देखिये इस हफ्ते होली के अनोखे रंग एण्डटीवी के संग!

New Update
देखिये इस हफ्ते होली के अनोखे रंग एण्डटीवी के संग!

एण्डटीवी के शोज ’बाल शिव’, ‘और भई क्या चल रहा है?’, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ और ’भाबीजी घर पर हैं’ में रंगों का त्योहार होली बहुत ही धूम-धाम और उल्लास के साथ मनाया जायेगा। होली के हर रंग एण्डटीवी के संग देखकर दर्शकों को बहुत मजा आने वाला है।

publive-image

विदिशा श्रीवास्तव, जोकि एण्डटीवी के ’भाबीजी घर पर हैं’ में अनीता भाबी के रूप में एंट्री करने वाली हैं, ने बताया, “होली के अवसर पर, विभूति (आसिफ शेख) और तिवारी (रोहिताश्व गौड़) अपनी भाबियों अंगूरी (शुभागी अत्रे) और अनीता के साथ होली खेलने का सपना देखते हैं। अम्मा अंगूरी को सलाह देती है कि यदि वह बच्चा चाहती है, तो उसे छिछोरों वाली होली खेलनी चाहिये। अंगूरी इसके लिये विभूति की मदद लेती है, लेकिन विभूति को इसकी असली वजह पता नहीं है। दूसरी ओर, अनीता और तिवारी छिछोरो वाली होली खेलने के खिलाफ एक कैम्पेन चलाते हैं। अनीता विभूति को बताती है कि वह लखीमपुर जा रही है और यह सुनकर विभूति अंगूरी के साथ जबरदस्त वाली होली खेलने की सोचकर उत्साहित है। उनका अगला निशाना कौन होगा और अंगूरी के साथ छिछोरों वाली होली खेलने की अंगूरी की इच्छा पर विभूति की क्या प्रतिक्रिया होगी?”

publive-image

एण्डटीवी के ’बाल शिव’ में देवी पार्वती का किरदार निभा रहीं शिव्या पठानिया ने कहा, “पार्वती महादेव से नाराज है और इसलिये सबकुछ छोड़कर अंतध्र्यान होने के लिये अमरनाथ गुफा पहुंचती है। जब बाल शिव को पता चलता है कि पार्वती नाराज है, तो वह उससे महादेव को ढूंढने में मदद करने का वादा करते हैं। नंदी उन दोनों को एकसाथ देखकर खुश है और उन्हें होली मनाने के लिये काशी आमंत्रित करता है। पार्वती को विश्वास है कि होली के बाद बाल शिव की याददाश्त् वापस लौट आयेगी, लेकिन उनकी किस्मत में कुछ और ही लिखा है। और अधिक जानने के लिये आपको थोड़ा इंतजार करना होगा!”

publive-image

पवन सिंह, जोकि एण्डटीवी के ’और भई क्या चल रहा है?’ में मिर्जा का किरदार निभा रहे हैं, ने कहा, “अध्यक्ष और संचालक होने के नाते मिश्रा (अंबरीश बाॅबी) और मिर्जा (पवन सिंह) को होली की तैयारियों की योजना बनाने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। हालांकि, मिर्जा इस बात से नाराज हो जाता है कि मिश्रा ने होली के पोस्टर पर मिर्जा की एक छोटी तस्वीर प्रिंट करवाई है। उन दोनों के बीच का विवाद इतना बढ़ जाता है कि दोनों अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे देते हैं और इस तरह होली मनाने की सबकी योजनाओं पर पानी फिरता नजर आता है। इससे परेशान होकर, उनकी बीबियां सकीना (अकांक्षा शर्मा) और शांति (फरहाना फातेमा) लट्ठ मार होली के जरिये उन्हें सबक सिखाने का फैसला करती हैं, जिससे वे डर जाते हैं। लेकिन इसके बावजूद वे दोनों अपनी जिद पर अड़े हैं और होली का जश्न मनाने से इनकार कर देते हैं, जबकि हर कोई फागुन के गीतों का आनंद उठा रहा है। इसलिये, उन्हें होली के रंग में सराबोर करने के लिये भांग का लड्डू खिला दिया जाता है। क्या इससे उनके बीच की अनबन खत्म हो जायेगी और वे होली का त्योहार मनायेंगे या फिर एक और नया हंगामा मच जायेगा?”

publive-image

योगेश त्रिपाठी, जोकि ’हप्पू की उलटन पलटन’ में हप्पू सिंह का किरदार अदा कर रहे हैं, ने कहा, “राजेश (कामना पाठक) और बिमलेश (सपना सिकरवार)के पिता गब्बर (साहेबदास मानिकपुरी) को होली मनाने के लिये आमंत्रित किया जाता है। हालांकि, वह हप्पू और बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) को चेतावनी देते हैं कि होली का त्योहार बिना भांग के सभ्य तरीके से मनाया जाना चाहिये। पर, वे कमलेश (संजय चैधरी) को भांग लाने के लिये कहते हैं। ऋतिक (आर्यन प्रजापति) ने अपनी दोस्त प्रीति और उसके पिता को होली मनाने के लिये आमंत्रित किया है। जब सभी लोग होली खेल रहे होते हैं, तो हप्पू तीन गिलास भांग तैयार करता है, जिसे गलती से कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) और गब्बर पी लेते हैं। भांग के नशे में गब्बर प्रीति के पिता का कुर्ता फाड़ देता है और यह देखकर सब हैरान रह जाते हैं! भांग के नशे में चूर गब्बर और कटोरी अम्मा बाइक पर बैठकर भाग जाते हैं और इससे हर कोई परेशान हो जाता है। कटोरी अम्मा और गब्बर कहां हैं और अब उनका पता कैसे चल पायेगा?”

‘बाल शिव’, ‘और भई क्या चल रहा है?’ ‘हप्पू की उलटन पलटन’ और ’भाबीजी घर पर हैं’ में देखिये ’होली स्पेशल’ कहानियां, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8ः00 बजे से रात 10ः30 बजे तक, सिर्फ एण्डटीवी पर!

Latest Stories