया की मौजूदगी और कई जानी माने फ़िल्मी कलाकारों की मौजूदगी में इस प्रोडक्ट को लॉच किया है. डॉ. कादरी ने मीडिया से बात करते हुए बताया की कैसे कई सालो से वे इस दवा से कैंसर के मरीजों को राहत पंहुचाया जा रहा है. हिंदुस्तान के कई गरीबो को इस से राहत मिली है और कई गरीबो को फ्री में दवा भी दिया गया है साथ ही उन्होंने ने बताया की कैसे मरीज इस दवा के सेवन से अपने आप को बेहतर और स्वस्थ महसूस कर रहे है।  

HK CAN Powder के लॉन्चिंग के मौके पर मशहूर फिल्म संगीतकार दिलीप सेन,मशहूर एक्टर अरून बक्शी,निर्देशक लाल बाबू पंडित गायिका दीपा नारायण ,डॉ आइशा कादरी ,डॉ मोहम्मद हुसैन कादरी ,प्रिंस सिद्दीक़ ,मनीषा यादव ,लक्समी सिंह ,सुसील श्रीवास्तव ,इक़बाल राजा। डॉ फलक खान ,डॉ हसम खान ,बेग साहब ,दिलशाद एस खान ,एक्ट्रेस अपूर्वा बिट और संजय भूषण पटियाला मौजूद थे। सभी फ़िल्मी कलाकारों ने डॉ. कादरी द्वारा चलाये जा रहे इस मुहिम की प्रशंसा और तारीफ के साथ शुभकामनाएं दी। 

#Deepa Narayan #Arun Bakshi #cancer drug #Dilip Sen
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe