
बॉलीवुड ऐक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 14-15 नवंबर को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। अपनी शदी में दोनों ही दूल्हा-दुल्हन के लिबास में बेहद जच रहे थे। दोनों ने ही शादी के बेहद खास मौके पर मशहूर डिजाइनर सब्यसाची के डिजाइन किए हुए आउटफिट पहने हुए थे।
/mayapuri/media/post_attachments/2917bf7bfb6967438eeae53e6cdd68513f88723a1d58129670e111764f40c4c8.jpeg)
सब्यसाची द्वारा डिजाइन किए गए दूल्हा-दुल्हन के लिबास में दोनों ही बेहद रॉयल लग रहे थे। आपको बता दें, कि दीपिका पादुकोण शादी से पहले ही कई मौकों पर ये बता चुकी हैं, कि वो जब भी शादी करेंगी तो सब्यसाची ब्राइड ही बनना पसंद करेंगी।
/mayapuri/media/post_attachments/603021d7fcc98e141aba81877229ad88518c47de909385b8ae16dd54d4d91670.png)
अपनी शादी में दीपिका ने सिर से पांव तक सब्यसाची के डिजाइन किए हुए कपड़े और ज्वैलरी पहनी थी। शादी की रस्मों से पहले प्रीवेडिंग रस्मों में भी दीपिका सब्यसाची के डिजाइन किए ऑरेंज कलर के आउटफिट में दिखी थीं।
/mayapuri/media/post_attachments/f4b0f70d260b65f68e8128c41cec9d7dff6f9a61510eef9ba35b3b76d2585150.png)
दीपिका वैसे भी अक्सर इवेंट्स, अवॉर्ड फंक्शंस और प्रमोशन के दौरान ब्यसाची के डिजाइन किए हुए आउटफिट्स में ही नज़र आती हैं। यहां तक कि शादी में सिर्फ दीपिका ही नहीं, बल्कि रणवीर सिंह ने भी सब्यसाची के आउटफिट पहने हुए थे।
/mayapuri/media/post_attachments/fa7c92c55e259c2dd5fab410e63e00553108f87e75cf94d50d11af050fe4c736.jpg)
सब्यसाची के बारें में बात करें तो इससे पहले भी कई ऐक्ट्रेसेस और सेलिब्रिटीज़ भी अपनी शादी में सब्यसाची के डिजाइन किए हुए कपड़े पहन चुके हैं। साल 2017 में बॉलीवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी हुई थी। दोनों के ब्राइडल लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।
/mayapuri/media/post_attachments/1bcec28a73dc463031cf13e299c1e323a7b46266b10f75398899c1f181a5a26c.png)
अनुष्का शर्मा ने भी अपनी शादी के लिए सब्यसाची के आउटफिट पहने थे। अपनी शादी की सभी रस्मों में अनुष्का ने सब्यसाची के डिजाइन किए हुए कपड़े ही पहने थे। सगाई से लेकर, संगीत, रिसेप्शन की पार्टी तक सबके लिए सब्यासाची ने ही कपड़े डिजाइन किए थे।
/mayapuri/media/post_attachments/030632e5286ca1d7fcc592bd88c8b754a4f4cca7182a295a74eae86a29184747.jpg)
सगाई में अनुष्का ने मैरून रंग की वेलवेट साड़ी पहनी थी। शादी के दौरान अनुष्का पेस्टल पिंक कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, अनुष्का का मेहंदी सेरेमनी में सब्यासाची लुक कुछ ऐसा था।
/mayapuri/media/post_attachments/c261fc2e1edcafe605b080e2a9c03da822e34f1f27251d0ba33efb902f2a510f.jpg)
बिपासा बसु ने करन सिंह ग्रोवर के साथ शादी रचाई थी। वह परफेक्ट बंगाली दुल्हन के लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थी। बिपाशा की शादी और रिसेप्शन दोनों के लिए डिजाइनर सब्यासाची ही थे।
/mayapuri/media/post_attachments/4f585b0c456ede1653dc2de4f5e646d2469351b271426c5c9b13c73adf6ce7e5.jpg)
शादी किसी भी रिवाज से हो रही हो, कोंकणी, सिंधी या फिर बंगाली, सब्यासाची की डिजाइन्स में परंपरा के साथ आधुनिकता का जो मिश्रण मिलता है, वह उन्हें बाकी सबसे अलग कर देता है। साथ सब्यसाची के वेडिंग आउटफिट्स दूल्हा-दुल्हन को रॉयल लुक देने में कोई कसर नहीं छोड़ते।
/mayapuri/media/post_attachments/551c7728228cce07b3f2bd4243e03639a37fd9f30a6c99de31c77ea164635f2d.jpg)
वहीं, ऐक्ट्रेस विद्या बालन सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ शादी के बंधन में बंधी तो उनकी भी पसंद सब्यासाची ही रहे। विद्या बालन ने सब्यसाची की सुर्ख रेड कलर की साड़ी थी।
/mayapuri/media/post_attachments/825661d6f1bb60c6ba12e91dd539e6b8b5b4afee251c5ba8ca4de021eb6601c2.jpg)
सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने जब कुनाल खेमू के साथ शादी की तो उन्होंने भी अपनी वेडिंग ड्रेस के लिए सब्यसाची को ही चुना। सोहा अली खान शादी में पिंक लहंगे में बेहद रॉयल ब्राइड लग रही थी। सब्यसाची के डिजाइन किए हुए आउटफिट में कोई भी दुल्हन सुंदर न लगे ऐसा तो हो ही नहीं सकता।
/mayapuri/media/post_attachments/e91965870f0e16a8f7a6a691092db7beb63c1320cf40db85860b0fffa3b21de3.jpg)
ऐक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान के साथ कोर्ट मैरिज की। शादी में सागरिका ने फ्लोरल ब्लाउज के साथ लाल रंग की साड़ी पहनी थी। अपनी रिसेप्शन पार्टी के लिए सागरिका ने डस्टेड गोल्डन लहंगा चुना था।
/mayapuri/media/post_attachments/8a2aaef9a1f3cbc2fab0fc27a1e56288e20fc20a97c538508ef4b90941f1839b.jpg)
एक दूसरे के साथ लंबे अरसे तक रिलेशनशिप में रहने वाले के बाद यह कपल पिछले साल 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधा था। सागरिका राजघराने से ताल्लुक रखती हैं और लाल रंग की साड़ी में वह किसी महारानी से कम नहीं लग रही थीं।
/mayapuri/media/post_attachments/68b149836068aca003536fb818d3d342d6b6339d524f1a3ff64ad724c579bd36.jpg)
इसके अलावा साउथ सेंसेशन समंथा प्रभु ने भी अपनी शादी के लिए इस डिजाइनर को ही चुना। ये बात सबको पता है कि सब्यासाची से अच्छा ब्राइडल लुक कोई और नहीं दे सकता है। गोल्डन सिल्का साड़ी और लाल रंग के एम्ब्रॉयडरी वाले ब्लाउज के साथ वह बहुत ही प्यारी ब्राइड लग रही थीं।
/mayapuri/media/post_attachments/a05575fe2c2b15b8be9116d477bf422b2d26437dd8d8f84c636452ee9ea63e96.jpg)
आयशा फिल्म में सोनम कपूर के साथ नजर आने वाली ऐक्ट्रेस अमृता पुरी आनंद कारज सेरेमनी में सुनहरे रंग के लहंगे में नजर आई थीं। उन्होंने भी अपने इस खास मौके के लिए सब्यसाची को ही चुना।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)