बाहुबली और RRR के निर्देशक राजामौली से मिली धर्मवीर की टीम

New Update
बाहुबली और RRR के निर्देशक राजामौली से मिली धर्मवीर की टीम

बाहुबली भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों में से एक है। बाहुबली ने सिर्फ साउथ में ही नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा की परिभाषा भी बदल दी। यह सब निर्देशक एस.राजामोइली की वजह से है जिन्होंने इस शानदार सपने को देखा और इसे साकार किया। फिल्म बाहुबली और R.R.R के दो पार्ट इस वक्त देश ही नहीं विदेशों में भी धूम मचा रहे हैं।

publive-image

इस फिल्म की सफलता में अगर किसी शेर का हिस्सा है तो वो हैं राजामौली! धर्मवीर के निर्देशक प्रवीण तारडे, निर्माता मंगेश देसाई और ज़ी स्टूडियोज के व्यवसाय प्रमुख मंगेश कुलकर्णी ने राजमौली का दौरा किया। इस बार उन्होंने राजामौली को फिल्म का टीजर दिखाया। इस टीजर को देखकर वह काफी प्रभावित हुए थे।

publive-image

राजामौली के साथ हुई इस मुलाकात से डायरेक्टर प्रवीण तारडे काफी खुश हैं. इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने हमेशा राजामौली सर को अपना आदर्श माना है। मैं हमेशा मराठी फिल्म के साथ-साथ उस भव्यता के बारे में कुछ करना चाहता था जिसके साथ उन्होंने दक्षिणी फिल्मों को दुनिया के सामने लाया। मैं हमेशा से उनसे धर्मवीर के लिए मिलना चाहता था। उन्होंने हमारे साथ बहुत विनम्रता से संवाद किया। उन्होंने हमारे साथ कुछ अनुभव और कहानियां साझा कीं। उनकी यात्रा ने हमें हमारे मराठी सिनेमा को विश्व सिनेमा बनाने के लिए एक नई ऊर्जा और प्रेरणा दी।'

publive-image

यात्रा पर टिप्पणी करते हुए निर्माता मंगेश देसाई ने कहा, 'जब मैंने बाहुबली फिल्म देखी, तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे बाहुबली के निर्माता से मिलने का मौका मिलेगा। जब मैंने उनसे बात की, तो उत्पीड़न अपने आप कम हो गया। मैंने इस यात्रा में देखा कि राजामौली सर एक बहुत ही सरल व्यक्तित्व हैं, उनके चेहरे या आचरण पर कोई कट्टरता नहीं है।'

publive-image

जी स्टूडियोज के बिजनेस हेड मंगेश कुलकर्णी ने कहा, “फिल्म का विजन क्या होना चाहिए? कहानी का विजन क्या होना चाहिए? इन सवालों का जवाब है सर राजामौली सर। मैं फ़ैन हूं। उन्होंने दिखाया है कि कैसे एक क्षेत्रीय भाषा में एक फिल्म एक वैश्विक फिल्म हो सकती है, न कि केवल उन भाषाओं में। फिल्म का प्यार, माध्यम का दबदबा, इस मुलाकात से जाहिर होता है। (उन्होंने फिल्म का टीजर दिखाते हुए कहा) हालांकि मुझे भाषा समझ में नहीं आती है, मुझे फिल्म का लुक पसंद है। कलाकारों की एक्टिंग, बैकग्राउंड म्यूजिक सब बहुत अच्छा है। वे जो सराहना देते हैं वह हमारे लिए बहुत मूल्यवान है।”

ज़ी स्टूडियोज द्वारा साहिल मोशन आर्ट्स द्वारा निर्मित, मंगेश देसाई और प्रवीण तारडे द्वारा लिखित और निर्देशित। फिल्म 13 मई को पूरे महाराष्ट्र में रिलीज होगी।

Latest Stories